नगर परिषद में टैक्स बकाया हो तो अभ्यर्थी नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

सिमडेगा:नगर परिषद में अगर टैक्स बकाया है तो अभ्यर्थी नप का चुनाव नहीं लड़ पाएगे। नगर परिषद के चुनाव में प्रत्याशी बनने के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 तक के सभी प्रकार के टैक्स का भुगतान अनिवार्य है। सभी बकाया कर का भुगतान करने के पश्चात ही इच्छुक प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने की अनुमति मिलेगी। बताया गया कि झारखंड नगर पालिका अधिनियम के तहत चुनावी वर्ष के पूर्ववर्ती वर्ष तक नगर परिषद के कर का भुगतान नही किया गया है तो संबंधित व्यक्ति चुनाव के लिए आयोग्य होगा। चुनाव में सभी प्रत्याशी को निर्धारित प्रारुप में स्व घोषणा प्रमाण पत्र देना होगा कि वर्ष 2021-22 तक कोई कर या शुल्क बकाया लंबित नहीं है। स्व घोषणा प्रमाण पत्र नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि एवं निर्धारित समय से पूर्व निर्वाची पदाधिकारी को प्राप्त हो जाना चाहिए।

सत्य साईं बाबा जन्मदिन के मौके पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

सिमडेगा:-सिमडेगा के कोचेडेगा में बुधवार को सत्य साईं बाबा के 97 जन्मदिन के मौके पर सामुदायिक भवन में भजन सत्संग एवं नारायण सेवा का आयोजन किया गया ।इस मौके पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सिमडेगा पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार उपस्थित रहे जहां पर सर्वप्रथम उनका स्वागत शाल ओढ़ाकर समिति के द्वारा की गई जिसके बाद सत्य साईं बाबा के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने कुल 17 यूनिट रक्तदान किया जिसमें कोंडरा पंचायत के मुखिया लंकेश्वर बड़ाईक भी शामिल हुए।

मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने कहा कि ऐसे रक्तदान शिविर का आयोजन करने से जिले में रक्त की कमी कभी नहीं होगी और इस रख से दूसरे की जिंदगी बचेगी ऐसे कार्य को आप और हमें बढ़-चढ़कर करनी चाहिए जिससे कि जिले में कभी भी रक्त संबंधित परेशानियां साथ ही उन्होंने इस आयोजन के लिए संस्थान का भी आभार व्यक्त किया।मुख्य रूप से सत्य साईं सेवा संगठन के जिला अध्यक्ष गणपति बड़ाइक, मोहन सिंह लालदेव बड़ाइक,शंभू कुमार सिंह, नरेश अग्रवाल ,प्रीतम जैन , रंजीत साहू ,सुधीर साहू ,कमलेश ग्वाला, महादेव साहू ,आदि लोगों का महत्वपूर्ण भूमिका रहा वही भजन सत्संग भंडारा में भी सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

जयपाल सिंह मुंडा मैदान में स्कूली बच्चों के बीच मैत्री बालिका फुटबॉल हॉकी टूर्नामेंट हुआ आयोजन

बानो :जयपाल सिंह मुंडा मैदान बानो में प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय व आर सी उच्च विद्यालय बांकी के बीच मैत्री बालिका फुटबॉल व हॉकी मैच का आयोजन किया गया ।जिसमें हॉकी में प्रोजेक्ट बालिका की टीम 1-0से तथा फुटबॉल में बांकी की टीम ने प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय बानो को 1-0 से करा कर बना बिजेता।सभी आमंत्रित टीम को नाच गाना के साथ मंच तक लाया गया।खिलाडियो को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।मौके पर मुख्य अतिथि जिला परिषद बिरजो कंडुलना व विशिष्ठ अतिथि बानो प्रमुख सुधीर डांग उपस्थित थे। जिला परिषद ने कहा हमे खेल के माध्यम से आज जीवन को सँवारने का बढ़िया मौका है ।आज सभी छेत्र में खेल का महत्व है।मौके पर बिराजी तोपनो ,अवनीश कुमार, जोसेफ बारला ,रजनी कुल्लू ,संजय किड़ो ,वाल्टर सुरीन ,आमुस कंडुलना आदि लोग उपस्थित थे।

जिप सदस्य बांसजोर द्वारा असहाय लोगों के बीच घर जाकर किया कंबल वितरण

बाँसजोर:- जिला परिषद सदस्य बांसजोर समरोम पॉल तोपनो द्वारा ठंड को मद्देनजर रखते हुए अपने क्षेत्र में असहाय वृद्ध लोगों के घर पर जाकर कंबल वितरण किया बुधवार को उन्होंने 10 वृद्ध सारे लोगों के घरों का भ्रमण करते हुए उनका हालचाल जाना उसके बाद उन्हें कंबल मुहैया कराई मौके पर कोम्बाकेरा पंचायत में उन्होंने विशेश्वर जोजो, सैंका जोजो,बुधवा जोजो,पीटर जोजो,
बुधवा कांडुलना,रामचंद्र मांझी,अगाफित किंडो,मटिल्डा मड़की सनियारो टोपनो ,विदान किंडो शामिल थे।

मौके पर जिप सदस्य ने कहा कि लगातार ठंड बढ़ रही है ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य पर अनुकूल प्रभाव पड़ रहा है और लोग ठंड के कारण काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं जिसको देखते हुए प्रशासन की ओर से कंबल उपलब्ध है और इसे जन जन तक पहुंचाने का कार्य जनप्रतिनिधि होने के नाते किया जा रहा है उन्होंने कहा है कि अन्य क्षेत्रों में भी जल्द से जल्द लोगों को कंबल मुहैया कराई जाएगी ताकि ठंड से निजात मिल सके

कोलेबिरा उपप्रमुख के साथ पंजाब नेशनल बैंक कर्मियों के द्वारा किया गया बदसलूकी .

