कोलेबिरा कॉलेज टोली के समीप एक युवती को मोटरसाइकिल सवार ने मारा धक्का प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलेज टोली कोलेबिरा के समीप एक युवक्ति ग्राम सभा का मीटिंग से वापस पैदल अपनी घर जा रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल में तीन युवक सेम टोप्पो 18 वर्ष, सुबोध बुढ़ 16 वर्ष, और एतमोन कंडुलना 18 वर्ष सवार हो कर तीव्र गति से अपने गंतव्य सेतासोया जा रहे थे। मोटरसाइकिल का नम्बर JH-01-AK-6384 है। तभी सेम टोप्पो मोटरसाइकिल से अपना नियंत्रण खोते हुए एक युवक्ति को पीछे से धक्का मार दिया और दुर्घटनाग्रस्त हो गए। सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा में चल रहा है।
विगत दिनांक 28-11-2021 को केंद्रीय नेतृत्व द्वारा छः सदस्यों का सिमडेगा जिला समिति का गठन किया गया था l तथा जिला समिति के पुनरगठन एवं उनके अधीनस्थ कमिटी का गठन / पुर्नगठन करने की जिम्मेवारी दी गयी थी परन्तु जिलाध्यक्ष किशोर डांग के मनमाने रवैये एवं उनके द्वारा जिला के कार्यकर्ताओं मे गुटबाजी को प्रयास देने के कारण जिला मे संगठन अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है l केंद्र द्वारा मनोनीत जिला समिति के छः मे से पांच पदाधिकारीयों द्वारा जिला के सभी प्रखंडो का गठन जिला अध्यक्ष को सुचना के उपरांत ही किया गया था परन्तु जिला अध्यक्ष द्वारा एक -एक कर नवगठित प्रखंडो को भंग कर कार्यकर्ताओं को अपमानित करते हुए पुनरगठन किया जा रहा है l साथ ही विगत दिनों समाचार माध्यमो से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अध्यक्ष केंद्र द्वारा प्रदत्त अपनी शक्तियों को पार कर कार्यकर्ताओं का निष्कासन भी कर रहे हैँ, उनका साथ कुछ केंद्रीय समिति सदस्य भी दे रहे हैँ l अत उन्होंने माननीय केंद्रीय अध्यक्ष महोदय से अनुरोध किया है कि बर्तमान जिला समिति को यथा शीघ्र भंग करते हुए, नयी जिला कमिटी के गठन का मार्ग प्रशस्त करने तथा पूर्व जिला समिति के द्वारा कुछ अयोग्य व्यक्तियों का नाम केंद्रीय सदस्य के लिये नामित किया गया था, जिसकी पूनसमीक्षा करते हुए अयोग्य लोगो को हटा कर सक्षम लोगो को मनोनीत करने की अनुसंशा केंद्र द्वारा गठित जिला समिति के बहुमत की तरफ से की गयी है।मौके पर सफीक खान जिला सचिव सिमडेगा अनिल कंडुलना, दीप्तिमान तिर्की,ऑस्कर डाँग,अनिल तिर्की उपस्थित हुए।
कोलेबिरा… कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलेबिरा बानो मुख्य पथ स्थित ओम भोजनालय के समीप दो मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर चार युवक घायल।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलीप टेटे, उदित सोरेन व एडवीन कुल्लू रसिया अंबाटोली से कोलेबिरा की ओर आ रहे थे वहीं दूसरी ओर से शाहपुर घाघटोली निवासी मुकेश कुलू रथ यात्रा देखकर अपना घर जा रहा था जैसे ही ओम भोजनालय के समीप पहुंचा दोनों मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर हो गई जिससे उक्त चारों युवक घायल हो गए स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया
