ख्रीस्तीय विश्वासियों का राखबुध के साथ ही चालीसा काल बुधवार से आरंभ

सिमडेगा:ख्रीस्तीय विश्वासियों का राखबुध के साथ ही चालीसा काल बुधवार से आरंभ हो गया। राखबुध के अवसर पर धर्मप्रांत के सभी गिरजाघरों में विशेष धर्मविधि समारोह संपन्न की गई। सामटोली के संत अन्ना महागिरजाघर परिसर में आयोजित पहली मिस्‍सा बिशप बिंसेंट बरवा की आगुवाई में धर्मविधि समारोह संपन्न हुआ। अपने प्रवचन में बिशप ने कहा कि चालीसा काल त्याग-तपस्या और कृपा का उपयुक्त समय है। चालीसा काल में अपने जीवन में व्याप्त सभी बुराईयों और कमजोरियों को त्याग कर ईश्वर के पास लौट आने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि हम सेवाकार्य कर और प्रार्थनामयी जीवन व्यतीत कर अधिक पुण्य कमाएं। हमारे जीवन में ख्रीस्तीयता और मानवता भाव जागृत करने के लिए ईश्वर को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपने गुनाहों के क्षमा करने के लिए अधिक से अधिक लोगो को नि:स्वार्थ भाव से भिक्षाटन करना, त्याग तपस्या करना चाहिए। धार्मिक अनुष्ठान के तहत बिशप ने राख की आशीष दी। उसके बाद समारोह में उपस्थित सभी विश्वासियों के माथे पर क्रुस चिह्न अंकित की गई। यहां दूसरी मिस्‍सा फा शैलेस केरकेट्टा और तीसरी मिस्‍सा फा इग्‍नासियुस डुंगडुंग की अगुवाई में संपन्‍न हुआ। मिस्‍सा पूजा में सहयोगी के रुप में फा फुलजेम्‍स कुल्‍लू, फा यूजिन टोप्‍पो, फा फबियन डुंगडुंग, फा हेडरी तिग्‍गा, फा एडमोन बाड़ा, फा प्रदीप आदि उपस्थित थे।


क्रूस रास्‍ता का निर्धारित किया गया समय
मौके पर राख बुधवार से पुण्‍य शुक्रवार तक हर शुक्रवार को क्रूस रास्‍ता निकालने के लिए समय निर्धारित भी किया गया। मीडिया प्रभारी सेराफिनुश कुल्‍लू ने बताया कि संत अन्‍ना महागिरजाघर में पुण्‍य शुक्रवार को सुबह नौ बजे,दिन के 11 बजे, एक बजे, दो बजे, चार बजे और पांच बजे कूस रास्‍ता का आयोजन किया जाएगा।

बोलबा प्रखण्ड मुख्यालय स्थित दुर्गा मन्दिर में अखण्ड कीर्तन आयोजन को लेकर किया गया बैठक

बोलबा :- बोलबा प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में आगामी 25 फरवरी से अखंड हरि कीर्तन करने पर विचार विमर्श हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अखंड हरि कीर्तन की विधि व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई । इस मौके पर वीरेंद्र मंडल ने बताया कि पिछले साल भी इसी माह में 24 घंटे का अखण्ड हरि कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।सर्व सम्मति से अखंड हरिकीर्तन इस साल भी 25 फरवरी को अखंड हरिकीर्तन करने सहमति लिया गया।वहीं प्रखंड के सभी पंचायतों से कीर्तन मंडलियों को आमंत्रण करने का भी निर्णय लिया गया।इस मौके पर शंख नदी से पवित्र जल भरकर कलश यात्रा निकाला जायेगा।अखण्ड कीर्तन एवं नाम यज्ञ को पंडित नीलांबर पंडा, सहायक पंडित पारसनाथ दास, त्रिलोचन दास एवं अन्य जापी के द्वारा विधिवत पूजन एवं अष्टयाम हरिकीर्तन शुरू किया जाएगा।इस मौके पर हवन, पूजन आरती , प्रसाद वितरण एवं भंडारा का आयोजन किया जायेगा । इस मौके पर बीरेंद्र मंडल, गौरीशंकर सिंह, किशोर सिंह, अजय जायसवाल, चंद्रशेखर मण्डल, ओमप्रकाश शाह, रंजीत शाह, अखिलेश प्रसाद, लहर सिंह एवं अन्य लोग मौजूद थे ।

