कोलेबिरा:-सड़कें समाज के दर्पण होती है,कहा जाता है कि विकास का रास्ता भी सड़क से होकर गुजरता है लेकिन लेट लतीफी तथा घटिया निर्माण व लेट लतीफी के कारण यही सड़कें ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है।ग्रामीण घटिया निर्माण कार्य की शिकायत भी करते हैं लेकिन होता कुछ नहीं है। कोलेबिरा प्रखण्ड मे बन रही सड़क की धीमी गति और सड़क निर्माण कार्य से उड़ रही भारी धूल पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है। लोगों को परेशानी को देखते हुए भाजपा नेताओं ने थाना में आवेदन देकर शिकायत की है ।आवेदन के माध्यम से उन्होंने कहा है सड़क का निर्माण निर्धारित मापदंडों के अनुसार वह जल्द होना चाहिए।बता दें कि कोलेबिरा रण बहादुर सिंह चौक से लेकर मनोहरपुर तक निर्माणाधीन सड़क के निर्माण कार्य में हो रही देरी के कारण इन दिनों सड़क किनारे स्थित दुकानों के संचालकों व आने जाने वाले राहगीर व विद्यार्थी मरीज व्यापारी एम्बुलेंस के लिए परेशानी का सबब बना है।ठेकेदार के द्वारा सड़क निर्माण के लिए रोड की खुदाई जहां तहां करवा दिया गया है वहीं दोनों और खुदाई व अनसाइज बोल्डर,डस्ट व मिट्टी डालकर कई महीनों से छोड़ दिया है।ऐसे में खोदी गई सड़क से दिनभर उड़ रही धूल से स्थानीय दुकानदार व यहां से गुजरने वाले काफी परेशान है। ज्ञापन देने वाले में सांसद प्रतिनिधि चिंतामणि कुमार, एसटी मोर्चा के जिला मंत्री मुनेश्वर तिर्की,जनेश्वर बिल्होर,भोला कुमार, लक्ष्मण रामुणी,मिस्त्री दिलेश्वर सिंह,महेस्वर सिंह, नारायण दास,भुवनेश्वर सिंह, के अलावा कई लोग मौजूद थे।
केरसई :झारखण्ड प्रदेश मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने गुरुवार को बोलबा, कुरडेग एवं केरसई प्रखंड का क्षेत्र भ्रमण किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने कहा की केरसई प्रखंड मुख्यालय कार्यालय में 11:30 बजे तक कोई भी अधिकारी और बीडीओ, सीओ, बीपीओ समय पर नहीं आते हैं। जिसके कारण समस्या उत्पन्न हो रही है साथ ही ग्रामीणों ने कहा की हर दिन क्षेत्र के ग्रामीण अपनी अपनी समस्या लेकर भीषण गर्मी में प्रखंड मुख्यालय आते हैं लेकिन पदाधिकारी के समय पर नहीं रहने से उनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं होता है। अंत में निराश होकर घर वापस लौटना पड़ता है। मजदूर नेता ग्रामीणों के समस्याओं को ध्यान से सुनते हुए ग्रामीणों को कहा जल्द ही मामले को लेकर झारखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को पत्राचार किया जायेगा,क्योंकि जिले के अन्य प्रखंडों का भी वही हाल है उन्होंने कहा की कुरडेग क्षेत्र भ्रमण के दौरान भी प्रखंड कार्यालय में बीडीओ, सीओ और अन्य पदाधिकारी अनुपस्थित थे पदाधिकारी के नहीं रहने से जरूरी कागज जैसे जाति, आवासीय, आय, जन्म, मृत्यु, श्रम प्रमाण पत्र समय पर नहीं बन पाता है। साथ ही प्रखंड मुख्यालय सम्बंधित कोई भी कार्य समय पर नहीं होता है जिसके वजह से समस्या उत्पन्न होती है।उन्होंने कहा की ऐसे पदाधिकारीओं का रहना न रहना बराबर हैं ।मजदूर नेता ने उपायुक्त से मांग किया की सभी प्रखंड कार्यालय में अविलम्ब पीने का पानी व्यवस्था किया जाए।तथा केरसई एवं बोलबा क्षेत्र के विभिन्न बांग्ला ईटा भट्ठा में बाल मजदूरी धड़ल्ले से चल रहा है, सभी ईटा भट्ठा मालिकों का मनोबल बढ़ गया है जिसे रोक लगाए।मौके पर जिला प्रभारी वारिस रज़ा,सागर सिंह,रोहित मांझी, रिशु सिंह, बीरबल नायक,जोहन लकड़ा, गोपाल बैगा,इसराइल केरकेट्टा, श्रवण केरकेट्टा,अजित सोरेंग,अनीत बड़ा, राहुल केशरी, जोन लकड़ा, प्रफुल मिंज, विशु टेटे, अभिषेक मांझी, जीतन सोरेंग आदि मजदूर एवं ग्रामीण उपस्थित थें।
