परेशानी:लापतागंज बना यह गांव, वर्षों से डोभा का गंदा पानी पी रहे हैं ग्रामीण, प्रशासन बेखबर

जलडेगा: प्रखण्ड के टिनगीना पंचायत अंतर्गत ढोडीबहार बिल्होर डेरा के ग्रामीण पेयजल की गंभीर समस्या से जुझ रहे हैं। गांव के ग्रामीण लम्बे समय से डाडी चुंवा (डोभा) का पानी पीने को विवश हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पेयजल की समस्या को लेकर ना तो पंचायत के जनप्रतिनिधि और ना ही प्रखण्ड प्रशासन चिंतित है। ढोडीबहार बिल्होरडेरा में पेयजल की गंभीर समस्या 15वें वित्त एवं पेयजल विभाग से बड़े पैमाने में बनने वाली जलमीनार योजना के लिए सवालिया निशान है वहीं सरकार द्वारा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दावों की हकीकत उजागर कर दी है। ग्रामीण सावित्री देवी, सुरेखा देवी, सुमित्रा देवी, सुनीता देवी, रुसिला देवी, फूलमती देवी, सेनकु गोहियर, ललित गोहियर, रोहित गोहियर, सुकरा गोंड़ राजेश गोंड कहते हैं कि गांव में एक चपाकल बर्षो से खराब पड़ा है इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है, दो कुआं भी है लेकिन पीने योग पानी नहीं है वहीं दिसंबर के अंत तक सभी कुंवे पुरी तरह सुख जाते हैं जिसके बाद पेयजल की समस्या विकराल हो जाती हैं एवं पानी के लिए दूसरे गांव जाना पड़ता है। पेयजल के लिए गांव में एकमात्र खेत में चुंआ है, जिससे हमलोगों का प्यास बुझाता है। शिक्षित परिवार बरसाती जमाव पानी होने के कारण पानी को उबालकर पीते हैं एवं कइ ऐसे परिवार हैं जो दुषित पानी का प्रयोग करने के कारण बीमारी की चपेट में हमेशा रहते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने की मांग किया है।

दो साल से नहीं हो रहा बिलिचिंग पाउडर का छिड़काव

बरसात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा डाडी चुंवा, कुप आदि जलाशयों में स्वास्थ्य वर्कर या सहिया के माध्यम से बिलिचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाता है जिससे दूषित पानी में फैले किटाणु से बचाव होता था लेकिन विगत दो साल से प्रखण्ड में बिलिचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं हो रहा है जिसके कारण कई जगह ग्रामीण गांदा पानी पीने को मजबूर हैं।

कुरडेग में दुर्गा पूजा समिति की हुई बैठक अनुज गुप्ता बने अध्यक्ष

कुरडेग:प्रखंड के उमामहेश्वरमहावीर मंदिर में गुरुवार को अगामी दुर्गा पूजा को लेकर पूजा समिति के अध्यक्ष अमर जयसवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। हर साल की भांति इस साल भी दुर्गा पूजा धूमधाम एवं भव्य तरीके से मनाने का निर्णय किया गमा।बैठक में पुरानी समिति को भंग कर नयी समिति का गठन किया गया।  समिति का  संरक्षक सुशील श्रीवास्तव ,अध्यक्ष अनुज गुप्ता उपाध्यक्ष दीपक जयसवाल,मंटू जयसवाल,रोहित गुप्ता,संजित जयसवाल,सचिव संतोष गुप्ता, व संतोष जयसवाल,कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता व सामु बड़ाईक तथा सक्रिय सदस्य अमर जयसवाल,रोहित गुप्ता,रवि जयसवाल,बैजनाथ जयसवाल,दुर्योधन जयसवाल,गणेश जयसवाल,अनुज बड़ाईक ,रविन्द्र जयसवाल,बलवीर प्रसाद पंकज गुप्ता को बनाया गया।