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं अन्य बिंदुओं पर जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में हुआ कार्यक्रम

सिमडेगा:जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सिमडेगा में शिक्षण सेमिनार विषय वस्तु “नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 स्कूली शिक्षा संभावनाएं एवं चुनौतियां” चर्चा के केंद्र बिंदु जिसमे पूर्व प्राथमिक शिक्षा,माध्यमिक शिक्षा,अध्यापक शिक्षा
के विषय पर जिले के विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षक एवं महाविधालय के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। सेमिनार का उद्धघाटन मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी सिमडेगा , विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक एवं सम्मानित अतिथि क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी तथा अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सह डायट के प्राचार्य बादल राज के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान डायट प्रशिक्षुओं के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत डायट व्याख्याता दीपक राम के द्वारा स्वागत भाषण से हुआ ।इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों एवं डायट के प्रशिक्षुओं ने अपना अपना विचार प्रस्तुत किए ।

प्राचार्य डायट के द्वारा नई शिक्षा नीति के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया वही जिला शिक्षा अधीक्षक के द्वारा नई शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षकों को तैयार होने का आह्वान किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी सिमडेगा के द्वारा शिक्षकों को ईमानदारी से अपना काम करने और बदलाओ के अनुसार खुद को तैयार होने का सुझाव दिया गया साथ ही क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी महोदया के द्वारा नई शिक्षा नीति पर जोर डालते हुए शिक्षको के क्षमता संवर्धन करने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम के बीच में डायट सिमडेगा के द्वारा दीक्षा पोर्टल पर शिक्षकों के ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु डायट सिमडेगा के द्वारा तैयार किया गया प्रशिक्षण मॉड्यूल ” गणित शिक्षण के सीखने का प्रतिफल ” का जिला शिक्षा पदाधिकारी सिमडेगा के द्वारा फीता काट कर उद्धघाटन किया गया।जिसमे जिला दीक्षा कॉर्डिनेटर सुनील कुमार गुप्ता द्वारा जिले सभी शिक्षकों से प्रशिक्षण का कोर्स ऑनलाइन पूरा करने करने के लिए अनुरोध किया गया।कार्यक्रम के अंत में व्याख्याता डायट सुनील कुमार गुप्ता के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।इस कार्यक्रम की सफलता में डायट के व्याख्याता कंचन मंगला किंडो, पियूस लकड़ा एवं सुनीति जाडिया सहित ज़िले के दूर दराज से आए शिक्षाकवृंद का अहम योगदान रहा।

सिमडेगा सेंट मेरिज सामटोली में विदाई समारोह आयोजन कर 12वीं के छात्रों को दी गई विदाई

सिमडेगा: शहर का प्रसिद्ध विद्यालय सेंट मैरिज सामटोली अपने उन्नत कार्य के लिए हमेशा से जाना गया है। हर वर्ष एक बेहतरीन रिजल्ट के साथ अपने अच्छे नाम से जाना जाने वाला यह विद्यालय सर्वगुण संपन्न माना जाता है। सेंट मैरिज वैसे विद्यार्थी जो बोर्ड परीक्षा लिखने वाले हैं उन्हें विदाई दी गई। पूरी कार्यक्रम को खूबसूरत तरीके से व्यवस्थित किया गया था। सर्वप्रथम विदाई हो रहे बच्चों को तिलक लगाया गया और पूरे रीति-रिवाज के साथ उन्हें बैठाया गया। फिर दीप प्रज्वलन के साथ रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रेयर डांस के साथ हुई। फेयरवेल मैसेज के रूप में शिक्षक अनुज कुमार बख्शी को चुना गया था। सर अनुज कुमार बख्शी ने बताया कि हम शिक्षक इसी जगह पर होते हैं लेकिन अनेक विद्यार्थी यहां आते हैं पढ़ते हैं और भावी जीवन में बड़े ओहदे मे पहुंचकर अपना और साथ-साथ इस विद्यालय का नाम रोशन करते हैं।

