जिला पुस्तकालय में क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन उत्कृष्ट प्रदर्शन पर किया गया सम्मानित

सिमडेगा: जिला पुस्तकालय में शनिवार को प्रभारी डीसी सह डीडीसी अरुण वाल्टर सांगा के निर्देश पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस दौरान पुस्तकालय में अध्ययनरत बच्चों के बीच अनेक प्रकार के सवाल जवाब किए गए जिसमें उत्कृष्ट जवाब देने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी बादल राज के द्वारा सम्मानित किया गया इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिला पुस्तकालय में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है ताकि सिमडेगा जिला के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे जो मेहनत और लगन के बल पर आगे कुछ करना चाहते हैं वैसे बच्चों को बेहतर से बेहतर तैयारी करने का माहौल मिल सके। उन्होंने बताया कि पुस्तकालय के माध्यम से अपनी पढ़ाई कर पीजीटी , जेएसएससी ,बैंक, रेलवे, और अन्य प्रशासनिक सेवा मे जाना चाहते है वह बच्चे पुस्तकालय में जाकर तैयारी कर सकते हैं जहां पर जिला प्रशासन के द्वारा पानी, समाचार पत्र, वाईफाई आदि की सुविधा के साथ-साथ पढ़ाई के लिए एसएससी, जेएसएससी, बैंक, रेलवे, जेईइ, नीट, सीटेट जैसी प्रतियोगीता परीक्षा की पुस्तके सम्मिलित है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पुस्तकालय को और भी अत्याधुनिक सुविधाओं से पूरा किया जाएगा ताकि सिमडेगा जिला पूरे राज्य में इस क्षेत्र में अव्वल स्थान प्राप्त करें और अधिक से अधिक यहां के बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करें।

बोलबा प्रखण्ड कार्यालय सभागार में स्कूल रुआर 2023 को लेकर किया गया कार्यशाला का आयोजन

बोलबा:प्रखंड कार्यालय सभागार मे  स्कूल रू आर 2023 को लेकर कार्यशाला का किया गया आयोजन । इस मौके पर  जिला परिषद सदस्य अनिता सोरेंग, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उषा मिंज, अंचल अधिकारी बलिराम माँझी ,समसेरा मुखिया सुरजन बडाईक,मालसाडा  मुखिया बिनोद बडाईक ,पिडियापोश मुखिया शान्ति देवी,कादोपानी मुखिया शशिकला तिर्की एवम  बेहरीनबासा पंचायत के मुखिया स्नेहलता केरकेट्टा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया । इस मौके पर कहा गया कि प्रखण्ड क्षेत्र के अनामाकित एव छीजित बच्चो को नजदीक के विद्यालय मे नामांकन कराना सबकी जिम्मेवारी है । सभी पंचायत प्रतिनिधियों से  सहयोग  की अपील की गई ।  इसके साथ ही सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी।  बच्चो को विद्यालय मे नामांकन कराने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य ,पी डि एस दुकानदार ,ए एन एम , सहिया को भी जोडने की की बात कही गई ।  इसके साथ प्रत्येक गाँव बस्ती में समिति का गठन कर अनामाकित एवं छिजित बच्चो को ढूढने के बाद उन्हें हर हाल में नामांकन कराने की  बात कही गई । प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी मनमोहन गोस्वामी ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद दिया । उन्होंने स्कूल रूआर 2023 कार्यक्रम के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि बीस दिन का कार्यक्रम है जो  26 जून से शुरू किया जायगा। उन्होंने बच्चो के नामांकन के साथ ठहराव भी अनिवार्य है ।इसके बाद सभी लोगों ने ईमानदारी पूर्वक काम करने का शपथ शपथ लिया गया । शिक्षक सुरेश महतो  एवं  प्रफुल्ल तिर्की ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन सी आर पी विश्वा सिंह ने किया।इस मौकेपर  प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी मनमोहन गोस्वामी,  रोहित कुमार,अमित कुमार,रामानंद कुमार,सोनी देवी,रंजीत कुमार फुलमनी ,वार्डेन  सह शिक्षिका कमला बडाईक,तपेश्वर प्रसाद,प्रफुल्ल तिर्की एवम अन्य विद्यालय प्रधान उपस्थित थे।

बूथ स्तरीय पार्टी में प्रशिक्षण लेने के लिए भाजपा का जिला प्रतिनिधिमंडल भोपाल रवाना