Our Visitor

309874
Users Today : 9
Total views : 524046
कोलेबिरा बोंगराम में सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल

कोलेबिरा: कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलेबिरा बोंगराम बगीचा के समीप स्कूटी और टेंपो आपस मे टकराने से स्कूटी सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार झपला शारधा टोली निवासी विपिन टोपनो, उम्र 28 वर्ष पिता स्वर्गीय शनिचरा टोपनो, अपनी पत्नी अनीता जड़िया, उम्र 27 वर्ष के साथ टूटिकेल झपला से कोलेबिरा की ओर जा रहा था। इसी दौरान बोंगराम बगीचा के समीप स्कूटी और टेंपो के बीच भिड़ंत हो गई जिससे वे दोनों स्कूटी सवार पति-पत्नी घटनास्थल पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक टेंपो चालक ने मानवता दिखाते हुए उन दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा पहुंचा। जहां पर उन दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। घायल महिला का दाहिना पैर बुरी तरह से टूट गया है। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा के चिकित्सकों ने उन दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही कोलेबिरा पुलिस अस्पताल पहुंचकर घायलों से घटना के बारे में विस्तार जानकारी लिया जिसके बाद कोलेबिरा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।

ठेठईटांगर प्रखंड में पति को फर्जी तरीके से मृत घोषित कर 12 महिलाएं ले रही है विधवा पेंशन योजना का लाभ

ठेठईटांगर थाना मुख्यालय के कोरोमिंया पंचायत में 12 महिलाएं अपने पति के जीवित रहते विधवा पेंशन का लाभ उठा रही है। यह मामला कोरोमिंया पंचायत भवन में 9 सितंबर को पेंशनधारियों का भौतिक सत्यापन में मामला पकड़ में आया। मामला पकड़ में आते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने बुधवार देर शाम ठेठईटांगर थाना मे आवेदन दिया है। जिसका थाना के माध्यम से जांच चल रहा है। मुखिया रेणुका  सोरेंग ने जानकारी देते हुए बताया विधवा पेंशन का लाभ पारा टीचर धर्मजय बैठा के पत्नी रीता देवी भी लाभ उठा रही है। पंचायत सचिव कृष्णा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया जिन 12 व्यक्तियों के पत्नियां का विधवा पेंशन लाभ उठा रही है उनके पति का मृत्यु प्रमाण पत्र कोरोमिंया पंचायत से निर्गत नहीं किया गया है आखिर विधवा पेंशन का लाभ लेने के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है आखिर इनका मृत्यु प्रमाण पत्र कहां से और कैसे बनाया यह जांच का विषय है।

महिलाएं जो ले रही है विधवा पेंशन का लाभ

(1) फूलवती देवी पति धनेश्वर महतो ग्राम जपलंगा

(2) शनियारों देवी पति नन्हू बड़ाईक ,कोरोमिंया

(3) कष्टी देवी पति जयलाल बडा़ईक, कोरोमिंया

(4) रीता देवी पति धर्मजय बैठा, कोरोमिंया

(5) सावित्री देवी पति रंजन बडा़ईक, कोरोमिंया

(6) गुड्डी देवी पति जितेंद्र महतो, कोरोमिंया

(7)मैनी देवी पति शंकर महतो, कोरोमिंया

(8) शहरी देवी पति समरू बडा़ईक, कोरोमिंया

(9) तारा देवी पति सिद्धार्थ बडा़ईक कोरोमिंया

(10) ललिता देवी पति सुरेंद्र महतो, कोरोमिंया

(11) पुनिया देवी पति धूमा बडा़ईक कोरोमिंया

(12) गुड़िया देवी पति बलजीत बडा़ईक, कोरोमिंया

प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया महिलाओं का विधवा पेंशन का लाभ लेने के लिए पंचायत स्तर पर पंचायत के मुखिया पंचायत के सचिव या प्रखंड स्तर से आवेदन अनुशंसा नहीं की गई है

 फिर भी विधवा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए उनका कैसे नाम जुड़ा यह जांच का विषय है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने प्रखंडवासियों से अपील की है गलत तरीके से विधवा पेंशन  न ले, एवं जो सक्षम राशन कार्ड धारी है। अपना राशन कार्ड को विभाग के पास जमा कर दें अन्यथा मामला पकड़ में आने पर कार्रवाई की जाएगी।

