उपायुक्त लोहरदगा दिलीप कुमार टोप्पो द्वारा जिला के वैसे किशोर-किशोरियां, जो अपने 15 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके हों, वैसे किशारों से कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु प्रतिरोधक टीका आवश्यक रूप से लेने की अपील की है। उपायुक्त ने कहा है कि कोरोना महामारी एक बार फिर नये रूप में लौट आया है। वर्तमान में हमारे पास सिर्फ वैक्सीन ही इससे बचाव का तरीका है। जिले में अब तक हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाईन वर्कर, 18-44 वर्ष, 45-59 वर्ष व 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा चुका है। जिले में अब तक तीन लाख से अधिक किशोर, युवा, प्रौढ़ व वृद्धजनों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है जिसके लिए हमारा स्वास्थ्य विभाग बधाई के पात्र हैं। वर्तमान में सरकार ने किशोर वर्ग को भी कोविड का प्रतिरोधक टीका लगाये जाने का निर्णय लिया है। 03 जनवरी 2022 से लोहरदगा जिला में भी यह टीकाकरण कार्यक्रम प्रखण्डों के विभिन्न विद्यालयों व स्वास्थ्य केंद्रों पर संचालित किया जा रहा है। हमारी भावी पीढ़ी को सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण का यह पड़ाव अतिमहत्वपूर्ण है।अतः वैसे किशोर-किशारियां, जिनकी उम्र 15 वर्ष या इससे अधिक है, वे अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क कर या नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जा कर अपना रजिस्ट्रेशन करायें और सरकार के द्वारा उपलब्ध कराये गये इस मौके का लाभ उठाते हुए कोविड का प्रतिरोधक टीका लें।उपायुक्त द्वारा प्रीकॉशन डोज के लिए भी योग्य हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाईन वर्कर और 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोगों से भी अपना प्रीकॉशन डोज लेने की अपील की है।
लोहरदगा। शहर के नवाड़ीपाड़ा महादेव टोली रोड स्थित लोहरदगा नर्सिंग होम में बुधवार को बेटी बचाओ अभियान के तहत नर्सिंग होम में बच्ची के पैदा होने पर प्रबंधन की ओर से प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। मिली जानकारी के अनुसार शहर के जुरिया निवासी सीलम उरांव की पत्नी का पहला बच्चा बेटी हुई।लोहरदगा नर्सिंग होम की डॉक्टर दीपिका तिर्की ने बेटी होने के खुशी में उनके परिवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत डिस्चार्ज होने के समय सहयोग राशि देते हुए बुके देकर स्वागत किया। डॉक्टर दीपिका तिर्की के द्वारा कहा गया कि भारत जैसे देश में बेटी के जन्म के पहले या जन्म लेने के बाद बेटी को मार दिया जाता है अक्सर लोगों में देखा गया है कि बेटी जन्म पर परिवार वाले नाखुश रहते हैं। इसी अवधारणा को दूर करने के उद्देश्य से अस्पताल प्रबंधन ने मुहिम शुरू किया है और बेटियो को बढ़ावा देने का कार्य करेगी। कहा कि उनके अस्पताल में बेटी होने पर मरीजो को इसी तरह सम्मान किया जाएगा और प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा। वही डॉ राजेश कुमार के द्वारा कहा गया कि बेटा भाग्य से और बेटी सौभाग्य से होती है। इसलिए बेटा और बेटी में फर्क करने की बजाय उसे बराबरी का सम्मान दे। उन्होंने कहा कि हमारे अस्पताल में गरीबो के लिए उचित इलाज की व्यवस्था है। कम खर्च में भी हम मरीजो को अच्छा इलाज करने का वायदा करते हैं। मरीजो को ध्यान में रखते हुए अस्पताल में हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध हैं। मौके पर डॉ राजेश कुमार भगत, कमल कांत मौर्य, वंदना कुमारी, शशि कुमारी, फरहीन नाज, अनुपमा खलखो, ममता उराँव, अर्चना कुमारी, रजनी उराँव उपस्थित थे ।