सिमडेगा:भाजपा प्रतिनिधि मंडल का एक जत्था मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित होने वाली बूथ स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओ का 7 दिवसीय  राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए रवाना हुआ। राष्ट्रीय बूथ स्तरीय प्रशिक्षण में जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में भाजपा जलडेगा प्रखंड सांसद प्रतिनिधि  सुजान मुंडा, जिला मीडिया प्रभारी सह केरसई प्रखंड सांसद प्रतिनिधि रवि गुप्ता, ठेठाईटांगर प्रखंड सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बड़ाइक, गाजानंद बेसरा शामिल हैं। इस राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री  अमित शाह की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। भाजपा प्रतिनिधि मंडल को सिमडेगा सदर प्रखंड सांसद प्रतिनिधि नवीन सिंह, सेवई मंडल अध्यक्ष देवकीनंदन साय, जलडेगा मंडल अध्यक्ष मोतीलाल ओहदार ने विदा किया।

मारपीट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बोलबा: बोलबा पुलिस ने मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार करते हुए शनिवार को सिमडेगा जेल भेज दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अरुनिस रोशन ने बताया कि पिछले मई महीने में अलिंगुड पहारटोली गांव में गांव के ही सहदेव सिंह नामक व्यक्ति को उसके भतीजे बलराम सिंह द्वारा मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इधर घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद सहदेव सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर बोला थाना में कांड संख्या 7/23 धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया था और इसी मामले में आरोपी बलराम सिंह को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया मौके पर थाना के एसआई जितेंद्र सिंह एवं पुलिस बल उपस्थित रहे।

पाकरटांड़ के आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी अब गैस चूल्हे पर पोषाहार बनेगा, धुएं से मिलेगी निजात: जोसिमा खाखा*

सिमडेगा:जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने प्रखंड की 150 आंगनबाड़ी सेविकाओं को निशुल्क में गैस चूल्हा और सिलेंडर दिया। उन्होंने कहा कि अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर गैस चूल्हे पर पोषाहार बनेगा। इससे सेविका व सहायिका को धुएं से निजात मिलेगी। उन्होंने सेविकाओं को गैस चूल्हे के उपयोग के समय बरती जाने वाली सावधानी के बारे में भी बताया। जोसिमा ने कहा कि लकड़ी जलाकर पोषाहार बनाने के समय निकलने वाले धुएं से पर्यावरण प्रदूषण की समस्या उत्पन्न होती है। इससे निजात के लिए गैस चूल्हा का उपयोग जरुरी है। उन्होंने कहा कि शेष आंगनबाड़ी केंद्रों में भी जल्द गैस चूल्हा व सिलेंडर का वितरण किया जाएगा। उन्होंने सेविकाओं को भी कई निर्देश दिए। साथ ही मेन्यू के अनुसार ही भोजन बनाने की बात कही। जोसिमा ने कहा कि सेविकाएँ अपने बच्चो की तरह आँगनबाड़ी केंद्र में नामांकित बच्चों की देखभाल करें। उन्होंने पोषणयुक्त भोजन खिलाएं। बच्चों को ककहरा की ज्ञान दें। केंद्र में साफ सफाई पर ध्यान दें। मौके पर प्रमुख रजत लकड़ा, बीडीओ शक्तिकुंज, पंसस प्रतिमा कुजूर, सीडीपीओ आदि उपस्थित थे।

कोलेबिरा विधायक ने जलडेगा प्रखंड मुख्यालय में आयोजित की जनता दरबार

जनता दरबार के माध्यम से लोगों को सामुदायिक वन पट्टा एवं परिसंपत्तियों का किया वितरण

जलडेगा :प्रखण्ड मुख्यालय में जनता दरबार सह परिसम्पति वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक नमन बिक्सल कोगाड़ी उपस्थित हुए।विधायक ने कहा कि लोकतांत्रिक देश के लिए यह सबसे सुंदर पल होता है जब जनता के दरबार में लोगों की समस्याओं को सुना जाता है।साथ ही साथ लोकतंत्र मजबूत होता है।आज कल्याणकारी योजना को आम जनता तक पहुंचे, इसलिए आज जनता दरबार कार्यक्रम किया गया है कार्यक्रम के दौरान 14 व्यक्तियों के बीच व्यक्तिगत वन पट्टा वितरण किया गया।साथ ही साथ परिसम्पति का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में जलडेगा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी, सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे साथ ही साथ सभी विभाग का स्टाॅल लगा हुआ था। विधायक ने कहा विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखण्डों में हर माह जनता दरबार करेंगे। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद समी आलम, रावेल लकड़ा, अर्जुन होरो, प्रखण्ड अध्यक्ष सुशील जड़िया, गैब्रियल समद, सुनील सुरीन,अमर समद,क्लेमेंट टेटे, सुरेश द्वीवेदी, फूलकेरिया डांग, प्रखण्ड प्रमुख जोसेफ लुगुन, जिला परिषद सदस्य रोजालिया शान्ता कण्डुलना, शिशिर डांग,लाझरुस समद,पंकज साहू, सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य आदि उपस्थित थे।