आप इतने सारे बच्चे यहां पर बैठे हैं आप ही मे कोई भावी इंजीनियर है कोई डॉक्टर है कोई बिजनेसमैन है या कोई एक बहुत बड़ा अधिकारी बैठा है।बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से सबो का मन मोह लिया। प्रधान अध्यापक फादर फैड्रिक कुजूर ने बताया कि इस विद्यालय का इतिहास गौरवमयी रहा है। भावी जीवन में आप एक नेक इंसान बनेंगे एक अच्छे जगह पर काम करेंगे और इस विद्यालय के इतिहास की एक कड़ी में आप भी जुड़ जाएंगे। विद्यालय का मान सम्मान आपके कंधों पर है। अगर आप अच्छे अंक से पास करते हैं तो वह अंक सिर्फ आपका नहीं होगा वह पूरे विद्यालय की सफलता होगी। विद्यार्थियों में अंकित कुमार साहू और उमयर अकरम को बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड से नवाजा गया। बालिकाओं में सिस्टर अलका को इस सम्मान से नवाजा गया। श्रेया लकड़ा को वॉइस ऑफ सेंट मेरीज के सम्मान से नवाजा गया। रंगारंग कार्यक्रम मैं हॉस्टल एपोस्टोलिक का डांस साथ ही साथ बालिकाओं का डांस और बच्चों के कार्यक्रम ने सबका दिल जीत लिया। अंत मे सबो ने विदा हो रहे बच्चों को ढेरो आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी।

राजस्व संग्रहण संबंधी समीक्षात्मक बैठक का आयोजन हुआ धान की खरीद से संबंधित कार्यों की माॅनिटरिंग करने की बात कही

सिमडेगाः- उपायुक्त सिमडेगा आर. राॅनीटा की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण संबंधी समीक्षात्मक बैठक का आयोजन हुआ।बैठक के दौरान उपायुक्त ने आंतरिक संसाधन से सरकार को होने वाले राजस्व प्राप्ति की जानकारी ली तथा जिला अन्तर्गत विभिन्न विभागवार राजस्व वसूली से संबंधित कार्य की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्राप्त निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप माह मार्च 2023 तक राजस्व संग्रहण की प्रतिशत को पूर्ण करें। उन्होंने खनन, मत्स्य, उत्पाद, निलाम पत्र, भू-लगान वसूली, वन प्रमण्डल, विद्युत आपूर्ति, व सहकारिता सहित कई विभागों के राजस्व संग्रहण की प्रतिशत की कमी को देख, संबंधित पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर राजस्व वसूली कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने उत्पाद अधीक्षक से सरकार द्वारा प्राप्त राजस्व संग्रहण से संबंधित निर्धारित लक्ष्य की जानकारी लेते हुए लक्ष्य के अनुरूप मार्च 2023 तक शत् प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने खनन एवं माइनिंग से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की।उपायुक्त ने आपूर्ति विभाग की समीक्षा के क्रम में वित्तीय वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत योजना के तहत अब तक किसानों से धान की खरीद की प्रखण्ड व लैम्पसवार समीक्षा की।