आयडेगा कल्हाटोली में बिजली की समस्या को लेकर झारखंड पार्टी के द्वारा किया गया ग्रामीणों से बैठक

कोलेबिरा:प्रखंड के आयडेगा कल्हाटोली में बिजली कि समस्या को लेकर झारखंड पार्टी की ओर से ग्रामीणों के साथ बैठक हुई ।बैठक में मुख्य रूप से युवा जिला अध्यक्ष संदेश इक्का जिला परिषद अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग,कोलेबिरा उप प्रमुख दिवाकर दास, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष बदरुद्दीन अहमद उपस्थित रहे। मौके पर ग्रामीणों ने बिजली की समस्या को विस्तार पूर्वक झारखंड पार्टी के समक्ष रखा ,उन्होंने बताया कि गांव में कई लोग ऐसे हैं जिनका डबल बिजली बिल आ रहा है और मीटर रीडिंग नहीं होने की वजह से एक मुफ्त बिजली बिल आ रही है। विभाग द्वारा केश करने की धमकी दी जाती है ।कई बार जिनके घरों में बिजली नहीं लगी है उनके घरों में भी अत्यधिक बल भेजी जा रहे हैं। जिसके कारण हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर सन्देस एक्का ने कहा आप जिस समस्या से जूझ रहे हैं, यह समस्या पूरे जिले में बिजली विभाग के लापरवाही की वजह से हो रही है। सीधे-साधे आदिवासी बहुत क्षेत्र के ग्रामीणों के घरों में डबल मीटर लगाकर उन्हें परेशान करने का काम किया जा  रहा है। लेकिन झारखंड पार्टी इस मामले को लेकर पूरी तरह से गंभीर है ।इस मामले को लेकर चुप नहीं बैठेगी और बिजली विभाग के अधिकारियों से बात करते हुए ग्रामीणों की बिजली से संबंधित कोई भी परेशानी है उसे दूर करवाने का कार्य करेगी, इसके लिए संकल्पित है।मौके पर जोसेफ डुंगडुंग, गोस्सनर डाँग, रणजीत कुल्लु,प्रियंका केरकेट्टा, सुमन लुगून, नीलम,सुहानी, रोशवंती, तारफुला, बिपिन जॉन आदि उपस्थित रहे।

हिंदी दिवस के मौके पर उर्सलाइन कॉन्वेंट सिमडेगा में संगोष्ठी का हुआ आयोजन

हिंदी भाषा विश्व की तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा:उपायुक्त

सिमडेगा:- हिन्दी दिवस के मौके पर गुरुवार को में जिला प्रशासन,सिमडेगा के द्वारा उर्सलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय सामटोली, सिमडेगा में संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक  सौरभ कुमार, उप विकास आयुक्त अरुण वाल्टर सांगा, अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा एवं उर्सलाइन बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्या सिस्टर फ्लोरिडा डुंगडुंग के द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर किया गया। उर्सलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय, सामटोली के प्राचार्या  द्वारा अतिथियों का स्वागत संबोधन करते हुए हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही इस अवसर पर उन्होंने अपना विचार व्यक्त किया।जिला स्तरीय संगोष्ठी कार्यक्रम में मनोज कुमार सिन्हा, बलिन्दर सिंह, जेकब लकड़ा, विष्णु देव प्रसाद, हीरा कुमार, अरुण सिंह, कष्टि कुमारी, एवं एस एस +2 उच्च विद्यालय की छात्रा चेतनी कुमारी, सोभिता बिलुंग, तनुश्री डे  के द्वारा कविता वाचन, हिंदी दिवस का महत्व, वर्तमान में हिंदी भाषा की स्थिति, गीत, एवं व्याख्यान आदि से  पर परिचर्चा व विचार-विमर्श किया गया।उपायुक्त सिमडेगा ने इस अवसर पर सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कहा कि हिंदी भाषा विश्व की तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। हमें शान के साथ हिंदी भाषा का प्रयोग करना चाहिए। हिंदी भाषा को हीन भाव की भाषा नहीं समझनी चाहिए।  विदेश के कई बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों में हिंदी भाषा का अध्ययन किया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री जब संयुक्त राष्ट्र में जाते हैं तो हिंदी भाषा का प्रयोग है। उन्होंने कहा हिंदी भाषा को कोई हीन भाव की भाषा समझते हैं तो हम सभी को हिंदी दिवस के दिन कृतसंकल्पित होना चाहिए कि आने वाले दिनों में सुगम, सरल और शुद्ध हिंदी बोलेंगे एवं शान के साथ हिंदी भाषा का प्रयोग करेंगे।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने भी कार्यक्रम के दौरान हिंदी भाषा के महत्व को बताते हुए अपने विचार व्यक्त किये।संगोष्ठी कार्यक्रम में हिंदी दिवस पर अपना विचार व्यक्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया तथा मनोज कुमार सिन्हा एवं मंच संचालन विनय नंद को शाॅल देकर सम्मानित किया गया।मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री महेंद्र कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी  डेविड ए डोडय राय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंकज कुमार भगत एवं  अंचलाधिकारी प्रताप मिंज, जिला शिक्षा पदाधिकार  मोहन झा,सहित विभिन्न स्कूलों के शिक्षक, छात्राएं उपस्थित थे।