बानो: जिला बाल संरक्षण इकाई के संरक्षण पदाधिकारी गैर संस्थागत अमित मिंज ने शनिवार को बानो स्थित सरकारी मध्य विद्यालय के बच्चों को बाल संरक्षण संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अठारह साल से कम उम्र वालों को बच्चों की श्रेणी में रखा जाता है। बच्चें राष्ट्र एवं समाज के निर्माता होते हैं, इसलिए सरकार एवं प्रशासन बच्चों को देखभाल एवं सुरक्षा मुहैया कराते हैं। बच्चों से संबंधित किसी प्रकार कि समस्या के निवारण के लिए चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098 जारी किया है। यह टोल फ्री नंबर 24X7 कार्य करता है। मौके पर उपस्थित जिला बाल संरक्षण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता अंकित कुमार ने भी बच्चों को जानकारी उपलब्ध कराते हुए कहा कि संस्था द्वारा असहाय, जोखिम एवं जरूरतमंद बच्चों को स्पॉन्सरशिप का लाभ दिया जाता है। स्पॉन्सरशिप एक तरह का आर्थिक लाभ है, इसमें बच्चों को प्रत्येक माह 2000 रुपए उनके खाते में डाले जाते हैं। ध्यातव्य है कि यह रुपए बच्चों को इसलिए दिए जाते हैं ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। सरकारी मध्य विद्यालय, बानो के प्रधानाध्यापक स्मिथ कुमार सोनी ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सही कार्य के लिए हमेशा निर्भीक एवं निडर होना चाहिए। बच्चों के देखभाल एवं संरक्षण के लिए ही जिला बाल संरक्षण इकाई बनी है। अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो इसकी जानकारी निर्भीक होकर चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 में देनी है। यह संस्थाएं आपके देखभाल एवं संरक्षण के लिए हमेशा तत्पर हैं।
ठेठईटांगर:- रेफरल अस्पताल ठेठईटांगर में शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रत्येक महीना के 9 तारीख को लगने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 67 गर्भवती माताओं का जांच महिला चिकित्सक डॉक्टर इंदिरा कुजुर के द्वारा किया गया।गर्भवती माताओं का वजन, हिमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर इत्यादि की जांच की गई।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार कैंप में पहुंचकर गर्भवती माताओं को दी जाने वाली मातृत्व सेवाओं के बारे में जैसे प्रोत्साहन राशि राशन के बारे में जानकारी ली।
मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर गोपीनाथ महली ने जानकारी देते हुए बताया प्रत्येक महीने के 9 तारीख को ज्यादा से ज्यादा गर्भवती माताऐ रेफरल अस्पताल पहुंचकर कैंप सेवाओं का लाभ उठाएं। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपीनाथ महली ,एएनएम नर्स बेबी कुमारी जीएनएम दीपिका मौजूद थी।
ठेठईटांगर:- थाना क्षेत्र के मातरामेटा नवाटोली निवासी शंकर साहू की पत्नी ने शुक्रवार देर रात अपने ही घर में साड़ी के सारे फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।घटना की सूचना शनिवार की सुबह पुलिस को दी गई जिसके बाद ठेठईटांगर थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया। घटना के संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि नवा टोली निवासी सुरेश साहू की पत्नी सरस्वती देवी पति से किसी बात को लेकर विवाद हुआ और इसी बीच पत्नी गुस्से में आकर देर रात अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है वही बताया गया कि मृतक महिला की दो छोटे-छोटे बच्चे हैं इधर पति ने कहा कि किसी प्रकार की कोई विवाद नहीं हुई थी। आत्महत्या क्यों की यह मुझे नहीं पता। आगे पुलिस हर पहलुओं पर छानबीन कर रही है।