कामडारा-गुमला के सिविल सर्जन राजू कच्छप का फरमान जिला के चिकित्सक नहीं मानते हैं।ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की पोल खुल गई है।सिविल सर्जन गुमला ने अपने पत्रांक 118 दिनाँक 10 जनवरी 2022 के आलोक में आदेश जारी किया है की सीएचसी कामडारा के प्रभारी चिकित्सक डॉ० तारिक अनवर कोविड -19 पॉजिटीव एंव डॉ० पूजा सिन्हा चिकित्सा पदाधिकारी सीएचसी कामडारा अपने शादी के लिये अवकाश में चले जाने के फलस्वरूप कोविड – 19 जैसे वैश्विक महामारी में चिकित्सा स्वास्थ्य सुढृढ़ हेतू डॉ० पी० एम० बाड़ा चिकित्सा पदाधिकारी सीएचसी कामडारा वर्तमान में प्रतिनियुक्त सदर अस्पताल गुमला अपने कार्य के अतिरिक्त सप्ताह में दो दिन सीएचसी कामडारा में चिकित्सीय कार्य संपादित करना सुनिश्चित करेंगे और यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इसके बावजूद चिकित्सक नहीं पहुँचे और कोविड -19 पॉजिटीव चिकित्सक बुधवार शाम तक सीएचसी कामडारा में मरीजों को देखते रहे।
लोहरदगा- सदर प्रखंड जोरी पंचायत अंतर्गत ग्राम कुटमू जेलखाना की आसरिता उरांव माता रजनी उरांव पिता रामेसर उरांव की पुत्री राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुटमू लोहरदगा से लोहरदगा जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना के लिये वर्ग छठा क्लास में नामांकन के लिए परीक्षा पास की लेकिन शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश चौधरी द्वारा विद्यालय त्याग प्रमाण पत्र पर काउंटर हसताक्षर नहीं करने के कारण छात्रा का अभी तक नामांकन नहीं हो पाया।गार्जियन से पता चला कि इसकी शिकायत उपायुक्त लोहरदगा को दिया तो उन्होंने तुरंत शिक्षा पदाधिकारी लोहरदगा को जन्म तिथि में सुधार करके छात्रा का नामांकन करने का निर्देश दिया गया उसके बावजूद भी शिक्षा पदाधिकारी द्वारा इस आवेदन पर कोई सुधार का गति नजर नहीं आया। उसके बाद छात्रा की माता शिक्षा पदाधिकारी के ऑफिस में गई और बच्चे को नामांकन की बात कहीं तो उन्होंने कहा कि आपकी बच्ची के चलते मेरा नौकरी खतरे में नहीं डालूंगा और आप आदिवासी महिला समझने को तैयार नहीं है जबकि मैं डॉ रामेश्वर उरांव लोहरदगा विधानसभा के विधायक, मंत्री को और उपायुक्त महोदय लोहरदगा को समझा दिया और तुम आदिवासी के आदिवासी ही रहोगी समझ में नहीं आता अगर दोबारा मेरे ऑफिस में आई तो बच्ची को और आपके ऊपर ऐसा केस करूंगा की दुबारा शिक्षक ग्रहण करने के बारे में सोच भी नहीं सकती हैं। इसकी जानकारी होने पर झारखंड पार्टी जिला अध्यक्ष पवन तिग्गा ने उक्त परिवार से मिला और उनकी समस्याएं सुनी। कहा कि उपायुक्त के आदेश के बावजूद डीएसई ने उनकी नहीं सुनी है। डीएसई की मनमानी बढ़ गई है और एक आदिवासी महिला से ऐसा दुर्व्यवहार किया जो कि शिक्षा पदाधिकारी को शोभा नहीं देता है। कहा कि ऐसे भ्रष्ट शिक्षा पदाधिकारी पर कानूनी करवाई किया जाए ताकि इस तरह से दुस्साहस और किसी गार्जियन के साथ ना हो। मौके पर राजेंद्र लोहरा, मनोज उरांव, सुनीता उरांव, यशोदा देवी, लक्ष्मण मुंडा, अर्जुन उरांव आदि मौजूद थे।