उपायुक्त सिमडेगा की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन समिति की हुई बैठक

सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को सिमडेगा समाहरणालय सभागार में जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक हुई।

इस दौरान उपायुक्त के द्वारा सिमडेगा जिला के विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास के संबंध में विस्तृत समीक्षा कि गई। सिमडेगा जिला के अंतर्गत वर्तमान में “डी” श्रेणी के विभिन्न पर्यटन स्थल जिसमें पिकनिक स्थल बसतपुर, घुमरी, राजाडेरा, दनगद्दी एवं वनदुर्गा मंदिर धार्मिक पर्यटन स्थल को श्रेणी-सी में करने के लिए सूचीबद्ध करने के लिए सर्वसम्मति से अनुमोदित प्रस्ताव को विभाग को भेजने हेतु आवश्यक निर्देश लिया गया।

उपायुक्त महोदय के द्वारा सिमडेगा जिला अंतर्गत विभिन्न पर्यटन स्थलों में टी.ओ.पी. स्थापित करने हेतु पुलिस अधीक्षक सिमडेगा को प्रस्ताव दिया गया। ताकि पर्यटकों की सुरक्षा का ध्यान रखा जा सकें। उपायुक्त के द्वारा जिला पर्यटन संवर्धन समिति को विगत दिनों पर्यटन सचिव, निदेशक एवं संयुक्त सचिव द्वारा जिले के दौरा के दौरान रामरेखा धाम एवं केलाघाघ डैम के विकास के संबंध में अवगत कराया गया।बैठक में सांसद प्रतिनिधि  सुशील श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि सिमडेगा  संतोष कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि कोलेबिरा मो० शामी आलम, जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव, नजारत उपसमाहर्ता राजेंद्र प्रसाद सिंह,जिला जन-संपर्क पदाधिकारी पंकज कुमार भगत, जिला खेल पदाधिकारी  प्रवीण कुमार, डीएसपी पतरस बरवा,  एवं अन्य उपस्थित थे।