ठेठईटांगर : प्रखंड क्षेत्र में लगातार जंगली हाथियों का आतंक जारी है जंगली हाथियों के बिछड़े झुंड से हाथियों के द्वारा घरों को नष्ट करने के साथ-साथ घर में रखे अनाजों को भी नष्ट कर रहे हैं जिससे कि लोग रात भर जगने को मजबूर हैं। बताया गया कि प्रखंड के केरया पंचायत में शुक्रवार शाम 6 बजे जंगली हाथी ने केरया धूमाटांड पतरा टोली में फुलमनी हसदा, जीदन हसदा और बिजया हसदा के घरों को क्षतिग्रस्त किया और घर में रखे आनंज को खाया घटना कि सुचना मिलते ही जिप सदस्य अजय एक्का एवं ठेठईटांगर प्रमुख विपिन पंकज मिंज ने पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे तथा पीड़ित परिवारों को प्रमुख के कर कमलों द्वारा 15- 15 किलो चावल तत्काल मदद के लिए दिया गया और जल्द से जल्द पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। मौके पर जीप सदस्य प्रतिनिधि अमृत चिराग तिर्की, उप मुखिया संजय समाद, पंचायत समिति मनोहर सुरीन, वार्ड लक्ष्मी देवी, वार्ड विकसल लुगुन एवं ग्रामीण मौजूद थे।
ठेठईटांगर: शनिवार को कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने शनिवार को ठेठईटांगर क्षेत्र के कर्रामुण्डा मरारोमा का भ्रमण करते हुए आम जनता से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। लोगों ने सर्व प्रथम सड़क निर्माण में किए गए कार्यों पर आवाज उठाते हुए कहा कि सड़क की गुणवत्ता सही नहीं है, कार्य जो किया गया है वो प्राक्कलन के अनुरूप नहीं हुआ।कार्य में तकनीकी गड़बड़ी साफ दिखाई देता है, चूंकि मरारोमा गंझूटोली में सिंचाई के लिए डैम का निर्माण किया गया है जो बर्षात में मिट्टी कटाव पानी बहाव से हो रहा है, साथ ही साथ सड़क का कटाव हो रहा है अगर समय रहते इसका निराकरण नहीं हुआ तो सड़क पूर्ण रूप से सड़क खत्म हो जाएगा। विधायक ने स्वयं इसका निरिक्षण किया इस क्रम में पाया कि जगह जगह कटाव तो हुआ है यहां तक कि पीसीसी का भी एक पुलिया के पास भी सड़क टूटने के कगार पर है। विधायक ने कहा कि जो समस्या है उसके लिए मैं जिला प्रशासन,और विभाग के संज्ञान में देते हुए इसे ठीक कराने का कार्य करूँगा। विधायक ने कहा कि जहां तक जलमीनार या पानी का दिक्कत है वहां पानी उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है।अभी आने वाला समय में जहां पीने का सुविधा नहीं है वहां बोरिंग करके जलमीनार का निर्माण किया जाएगा और उस से हर घर में नल जल दिया जाएगा।उस जल मीनार के माध्यम से पानी का उपयोग करेगा उनलोगों को कमेटी बनाकर उक्त जलमीनार का रंग रखाव करने का प्रावधान है।भ्रमण में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद समी आलम, जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष रावेल लकड़ा,प्रखण्ड प्रमुख विपिन पंकज मिंज,पश्चिम जिला परिषद सदस्य अजय एक्का, अमृत मिंज,बीस सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश डुंगडुंग, समिति सदस्य प्रिसीला डुंगडुंग, प्रखण्ड विधायक प्रतिनिधि सुशील बोदरा,, गैब्रिएल कुल्लू आदि संग में रहे।
केरसई-केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा का शनिवार को कुरडेग केरसई बनदुर्गा एवं बोलबा का दौरा कर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम जनों से मिल कर उनकी समस्याओं को सुना एवं केंद्र सरकार की योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया।केरसई में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा केरसई की जनता ने मुझे वोट देकर सांसद और मंत्री बनाया इस के लिए यहाँ की जनता का आभारी हूँ। केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री आवास हर घर नल जल योजना जैसे कई योजनाएं चला रहीं हैं जिसका लाभ ग्रामीण उठा रहे हैं।