सिमडेगा- जिले के सभी प्रखंडो मे एनीमिया एवं कुपोषण निवारण के लिए समर अभियान का कार्यक्रम 30 दिसंबर से लगातार चलाया जा रहा है जिसमें जन्म से 6 माह के बच्चों, छः माह से 5 वर्ष के बच्चे, 5 वर्ष से 9 माह के बच्चे, 10 वर्ष से 19 वर्ष के किशोरीयो, 19 वर्ष से 24 वर्ष के युवती, सभी धात्री महिलाएं एवं गर्भवती महिलाओं का जांच घर-घर जाकर आंगनवाड़ी सेविका, स्वास्थ्य सहिया एवं जेएसएलपीएस के सखी दीदीयो के द्वारा किया जा रहा है साथ ही कुपोषित मिले बच्चों को कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती की जा रही है।
अनुमंडल पदाधिकारी ने समर अभियान की समीक्षा बैठक की। जिले में कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए समर अभियान की शुरूआत की गई है। अभियान का उद्देश्य एनीमिया से पीड़ित महिलाओं और कुपोषित बच्चों की पहचान करना और इस समस्या से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए सभी विभागों के साथ समन्वयय स्थापित करते हुए कार्य किया जा रहा है।
समर अभियान का कार्यक्रम 1000 दिनों के लक्ष्य के साथ लॉन्च किया गया है तथा कुपोषण और एनीमिया से निपटने में हुई प्रगति को ट्रैक करने के लिए सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवम्ं सभी महिला सुपरवाईजर को निदेश दिया की 25 जनवरी से पूर्व सभी घरों का सर्व शत् प्रतिशत पूर्ण किया जाए साथ ही VHSND सत्र के दौरान मिले कुपोषित बच्चों को कुपोषण उपचार केंद् मे भेजना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी महिला सुपरवाईजर को बैठक के क्रम मे कहा की चिंहित हो चुके कुपोषित बच्चों की सूची उपलब्ध कराएं
उन्होंने JSLPS के सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक को निदेश देते हुए कहा कि किसी भी परिस्तिथि मे सर्वे हो चुके घरों एवम्ं संबंधित डाटा को समर एप्प पर 25 जनवरी तक एंट्री करना सुनिश्चित करेंगे।
समीक्षा के क्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक JSLPS, सभी महिला सुपरवाईजर, जिला योजना समन्वयक, योजना सहायक, सभी बिपीएम JSLPS व अन्य उपस्थित थें।
सिमडेगा-पलामू नावाबाजार के पूर्व थाना प्रभारी लालजी यादव के संदेहास्पद मौत के विरोध में झारखंड के मुख्यमंत्री के पुतला दहन किया गया।पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विरोध करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने झारखंड सरकार हाय हाय मुख्यमंत्री इस्तीफा दो लालजी यादव को न्याय दो जैसे नारे लगा रहे थे।मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने कहा कि झारखंड सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई है दरोगा रूपा तिर्की को अभी तक न्याय मिला नहीं है और एक युवा दरोगा की संदेहास्पद मौत हो गई सरकार इसकी एसआईटी गठित कर जांच कराएं एवं दोषियों को दंडित करें।वही ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष महेश साहू ने कहा झारखंड सरकार में भ्रष्टाचार एवं अफसरशाही हावी है इसी के वजह से एक होनहार युवा मौत को गले लगा लिया सरकार इसकी जांच कराकर दोषियों को सजा दे एवं परिजनों को मुआवजा दे।