वन अधिकार अधिनियम 2006 को लेकर आईटीडीए निदेशक ने की समीक्षा बैठक

सिमडेगा:: सिमडेगा समाहरणालय स्थित उप विकास आयुक्त के कार्यालय सभागार में गुरुवार को आईटीडीए. निदेशक -सह- उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर सांगा की अध्यक्षता में वन अधिकार अधिनियम  2006 के से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में उप विकास आयुक्त ने कहा कि वन अधिकार अधिनियम 2006 के  तहत वन में वर्षों से निवास करने वाले समुदायों को कुछ अधिकार प्रदान किया गया है। इन अधिकारों में वन भूमि के व्यक्तिगत और सामुदायिक स्वामित्व की मान्यता, आजीविका उद्देश्यों के लिए वन संसाधनों के उपयोग व संग्रह का अधिकार और वनों की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु आवश्यक अधिकार दिया गया है। जिसके अंतर्गत बैठक के दौरान उन्होंने सभी प्रखंड के अंचलाधिकारी को दस-दस सामुदायिक एवं अधिक से अधिक व्यक्तिगत वन पट्टा निर्गत करने की दिशा में आवश्यक महत्वपूर्ण निर्देश दिये। उप विकास आयुक्त ने 15 नवंबर को वन पट्टा का वितरण करने हेतु वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी  महेंद्र कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी  सरस्वती कच्छप, सभी प्रखंड के अंचलाधिकारी एवं कल्याण विभाग के कर्मी गण उपस्थित थे।

कुरडेग में होने वाले बिरसा मुंडा दीवा रात्रि फुटबॉल प्रतियोगिता को लेकर समिति का हुआ गठन

कुरडेग: प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरूवार को बिरसा मुंडा दिवा रात्रि फुटबॉल प्रतियोगिता को लेकर सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।बैठक में आयोजन समिति का गठन किया गया।समिति के संरक्षक के रूप में बीडीओ ज्ञानमनी एक्का,थाना प्रभारी मनीष कुमार,एवं सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव को संयोजक के रूप में मनोज साय,उमेश जयसवालअनुज गुप्ता,दीपक जयसवाल,जीशान खान ,मकसूद आलम,सुनील गुप्ता,संजित जयसवाल,सचिव श्रवण कुमार बड़ाईक,कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता,एवं संजय उरांव तथा 25 सक्रिय सदस्य बनाया गया। यह प्रतियोगिता 1 एवं 2 अक्टूबर को आयोजन किया जाएगा झारखंड,उड़िसा,छतीसगढ़ राज्यों  से कुल 16 टीमें भाग लेंगी।आयोजन समिति की ओर से टीम की प्रवेश शुल्क 21000 रू तथा पुरस्कार के रूप में विजेता टीम को 201000 रू एवं उपविजेता को 151000 रू नगद तथा शील्ड  दिया जाएगा।खेल दिवा रात्रि माइकल किन्डो स्टेडियम में आयोजित होगा।

स्वास्थ्य केंद्र बोलबा में स्वास्थ्य मेला का किया गया आयोजन

बोलबा:- बोलबा प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ अजित ख़लखो एवं बीडीओ एवं अन्य पदाधिकारियों ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य मेला का उदघाट्न किया गया मौके पर सिविल सर्जन अजित ख़लखो ने कहा स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी तरह के बीमारियों का इलाज किया जा रहा है । लोग जागरूक होकर स्वास्थ्य केंद्र में आकर अपनी बीमारी का इलाज कराएं। उन्होंने कहा कि साँप काटने पर झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं रहे। मरीज को तुरन्त अस्पताल पहुंचाए पत्रकारों द्वारा बोलबा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक भी डॉक्टर नही होने के सवाल पर उन्होंने कहा की मैं इसका रिपोर्ट राज्य  स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया हूँ । तत्काल इसपर कोई समाधान होगा । उन्होंने लगाए गए सभी स्टॉल स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने  स्वास्थ केंद्र को और बेहतर बनाने के लिए डॉ एवं कर्मियों को कई निर्देश दिए ।प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उषा मिंज ने कहा कि स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाएं । इसके लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं मोबाईल नंबर की आवश्यकता होगी ।राशन कार्ड जिनका नही बना है वे प्रखण्ड कार्यालय में संपर्क करे ।मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दिलीप कुमार बेहरा, डॉ देवतोष भूटिया, डॉ0 रंजीत कुमार दांगी, समसेरा मुखिया सुरजन बड़ाईक, रोबर्ट सुरीन, विजय बड़ाईक, चिरंजीवी कुमार शाह एवं अन्य लोग भारी संख्या में मौजूद थे ।

Translate »
error: Content is protected !!