कोलेबिरा: कोलेबिरा प्रखंड उपप्रमुख सुनीता देवी को पंजाब नेशनल बैंक के कर्मियों के द्वारा पैसे निकालने के दौरान बदसलूकी किया है और इसको लेकर प्रखंड प्रमुख ने नाराजगी व्यक्त की उन्होंने बताया घंटे तक लंबी लाइन में लगने के बाद जब बैंक कर्मी नहीं दिखे तब उन्होंने वहां के चपरासी से बैंक कर्मियों के संबंध में पूछे जाने पर पंजाब नेशनल बैंक के चपरासी ने बताया कि कहाँ गए है पता नही है। फिर फोन करने के लिए कहा गया तब उनका जवाब था कि हमारे पास फोन नम्बर नहीं हैऔर जब कर्मी वापस आये तो उप प्रमुख सुनीता देवी ने कहा कि जब आपलोग जब हम जैसे जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा व्यवहार है तो अपने उपभोक्ता के साथ क्या व्यवहार करते होंगे के। जवाब में उन्होने बदसलूकी की फिर कुछ देर के बाद अब काम नहीं होगा कहते हुए अपने काम मे लीन हो गए।

उप प्रमुख सुनीता देवी ने कहा इसी तरह प्रतिदिन बैंक मे आकर कोई ना कोई खाताधारी आए दिन परेशान होते रहते है पर इनका कोई सुध लेने वाला नही और ये लोग किसी को भी डाट कर ही बात करते है। अब तो लोग युनाइटेड या पंजाब नेशनल बैंक का नाम सुनकर ही जाने से कतराते है। इस मामले में एलडीएम से भी शिकायत करने की बात कही।

ठेठईटांगर के प्रखंड मैदान में 26 एवं 27 नवंबर को आयुष मेला का होगा आयोजन

ठेठईटांगर: ठेठईटांगर प्रखंड मैदान में आगामी 26 एवं 27 नवंबर को आयुष विभाग की ओर से प्रखंड स्तरीय आयुष मेला का आयोजन किया जाएगा और आयुष मेला में मुख्य अतिथि कोलेबिरा विधायक विक्सल नमन कौनगाडी होगे। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया की इस मेले में पारंपरिक चिकित्सा पद्धति जिसमें आयुर्वेद ,होम्योपैथी, यूनानी चिकित्सा पर विशेष जोर दिया गया है।बहुत सारे विकसित देशों में हमारी पुरानी तकनीक का ज्ञान आयुर्वेद की ओर लोग आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि उक्त आयुष मेला में हमारे आसपास के क्षेत्रों में मिलने वाले औषधीय पौधों के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी ताकि किसी समय अगर हमें उन पौधों की आवश्यकता होगी तो उनसे हम उपचार कर सकेंगे उन्होंने प्रखंड वासियों को उक्त मेला में आकर मेला का लाभ उठाने की अपील की।

परिवहन विभाग हो रहा है लापरवाह जिले में स्कूली बच्चे भी चला रहे हैं मोटरसाइकिल

सिमडेगा:- सिमडेगा में इन दिनों परिवहन विभाग की लापरवाही के कारण लगातार स्कूली बच्चे मोटरसाइकिल का उपयोग कर रहे हैं जिसके कारण दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं और कई बार बड़ी नुकसान हो रही है बुधवार को भी सिमडेगा शहर क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर 3 स्कूली बच्चे मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेजा गया। परिवहन विभाग के नियमानुसार स्कूली बच्चों को मोटरसाइकिल का प्रयोग नहीं करनी है लेकिन सिमडेगा में परिवहन विभाग की लापरवाही के कारण सभी स्कूलों में कम उम्र के बच्चे मोटरसाइकिल का प्रयोग करें जहां पर ना तो हेलमेट होती है और ना ही उनका लाइसेंस होता है ऐसे में लगातार वे सड़कों पर रोड राइटिंग करते हैं या जिसके कारण सड़क दुर्घटना होती।