बोलबा के आवगा परसा गांव में महारानी दुर्गावती बलिदान दिवस का हुआ आयोजन

महारानी दुर्गावती के जीवनी से लोगों को लेनी चाहिए सीख:एनोस एक्का

सिमडेगा/बोलबा: बोलबा प्रखंड के अवगा परसा गांव में शनिवार को गोंडवाना महारानी दुर्गावती बलिदान दिवस का आयोजन किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री एनोस एक्का उनके पुत्र झापा जिला युवा अध्यक्ष संदेश एक्का, केंद्रीय समिति सदस्य विरसा मांझी एवं अन्य उपस्थित रहे। सर्वप्रथम रिबन काटकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की जिसके बाद महारानी दुर्गावती के तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित की। मौके पर उन्होंने कहा गोंडवाना साम्राज्य की वीरांगना महारानी दुर्गावती का नाम इतिहास में अमर है उन्हें अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए जिस प्रकार अपने राज्य को बचाया है और इस देश में अपना एक अलग पहचान छोड़ी है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है।रानी दुर्गावती हमारे देश की वो वीरांगना है, जिन्होंने अपने राज्य की रक्षा के लिए मुगलों से युद्ध कर वीरगति को प्राप्त हो गई. वे बहुत ही बहादुर और साहसी महिला थीं, जिन्होंने अपने पति की मृत्यु के बाद न केवल उनका राज्य संभाला बल्कि राज्य की रक्षा के लिए कई लड़ाईयां भी लड़ी।हमारे देश के इतिहास की बात की जाये तो बहादुरी और वीरता में कई राजाओं के नाम सामने आते है, लेकिन इतिहास में एक शक्सियत ऐसी भी है जोकि अपने पराक्रम के लिए जानी जाती है वे हैं रानी दुर्गावती। रानी दुर्गावती अपने पति की मृत्यु के बाद गोंडवाना राज्य की उत्तराधिकारी बनीं, और उन्होंने लगभग 15 साल तक गोंडवाना में शासन किया।इतना ही नहीं रानी दुर्गावती ने मुगल शासक अकबर के आगे कभी भी घुटने नहीं टेके थे। इस वीर महिला योद्धा ने तीन बार मुगल सेना को हराया था और अपने अंतिम समय में मुगलों के सामने घुटने टेकने के जगह इन्होंने अपनी कटार से अपनी हत्या कर ली थी। उनके इस वीर बलिदान के कारण ही लोग उनका इतना सम्मान करते हैं। हमें इनके जीवनी से सीख लेनी चाहिए। मौके पर संदेश एक्का ने भी नमन करते हुए महारानी के जीवनी को याद कर उनके बताए मार्ग पर चलकर अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का संकल्प लिया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेतन माझी संजीत माझी, जगदीश माझी, समान बेसरा सोवनाथ कालो ,भगवान पहान जोहरान मांझी एवं झारखंड पार्टी की ओर से अमन खेस,रसाल खलखो ,अंकित सुरीन नुवेल हैरेंज चिराग बाड़ा जोसेफ डुंगडुंग उपस्थित रहे।

बानो प्रखंड में स्कूल रूआर- 2023 कार्यक्रम आयोजित

बानो – प्रखंड कार्यालय बानों में रूआर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य  बिरजो कंडुलना , प्रखंड प्रमुख  सुधीर डांग, प्रखंड विकास पदाधिकारी  यादव बैठा ,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रूथ अनीता जीवन को बुके देखकर सम्मानित किया गया ।स्मिथ कुमार सोनी ने रूआर कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने जो बच्चे विद्यालय छोड़ चुके हैं उन्हें पुनः वापस लाने के लिए पुरजोर कोशिश करने का निर्देश दिया। मुख्य अतिथियों ने भी बारी -बारी से अपना विचार देते हुए शिक्षकों का पूर्णरूपेण सहयोग करने की बातें कहीं। इस कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद सदस्य ने कहा कि मैं सभी जनप्रतिनिधियों  मुखिया ,वार्ड सदस्य आदि को पत्र लिखकर इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर शिक्षकों का सहयोग करने की अपील की साथ ही साथ उन्होंने विद्यालय में स्थित समस्याओं के निराकरण के संबंध में भी बातें की। इसी कार्यक्रम के दौरान प्रयास कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत ढंग से  केदारनाथ सिंह के द्वारा जानकारी साझा की गई और एफ एल एन   कार्यक्रम के तहत चलने वाले कार्यक्रम के बारे में ओम प्रकाश ओहदार ने जी 20 और एफएलएन  के पारस्परिक संबंध के बारे में विस्तृत जानकारियां दी। इस कार्यक्रम में बीपीओ निर्मला लिंडा ने विद्यालय को सुचारू रूप से चलाने के लिए निर्देश दिए ।अंत में मनोज भगत ने सभी अतिथियों एवं प्रभारी प्रधानाध्याप का धन्यवाद ज्ञापन दिया ।कार्यक्रम में  शिव शंकर सिंह ,परमानंद ओहदार, प्रेम प्यारेलाल, प्रेम किशोर नायक ,मुरारी साहू ,संध्या सिंह सहित प्रखण्ड केबिभिन्न विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मौजूद थे।