उन्होंने संबंधित अंचल अधिकारी को धान अधिप्राप्ति के तहत लैम्पसवार कुल पंजीकृत किसानों के अन्तर्गत धान की ब्रिकी किये किसान की संख्या की समीक्षा की. सभी अंचल अधिकारियों को धान अधिप्राप्ति योजना के तहत धान की खरीद से संबंधित कार्यों की माॅनिटरिंग करने की बात कही. साथ ही किसानों को लैम्पस में धान की ब्रिकी हेतु प्रेरित करने की बात कही. तथा बी.सी.ओ. से लैम्पसवार प्रति दिन अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की बात कही. कोलेबिरा एवं बानो प्रखण्ड के लैम्पसों में धान की खरीद का प्रतिशत काफी कम है जिसे बढ़ाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने राशन कार्ड में आधार सीडिंग से संबंधित कार्य को ससमय सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।बैठक के क्रम उपायुक्त ने अंचलवार लगान एवं सेस की मांग एवं वसूली की समीक्षा कर सभी अंचल अधिकारियों को उत्तराधिकारी दाखिल-खारिज, लगान रसीद, पंजी- II सुधार सहित अन्य कार्य हेतु हल्कावार कैम्प आयोजन कर राजस्व वसूली को बढ़ाने की बात कही. साथ ही जन शिकायत से संबंधित लंबित मामलें को ससमय निष्पादन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने स्कूल झारसेवा पोर्टल पर लंबित जाति प्रमाण पत्र की समीक्षा कर ससमय निष्पादन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। तथा लोहार एवं चीक बड़ाईक जाति का प्रमाण पत्र निर्गत करने से संबंधित आ रही समस्याओं को ग्राम सभा कराते हुए ससमय मामले का निवारण करने की बात कही.उन्होंने विभिन्न विभागों/कार्यालयों के लिए सरकारी जमीन चिन्हित करने के लंबित मामले की समीक्षा की. जलडेगा प्रखंड के ओड़गा ओ. पी. का भवन निर्माण हेतु कितने जमीन की आवश्यकता है जिसकी जानकारी ली. तथा संबंधित अंचल अधिकारी को जमीन चिन्हित एवं हस्तांतरण करने की दिशा आवश्यक निर्देश दिये। भू-अर्जन से संबंधित लंबित मुआवजा राशि को रैयतों के बीच ससमय वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश
दिया।बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी पूनम कच्छप, जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार, उत्पाद अधीक्षक जितेंद्र कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी कुसुमलता तिर्की, जिला सहकारिता पदाधिकारी आत्म अभय टोप्पो, सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

सदर अस्पताल सिमडेगा में फायर सेफ्टी के द्वारा कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

सिमडेगा:- सदर अस्पताल सिमडेगा परिसर पर अग्निशमन विभाग की फायर सेफ्टी टीम द्वारा आग से बचाव एवं उनके सुरक्षित तरीके तथा आग से होने वाले नुकसान पर किस प्रकार से आग पर काबू पाना है इन सभी बिंदुओं को लेकर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण देकर जानकारी दी मौके पर जिला अग्निशामक पदाधिकारी भगवान ओझा एवं उनकी पूरी टीम मौजूद रही जहां पर सदर अस्पताल के डॉक्टर ने सफाई कर्मी सहित सभी कर्मचारियों को आग लगने पर किस प्रकार सावधानी बरतने ठोस तरल द्रव तीनों प्रकार के आग में किन किन उपकरणों का प्रयोग इन सभी चीजों को लेकर जानकारी दी मौके पर अग्निशमन पदाधिकारी भगवान ओझा ने कहा कि हाल के दिनों में झारखंड के कई जगहों पर आग से बड़े हादसे हुए जिसको देखते हुए हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया है और लगातार विशेष टीम बनाकर मॉनिटरिंग कराई जा रही है। साथ-साथ जहां भी इस प्रकार के भीड़भाड़ एवं फायर सेफ्टी के उपकरण मौजूद हैं उन जगहों पर जाकर स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य सभी को प्रशिक्षण देना है और इसी के तहत प्रशिक्षण में दी गई। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जिले के सभी जगहों पर इस प्रकार के प्रशिक्षण देकर लोगों को आग से बचाव के तरीके की जानकारी देनी है। मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राजेश कुमार मैनेजर अलका कुल्लू चिकित्सा पदाधिकारी स्वास्थ्य कर्मी सफाई कर्मी एवं सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

सिमडेगा:- सिमडेगा महिला थाना की पुलिस के द्वारा शादी की झांसा देकर यौन शोषण करने वाले एक आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गिरफ्तार आरोपी गुमला जिला के डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत राजवाल निवासी आमुस बखला के रूप में हुई। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ललिता सोरेन ने बताया कि विगत तीन-चार वर्षों से मुख्य सेल थाना क्षेत्र अंतर्गत तामड़ा पंचायत की एक लड़की के साथ युवक के द्वारा शादी की झांसा देकर यौन शोषण करता रहा ।इस बीच युवती के द्वारा दबाव बनाया गया और बात गुमला थाना पहुंची जहां पर सुलहनामा के आधार पर मामले को शांत कराया गया। लेकिन कुछ दिन बीतने के बाद युवक द्वारा किसी और लड़की के साथ सगाई कर ली।जिसकी सूचना लड़की को हुई और उसने तत्काल सिमडेगा महिला थाना में युवक के खिलाफ शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद महिला थाना में युवक के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ और युवक को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में छात्रों के अभिभावकों संग हुई बैठक