परिवहन विभाग द्वारा वाहन चेकिंग अभियान से चलाई जाती है लेकिन इस मामले में किसी प्रकार की कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखाया जाता है जिसके कारण लगातार जिले में कम उम्र के बच्चों के द्वारा मोटरसाइकिल का प्रयोग किया जा रहा है और इससे कहीं ना कहीं इसी कारण से सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ रही है। सिमडेगा में गोस्सनर कॉलेज, हूं सिमडेगा कॉलेज, सेंट मैरिज, एसएस प्लस टू चैतन्य स्कूल कॉलेजों में भी सैकड़ों की संख्या में कम उम्र के बच्चे मोटरसाइकिल लेकर आते हैं और अभिभावकों ने मोटरसाइकिल देते हैं लेकिन इस मामले में परिवहन विभाग द्वारा आज तक गंभीरता नहीं दिखाई जिसके कारण इस प्रकार की दुर्घटनाएं घट रही है। इस मामले में अगर परिवहन विभाग समय रहते अंकुश नहीं लगाई तो आने वाले दिनों में देश के नौनिहालों के द्वारा इस प्रकार से रोड राइटिंग करते हुए मोटरसाइकिल चलाया जा रहा है इसे कहीं ना कहीं युवाओं के भविष्य अंधकार में जा रही है।

कोचेडेगा पंचायत भवन में मुखिया ने बाटें किसानों के बीच चना बीज

सिमडेगा:- सदर प्रखंड के कोचेडेगा पंचायत में बुधवार को पंचायत के मुखिया द्वारा पंचायत के लोगों के बीच कृषि विभाग द्वारा मिले चना बीज का वितरण किया।मौके पर मुखिया शिशिर टोप्पो ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा किसानों के हीत में कई कल्‍याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। लेकिन जागरुकता के आभाव में बहुत से किसान ऐसी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं। कहा विभाग से प्राप्‍त बीज का सही तरीके से खेती करें। आने वाले समय में खाद भी दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो आप पंचायत भवन में आकर अपनी समस्याओं को रखे आपकी समस्या प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का प्रयास किया जाएगा उन्होंने कृषि विभाग से आए हुए पदाधिकारियों से बात करते हुए कहा कि यह क्षेत्र कृषि आधारित क्षेत्र है जहां पर अधिक से अधिक कृषि विभाग के संचालित योजनाओं का लाभ दिया जाए जिससे कि ग्रामीण अधिक से अधिक लाभ ले सके इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे जिन्हे चना बीज दिया गया।

कारीमाटी की प्रीति एसएचजी पर लगा राशन गड़बड़ी का आरोप, सीओ ने सतर्कता समिति से मांगा जांच रिपोर्ट

राशन वितरण में गड़बड़ी करने पर सारूबहार की किरण एसएचजी को जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने किया सस्पेंड

जलडेगा:ग्रामीणों की लगातार शिकायत पर जलडेगा अंचल अधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी डॉ खगेन महतो ने बुधवार को जलडेगा प्रखंड के कारीमाटी गांव की प्रीति एसएचजी डीलर का जांच किया। सीओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान ग्रामीणों द्वारा की राशन डीलर द्वारा गड़बड़ी की शिकायत सही पाई गई है। साथ ही जांच के क्रम में अपवाद पंजी में भी कुछ त्रुटि मिली है इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का राशन वितरण भी पूर्ण नही हुआ है।

जिसके बाद सीओ ने राशन डीलर को निगरानी करने वाली चार सदस्य सतर्कता समिति से अपना मंतव्य मांगा है। सीओ ने कहा की सतर्कता समिति के मंतव्य रिपोर्ट के आधार पर डीलर पर करवाई की करने की रिपोर्ट जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भेजी जायेगी।ज्ञात हो की इससे पूर्व में ग्रामीणों ने सारूबहार की किरण एसएचजी पर गरीबों की राशन को हेराफेरी करने और राशन वितरण में गड़बड़ी करने की आरोप लगाया था, अंचल अधिकारी डॉ खगेन महतो के प्रारंभिक जांच और सतर्कता समिति के मंतव्य के आधार पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सारूबहार की किरण एसएचजी को सस्पेंड कर दिया है।

भाजपा नेता तुलसी साहू के पहल पर बीरु चौक में लगा स्पीड ब्रेक बैरिकेडिंग

सिमडेगा:- बीरु चौक क्षेत्र में लगातार भीषण सड़क दुर्घटनाएं घट रही थी जिसे ध्यान में रखते हुए भाजपा जिला मंत्री तुलसी साहू के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी सिमडेगा को आवेदन लिखते हुए बीरू में सड़क पर तेज रफ्तार को रोकने के लिए स्पीड ब्रेक बेरिकेडिंग लगाने की मांग की थी और इसको लेकर उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी से भी मुलाकात किया था मामले को गंभीरता से देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा इस पत्र को पुलिस विभाग को प्रेषित किया और पुलिस विभाग द्वारा तत्काल पहल करते हुए बीरू चौक में दोनों तरफ स्पीड ब्रीकेटिंग लगवाया है मौके पर ट्रैफिक सार्जेंट रविशंकर सिंह उपस्थित रहकर वहां पर उन्होंने दोनों ओर सिमडेगा पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग लगवाया। मौके पर उपस्थित तुलसी साहू ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही कहा कि आने वाले दिनों में इसके लग जाने से यहां पर वाहनों का परिचालन धीमी गति से होगा और यहां पर होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को भी अंकुश लगेगी।

Translate »
error: Content is protected !!