गोंडवाना महारानी दुर्गावती बलिदान दिवस पर भाजपा ने किया श्रद्धांजलि अर्पित

सिमडेगा:गोंडवाना महारानी दुर्गावती बलिदान दिवस के मौके पर शनिवार को भाजपा सिमडेगा द्वारा अल्बर्ट एक्का स्टेडियम समीप बने महारानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की मौके पर पूर्व मंत्री रही विमला प्रधान ने कहा कि गोंडवाना महारानी दुर्गावती का इतिहास पूरे विश्व में प्रसिद्ध है जिन्होंने मुगल साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई लड़ कर उन्हें घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। उनकी जीवनी आने वाले पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करते रहेगी। अंतिम सांस तक सर्वधर्म के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर अपने लोगों की रक्षा किया जो कि युवा योग तक उसका नाम अमर रहेगी मौके पर मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद  जिला उपाध्यक्ष सतीश पांडे जिला मंत्री शकुंतला देवी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय सिंह श्रद्धानंद बेसरा रुकमणि देवी  नीरज बड़ाईक उत्तम केरकेट्टा नीरज बड़ाईक राकेश सिंह देवकीनंदन साय जिला मीडिया प्रभारी कृष्णा ठाकुर आदि मौजूद रहे।

कोलेबिरा के सेलसोया गांव में झारखंड पार्टी ने समस्याओं को लेकर की बैठक

ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करना झारखंड पार्टी की पहली प्राथमिकता: एनोस एक्का

सिमडेगा/कोलेबिरा: कोलेबिरा प्रखंड के सेलसोया गांव में शनिवार को झारखंड पार्टी की ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर एक बैठक का आयोजन किया। मौके पर पूर्व मंत्री एनोस एक्का झारखंड पार्टी युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मौके पर ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री का स्वागत किया जिसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड पार्टी क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता पर दूर करने का प्रयास कर रही है। आप सभी समाज में संगठित रह कर अपने हक अधिकार के लिए आगे बढ़े झारखंड पार्टी आपका सहयोग करेगी। मौके पर ग्रामीणों ने बिजली पानी सड़क प्रधानमंत्री आवास वृद्धा पेंशन राशन कार्ड एवं कई अन्य प्रकार की समस्याओं को लेकर बातें रखी जिस पर उन्होंने कहा कि आपकी समस्याओं को बारी-बारी से दूर करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो सरकार चल रही है और उसके क्षेत्र में जो जनप्रतिनिधि हैं उनकी उदासीन रवैया के कारण कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के ऐसे जगह है जहां पर विकास की किरणें नहीं पहुंच रही है यह दुखद है। उनका के मेरे मंत्रिमंडल कार्यकाल के दौरान इस क्षेत्र में कई ऐसे विकास कार्य हुए हैं परंतु वर्तमान समय में लोग अपने जनप्रतिनिधि को चुनकर ठगा महसूस कर रहे हैं इसलिए आप आगामी चुनाव में संदेश एक्का का सहयोग करते हुए झारखंड पार्टी को मजबूत करें क्षेत्र का सभी समस्याओं को दूर की जाएगी। मौके पर सुनील जोजो, मनकुश कण्डुलना, सीरिल डांग अंजार डुंगडुंग, फिलिप डांग सेवन संमद विलियम जोजो अजीत संमद एवं झारखंड पार्टी की ओर से अमन खेस,रसाल खलखो ,अंकित सुरीन नुवेल हैरेंज चिराग बाड़ा जोसेफ डुंगडुंग उपस्थित रहे।

Translate »
error: Content is protected !!