मौके पर श्रद्धानंद बेसरा सतीश पांडे ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री घनश्याम केसरी एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष बसंत मांझी नगर अध्यक्ष दिलीप कुमार साहू नगर अध्यक्ष सतनारायण प्रसाद मनोज प्रसाद मीडिया प्रभारी विनय कुमार अशोक रजक तपेश्वर बड़ाईक रामकिशुन केसरी रवि वर्मा नवीन सिंह उपेंद्र श्रीवास्तव आलोक कुमार जिला कार्यालय प्रभारी श्री लाल साहू महिला मोर्चा अध्यक्ष सावित्री देवी दीपिका कुमारी पिंकी प्रसाद फुल सुंदरी देवी कंचन निशा इंदु देवी नंदनी दास गणेश यादव अनूप प्रसाद अनुरोध त्यागी उपस्थित थे।
सिमडेगा/बांसजोर: सिमडेगा के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति का हाथ टूट गया। पहली घटना बांसजोर ओपी क्षेत्र अंतर्गत सड़क दुर्घटना में कोयडेगा कोम्बाकेरा निवासी 58 वर्षीय मासीदास बागे नामक व्यक्ति की मोटरसाइकिल दुर्घटना में गिरने के बाद घटनास्थल पर ही मौत हो गई।घटना के संबंध में बताया गया कि घर से काम से जा रहा था।इसी दौरान सड़क पर गिरने से उसकी मौत हो गयी इधर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया। जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दी गई। वहीं दूसरी सिमडेगा तामड़ा मुख्य मार्ग पालामाड़ा नदी के समीप की है। जहां पर दोपहर में सरलौंगा निवासी 19 वर्षीय जयंत लोहरा नामक युवक अनियंत्रित होकर नदी के बीच की पुलिया को जोरदार टक्कर मारते हुए पुलिया के ऊपर गिरा जिसके बाद उसका हाथ एवं पैर में गंभीर चोट आई।एंबुलेंस को मौके पर पास से गुजर रहे लोगों ने सूचना दी। लेकिन एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने के कारण पास के ही व्यक्ति के निजी वाहन के माध्यम से उसे इलाज हेतु सदर अस्पताल सिमडेगा भेजा गया। बताया गया कि वह युवक मोबाइल चलाने में व्यस्त था इसी दौरान अपना मोटरसाइकिल से नियंत्रण होते हुए गिरा जिसके कारण घटना घटी।
बानो : हटिया राउरकेला रेल खण्ड के बानो स्टेशन पर रेलवे पुलिस बानो द्वारा बुधवार को गाड़ी संख्या 08150 पैसेंजर राउलकेला -हटिया के आगमन के समय में बानोस्टेशन पर उपस्थित बल अधिकारियों और जवानों द्वारा पोस्ट प्रभारी बिजय कुमार पांडे के नेतृत्व में यात्री सुरक्षा अभियान चलाया गया ।जिसमें यात्रियों को सचेत किया गया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए कोई भी यात्री बिना मास्क के सफर ना करें ।वहीं किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा दिया हुआ कोई खाद पदार्थ ग्रहण न करें ।रेल यात्रा के दौरान गाड़ी के पावदान और गेट पर खड़े होकर या बैठकर यात्रा ना करें जो कि रेलवे एक्ट की धारा 156 के तहत अपराध है एवं किसी भी प्रकार की रेल यात्रा के दरमियान दरमियान परेशानी होने पर 139 पर कॉल करें ।जिसका टोल फ्री नंबर है मौके पर रेलवे के कई अधिकारी उपस्थित थे।