सिमडेगा:-सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा सिमडेगा में कक्षा अरुण तथा कक्षा उदय के छात्र छात्रों के अभिभावकों की एक आवश्यक बैठक आहूत हुई।छात्र छात्रों के शैक्षणिक,बौद्धिक तथा मानसिक विकास के निमित्त हुए इस बैठक में छात्र छात्रों के विकास के विषय में विस्तार से चर्चा किया गया।बैठक की अध्यक्षता सीता कुमारी तथा माधुरी देवी ने किया।इस बैठक में प्रधानाचार्य राजेंद्र साहू ने कहा कि छात्र छात्रों के विकास के लिए आचार्य-आचार्या के साथ अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी के सामूहिक प्रयास से ही शिशु का अपेक्षित विकास संभव है।उन्होंने अभिभावकों से कहा के वे छात्र छात्रों को घर पर भी पूरा समय दें तथा उनके प्रतिदिन के दिनचर्या पर उचित रूप से ध्यान दें और विद्यालय द्वारा सिखाए गए संस्कार पक्ष को मजबूती के साथ घर पर पालन कराना सुनिश्चित करें।

इस पर भी जोर दिया गया कि प्रातः काल बच्चे उठकर प्रणाम करें क्योंकि प्रणाम करने से आयु, विद्या, यश और बल, इन चार चीजों में वृद्धि होती है।इस अवसर पर हेठमा पंचायत की मुखिया सुनीता देवी ने भी शिशुओं के विकास तथा विद्यालय के विकास के विषय में चर्चा करते हुए उपस्थित अभिभावकों को अपना संदेश दिया।बैठक के दौरान बैठक की अध्यक्षता कर रही सीता कुमारी तथा माधुरी देवी ने भी संबोधित किया। बैठक में आचार्या गीता कुमारी, मुदित टोप्पो, सुलोचना कुमारी, तथा गौरी देवी उपस्थित थे।

एसपी सौरव कुमार ने कोलेबिरा थाना का किया निरीक्षण

अनजान शाह पीर बाबा के मजार पर की चादरपोशी

कोलेबिरा:-पुलिस अधीक्षक सिमडेगा सौरभ कुमार के कोलेबिरा थाना पहुंचने पर कोलेबिरा थाना के जवानों के द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने हजरत शुफीशाह कयामउद्दीन दाता अनजान शाह रहमतुल्ला अलैह के मजार पर जा कर चादर पोशी किया। पुलिस अधीक्षक सिमडेगा सौरभ कुमार ने कोलेबिरा थाना परिसर में जनप्रतिनिधियों गणमान्य एवं शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की जहां उनके समस्याओं के विषयों पर चर्चा किया। जनकल्याण के सुविधा एवं उनके समस्याओं पर चर्चा करते हुए उपस्थित ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि कोलेबिरा मेन रोड में गाड़ियां सड़कों पर ही खड़े किए जाते हैं। बस भी बस स्टैंड में ना लग कर चौक चौराहों पर खड़े किए जाते हैं जिससे सड़क दुर्घटना होने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है एवं कई बार इन सभी चीजों के कारण कई लोग सड़क दुर्घटना के शिकार भी हुए हैं। पुलिस अधीक्षक सिमडेगा सौरभ कुमार ने आश्वासन देते हुए कहा कि हम लोग बहुत जल्द इन सभी बिंदुओं पर कार्य करेंगे।साथ ही कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जितने भी दुर्घटना संभावित क्षेत्र हैं उन जगहों को ब्लैक स्पॉट बनाया जा रहा है ताकि संभावित दुर्घटना को कम किया जा सके।

मौके पर एसपी सौरभ कुमार ने सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया।उन्होंने बताया कि लोगों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। जो सड़क सुरक्षा नियम का पालन नहीं कर रहे हैं उनका चालान काट जुर्माना भी वसूला जा रहा है। एसपी सौरभ कुमार ने उपस्थित सभी लोगों को अपना मोबाइल नंबर साझा किया एवं कहा कि आपको किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो आप मुझसे फोन कर बात कर सकते हैं या फिर मुझे व्हाट्सएप के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।जिसके बाद उन्होंने ह्यूमन ट्रैफिकिंग मानव तस्करी को कैसे रोका जाए इस पर लोगों से उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश किया। साथ ही उन्होंने बताया कि अभी के समय में लोग बच्चियों को बहला-फुसलाकर अलग राज्यों में ले जाते हैं और उन्हें बेचने का कार्य करते हैं। इसलिए हर क्षेत्र के गांव टोला में सभी को जागरूक होना अनिवार्य है।