साथ ही केंद्रीय मंत्री ने प्रखंड के बीडीओ सीओ को एड्रेस करते हुए कहा कि आप यहाँ से प्रधानमंत्री आवास के लिए सूची भेजें, मैं केंद्र सरकार से पैसा दिलाऊंगा,साथ ही केंद्रीय मंत्री ने केरसई पावर सब स्टेशन का उद्घाटन किया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने ठाना है कि एक भी गाँव बिधुत विहीन नही रहेगी केंद्र सरकार ने राशि की स्वीकृति दे दी है जल्द ही बचे हुए गाँव मे विद्युतीकरण की जाएगी।मौके पर स्वागत भाषण करते हुए मंडल अध्यक्ष मानकीलाल ने कहा कि केरसई की धरती पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का स्वागत है साथ ही मंडल अध्यक्ष ने बिजली समस्याओं का जिक्र किया जिसका निराकरण करने की बात कही।प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि रवि गुप्ता ने केरसई की समस्याओं जैसे स्वास्थ्य डॉक्टरों की नियुक्ति हर घर नल योजना का लाभ प्रत्येक घर को मिले ऐसी व्यवस्था साफ पानी नहीं मिलने की समस्या सहित कई अन्य समस्याओं को रखा।मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रणव कुमार ने किया वही धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री बुलेश्वर प्रसाद ने किया।इससे पूर्व भाजपा के विकास कार्य से प्रभावित होगा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जाकिर खान ने केंद्रीय मंत्री के हाथों माला पहन कर भाजपा की सदस्यता ली।मौके पर जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक, पूर्व बिधायक विमला प्रधान ,सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, नप उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ,श्रद्धानंद बेसरा ,प्रमुख तरण भोय ,उपप्रमुख अनिता देवी ,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गौतम कुमार,महामंत्री दिपक पूरी ,बासेन मुखिया सत्या देवी ,ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष दिनेश कुमार ,एसटी मोर्चा मंडल अध्यक्ष रविंद्र बड़ाईक, किसान मोर्चा अध्यक्ष रामविलास राणा ,एससी मोर्चा अध्यक्ष देवनारायण देहरी ,उपाध्यक्ष कैलाश मेहर, दिलीप बड़ाईक, प्रभु प्रसाद, अरविंद यादव ,सुजान मुंडा, संदीप कुमार ,सुरेश प्रसाद ,दीपनारायण दास रामविलास बड़ाईक ,बसंत माझी, नवीन सिंह ,फनी भूषण शाह, चंदन कसेरा, अजय ,रोहित ,अवधेश प्रसाद सहित हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सिमडेगाः- पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवाकार्य शाखा के अंतर्गत जिले में फुटबॉल के तहत खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिला खेल पदाधिकारी सिमडेगा ने बताया कि जिले में सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता, 12 जुलाई से 26 जुलाई 2022 तक आयोजन किया जायेगा। 61वीं सुब्रतो कप इटंरनेशनल फुटबॉल (बालक वर्ग में 14 व 17 आयु वर्ग के एवं बालिका वर्ग में 17 आयु वर्ग के) प्रतियोगिता, 2022-23 का आयोजन कराया जायेगा। यह प्रतियोगिता बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में होगीं। इसका आयोजन प्रखण्ड स्तरीय पर 12 जुलाई से 16 जुलाई 2022 तक सभी प्रखण्डों में किया जाऐगा एवं जिला स्तरीय पर 22 जुलाई से 26 जुलाई तक अलबर्ट एक्का स्टेडियम, सिमडेगा में किया जाऐगा। संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रखण्ड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता, 2023 बालक 14 व 17 आयु वर्ग के एवं बालिका वर्ग में 17 आयु वर्ग का आयोजन सफलतापूर्वक ससमय सम्पन्न कराते हुए जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेुत विजयी टीम को निर्धारित तिथि तक टीम को जिला में भाग लेने हेतु भेजने को निर्देशित किया गया है।