कुरडेग:-सिमडेगा उपायुक्त सुशांत गौरव ने बुधवार को कुरडेग प्रखण्ड का भ्रमण किया। जहां उन्होंने गांव के रिक्त भूमि मे सिंचाई की सुविधा बहाल करते हुए सालो भर बहने वाले नहरों से वर्षो तक स्थानीय किसान कृषि कार्य को कर सकें, इस दिशा में गिरांग डैम, खिण्डा डैम एवं सोनाजोर नाला का निरीक्षण किया।सोनाजोर नाला का निरीक्षण के दौरान खेतों के मेढ़ो से होते हुए कृषि कार्य हेतु भुमि की उपलब्धता एवं मिट्टी की उर्वरक क्षमता का आकलन करते हुए लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता को अविलम्ब नहर के ईद-गिर्द रैयती एवं गैर मजरूआ भुमि का मैपिंग करते हुए सिंचाई हेतु पानी के ठहराव हेतु नहर में स्टोरेज पोईन्ट के निर्माण से संबंधित निर्माण कार्य का प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया। मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि सालो भर सोनाजोर नाला में पानी बहता है, नहर से खेत तक सिंचाई सुविधा मिलने से हम अपने किसानी कार्य को सालो भर अच्छे से कर सकेंगे।
उपायुक्त ने नहर के ईद-गिर्द अधिक से अधिक हेक्टेयर की भूमि को सिंचा जा सके, इस पर समीक्षा की। उन्होने कहा कि पानी के स्टोरेज कैपेसिटी को बढ़ाना होगा ताकि दूर तक किसान खेती करे सके। पाईप लाईन एवं लिफ्ट एरिगेशन के माध्यम से किसानों के खेत पर सिंचाई हेतु सुविधा बहाल की दिशा में निर्माण एवं अधिष्ठापन से संबंधित कार्यो का प्रस्ताव प्रतिवेदन तैयार करते हुए समर्पित करने का निर्देश दिया। खेतों के भ्रमण में उपजाई गए फसलो का भी जायजा लिया। ततपश्चात उपायुक्त खिण्डा डैम पहुंचे जहाँ उन्होने डैम में टुटे चेकडैम एवं उपस्थित खिण्डा बस्ती के ग्रामीणों से सिंचाई सुविधा की उपयोगिता एवं आवश्यक जानकारी ली एवं लघु सिचाई के कार्यपालक अभियंता को खिण्डा डैम में पानी संचयन हेतु निर्माण कार्य का प्राक्कलन प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया वही उन्होने सिंचाई सुविधा बहाल को लेकर किये जाने वाले निर्माण कार्य एवं आवश्यक सुविधा बहाल से संबंधित कार्यों का ग्राम सभा से पारित कर लेने की बात कही। इसमें ग्रामीणों की सहभागिता एवं बिना विवाद के विकास के कार्य हो, इसे सुनिश्चित करें। जिसके बाद उन्होंने गिरांग डैम के निरीक्षण के क्रम में सिंचाई बहाल की दिशा में किये गए कार्यों का मुआयना किया मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि नहर के कुछ दूर के बाद पानी जाने के नहर में स्लोप का निर्माण सही से नहीं होने के कारण पानी आगे नहीं जा पा रहा है।
उपायुक्त ने लघु सिचांई के अभियंता को त्रुटियों का निराकरण करते हुए सिंचाई सुविधा अनुरूप नहर के स्लोप का निर्माण कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया वहीं पानी बहाल हेतु बहाल उपकरणों की जांच करते हुए दुरूस्त करने का निर्देश दिया। डैम से नहर एवं नहर के अन्तिम छोर तक किसानों के खेत तक सिंचाई हेतु पानी मिले, ताकि वे सालो भर कृषि कार्य करें। डैम भ्रमण के क्रम में कृषि योग्य भूमि काफी संख्या में रिक्त पाया गया। वहीं कई जगहों पर सोलर लिफ्ट एरिगेशन की बहाल सुविधा के बावजूद भी खेत खाली पाया गया। उन्होने डैम निरीक्षण के क्रम में उपस्थित ग्रामीणों को जागरूक किया कहा कि सरकार के द्वारा आपके कृषि कार्य हेतु एक बार पुरी तरह ग्रामीणों का सहयोग करते हुए आपके खेत तक पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, ताकि आप आगे इसी प्रकार सालो भर अपने दम पर कृषि के कार्य को करें, आर्थिक रूप से उन्नत बनें, आपकी भूमि आपका धन है, खेत में जितने अधिक मेहनत करेंगे, उतने धन का अर्जन आपको होगा, इससे न