जिससे मानव तस्करी को रोका जा सकता है यदि कोई भी ऐसा करता है तो अपनी नजदीकी थाना को इस बात की जानकारी जरूर दें ताकि मानव तस्करी के शिकार होने से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। अवैध शराब निर्माण को लेकर भी एसपी सौरभ कुमार ने यह कहां की सिमडेगा पुलिस अवैध शराब निर्माण के खिलाफ लगातार मुहिम चला रही है।साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो सिर्फ शराब बेच कर अपनी जीविका चला रहे हैं वैसे लोगों को शराब निर्माण कार्य छुड़वा कर उन्हें सावित्रीबाई फूलों झानो योजना के तहत उन्हें जोड़ने का भी कार्य किया जाएगा जिससे वे अपना कोई अच्छा व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं। ग्रामीणों के साथ संवाद करने के बाद एसपी सौरव कुमार ने थाना परिसर में जवानों से मिले। जिसमें एएसआई हरेंद्र प्रसाद एवं एएसआई जितेंद्र सिंह को कंप्लीट वर्दी एवं उनके सम्मान के साथ पाया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पूरे थाना परिसर का भ्रमण किया एवं वहां के बैरक के जर्जर स्थिति को देख महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

हेमन्त राज में झारखंड वासी असुरक्षित- लक्ष्मण बड़ाईक

यह टारगेट किलिंग है सरकार दोषी-दिपक पूरी

सिमडेगा- रांची भाजपा ओबीसी मोर्चा के मंत्री चतुर साहू पर जानलेवा हमले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका गया कार्यकर्ताओं ने झारखंड सरकार हाय हाय हेमंत सोरेन मुर्दाबाद के नारे लगाए।
मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने कहा की वर्तमान की गठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राज में झारखंड वासी त्राहिमाम कर रहे हैं चाहे वह भाजपा कार्यकर्ता हो आम जनता हो व्यवसाई हो या महिला या छात्र अपने आप को कोई सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं साडे 3 वर्ष की गठबंधन सरकार में झारखंड में गुंडाराज कायम हो गया है मुख्यमंत्री को अविलंब अपने पद से इस्तीफा देकर झारखंड का भला करना चाहिए।


पुतला दहन कार्यक्रम में भाग लेते हुए जिला महामंत्री दीपक पुरी ने कहा की झारखंड सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भाजपा कार्यकर्ताओं की टारगेट कर हत्या कर आ रही है चाहे वह पालकोट के सुमित केसरी हो यह रांची ओबीसी मोर्चा के मंत्री चतुर साहू इनके सहित और भी कार्यकर्ता हैं जो इस सरकार के कार्यकाल में हत्या हो चुकी है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गैर जिम्मेदाराना बयान देते हैं कि भाजपा कार्यकर्ताओं को चिन्हित करें इससे अपराधियों के हौसले बुलंद होते हैं और परिणाम भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है मुख्यमंत्री को यह समझना चाहिए कि आज उनकी सत्ता है कल भाजपा की सत्ता आएगी इसीलिए सत्ता का अहंकार नहीं करना चाहिए मौके ओबीसी मोचा जिला महामंत्री चंदन लाल जिला कोषाध्यक्ष अनूप प्रसाद पूर्व प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा पूर्व जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर अनुसूचित जाति महामंत्री राकेश रविकांत प्रधान महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सावित्री देवी पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष फूल सुंदरी देवी पिंकी प्रसाद सुरेंद्र प्रसाद संजय शर्मा उत्तम केरकेट्टा सतनारायण प्रसाद सुदर्शन सिंह रवि वर्मा वीरेंद्र पांडे जोगिंदर राम कृष्णा ठाकुर दीपक साहू नवल चौधरी आदि मौजूद रहे.

Translate »
error: Content is protected !!