केवल आप बल्कि आपके आस-पास के लोग भी समृद्ध बनेंगे, कृषि के क्षेत्र में आप समाज के रोल मॉडल के रूप में बनें। बहाल सुविधा आपका है, इसका संरक्षण करें। गांव भ्रमण के क्रम में अवधेश खड़िया जो दोनो पैरों से दिव्यांग है, घुटने के बल घर के समीप खड़े दिखाई दियें, उपायुक्त ने गाड़ी से उतर अवधेश से मुलाकात की। आवश्यक जानकारी ली वहीं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुरडेग को व्हीलचेयर या ट्राई साईकल तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ हीं पेंशन से संबंधित समस्या का भी निराकरण करने की बात कही।
वही उपायुक्त ने करडेग भ्रमण के क्रम में एसएस प्लस टु उच्च विद्यालय में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को लगाये जा रहें टीकाकरण कैम्प का निरीक्षण किया। टीका ले रहे युवक, युवतियों से मुलाकात की।एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बच्चों को टीका के महत्व एवं उज्जवल भविष्य की अवधारणाओं से बच्चों को अवगत कराया, उन्होंने कहा कहा जो आपको दिग्भ्रमित करने की कोशिश करते है, उनसे दूर रहें, एक अच्छा नागरिक बनें, गांव-समाज के विकास में सहयोग करें।मौके पर थाना प्रभारी को विधि-व्यवस्था संधारण की दिशा में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें। इस दौरान कार्यपालक अभियंता लघु सिचांई, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बोलबा, सहायक अभियंता व अन्य उपस्थित थें।
ठेठईटांगर- प्रखण्ड के मेरोमडेगा पंचायत अंतर्गत मेरोमडेगा राजस्व में बुधवार को कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए झारखण्ड जंगल बचाओ जनआंदोलन संगठन के तत्वावधान में बैठक हुई। जहा मुख्य रूप से अनूप लकड़ा एवं खुशीराम कुमार को आमंत्रित किया गया।मौके पर उन्होंने मास्क वितरण करते हुए वैक्सीन लेने के लिए लोगो को अपील की।वही ।इस अवसर पर अनूप लकड़ा ने वनाधिकार कानून 2006 के तहत जानकारी दी उन्होंने कहा कि जंगल हमारी जीविका के साथ साथ हमारी संस्कृति भी है।इसे बचाना हमारा प्रथम कर्तब्य बनता है।जंगल की सुरक्षा कर पर्यावरण की संतुलन बनाये रखना है। चूंकि जंगलों के रहने से कई प्राकृतिक आपदा से बचा जा सकता है। मौके पर खुशीराम कुमार ने कहा कि हमारा क्षेत्र पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र है यहाँ पेसा कानून लागू है,पेसा कानून 1996 के तहत ग्राम सभा को जो अधिकार दिया है। उसके अलावे सीएनटी एक्ट, वनाधिकार कानून 2006,पंचायती राज कानून 2005 में भी ग्राम सभा को अधिकार दिया गया है। उसे भी हमें समझने और जानने की जरूरत है।चूंकि हम कानून की जानकारी नहीं रखते हैं इसलिए हमारे लोग ठगे जाते हैं और शोषित एवं अधिकारों से भी वंचित होते हैं।मौके पर बलराम मांझी, अमृत केरकेट्टा,प्रदीप टोप्पो, अनिता कुल्लू, धीरज तुरी, सुसराय सोरेंग, हेमी कुल्लु, सुषमा देवी,मनसाय कुल्लू, येशु जीवन कुल्लु,सोहानी केरकेट्टा, सुषमा केरकेट्टा,विनीता केरकेट्टा,ओमिका सोरेंग,मिनी देवी, सीता देवी,नीलिमा केरकेट्टा बहलेंन केरकेटा, सुचिता कुल्लु, अलेकसिया लुगुन, एलिजाबेथ बिलुंग, शोभा सोरेंग,सरन केरकेट्टा,बुधो देवी,दयामनी कुल्लु, रोयान कुल्लु,बसंती देवी,आसरो देवी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।