ठेठईटांगर:कांग्रेस और भाजपा कभी भी आदिवासी मुलवासी को आगे बढ़ता हुआ नहीं देख सकती है। कोई डिलिस्टिंग के माध्यम से आदिवासी समाज को प्रताड़ित करने का प्रयास कर रहा है तो कोई भोले भाले आदिवासियों की भावनाओं के साथ खेलकर ठगने का काम कर रहा है। पूर्व मंत्री सह झापा के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का गुरुवार को पंडरीपानी में आयोजित पार्टी के बैठक को संबोधित कर रहे थे। एनोस एक्का ने कहा कि विस चुनाव में जिले की दोनों सीटो में झापा की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यकर्ता कमर कस ले। उन्होंने कार्यकर्ताओं को झापा की पुंजी और आधार स्तंभ बताते हुए जोश भरने का काम किया। एनोस एक्का ने कहा कि नए जोश और उमंग के साथ सभी लोगों को पार्टी के साथ जोड़कर क्षेत्र के विकास के लिए झापा का झंडा पूरे जिले में लहराना है। उन्होंने जिले में जनता को कोई मान सम्मान नहीं मिलने, भ्रष्टाचार हावी होने की बात कहते हुए विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। बैठक को ललित समद, बाबुराम लकड़ा, संदेश एक्का, आइरीन एक्का, हर्ष बारला आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर आतिश सिंह, पिंटू सिन्हा, विनोद बारला, ललन प्रसाद, सुजीत नाथ, मेर्तल खलखो, अभय विश्वकर्मा, जोनसन कंडुलना बिमला बागे, निकोलसन कोंगाड़ी, भोला दास सहित कई झापा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। *भाजपा और कांग्रेस ने छीना है बचपन का प्यार: संदेश* संदेश एक्का ने अपने संबोधन में अपने पिता एनोस एक्का के कार्यो का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के षडयंत्र के कारण उन्हें बचपन में अपने माता पिता का प्यार नहीं मिला। क्षेत्र की जनता ने उन्हें बेटे के रुप में पाला है। संदेश एक्का ने बाईबल के सुसमाचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि बचपन में उनके आंखो से गिरे हर एक बूंद का जवाब क्षेत्र की जनता विस चुनाव में देगी।
रात के अंधेरे में सड़क निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने जताया विरोध
बानो -प्रखंड में सड़क निर्माण अनियमिता चरम पर है ,मालूम हो कि प्रखंड के साहुबेडा पंचायत के बानो-मनोहर पुर पथ से बोकलो टोली होते हुए नवा टोली जाने वाली पथ का कालीकरण कार्य अचानक बुधवार रात्रि संवेदक सामग्री के साथ कार्य स्थल पर पहुँचा और कालीकरण कार्य आरम्भ कर दी। अचानक रात्रि में सड़क का कालीकरण देख ग्रामीण कार्य स्थल पहुँचे। मौके पर साहुबेडा पंचायत के मुखिया सुसाना जड़िया कार्य स्थल पर पहुंच कर घटिया कार्य करने पर रोक लगा दी।ग्रामीणों ने कई लोगो से पूछा कि संवेदक कौन है। कार्य रोके जाने पर कार्य पर जुटे मजदूर भाग खड़े हुए। सबके मन एक सवाल थी कि ठीकेदार कौन है..? बिना उक्त सड़क का मिट्टी हटाये रात्रि में काम के लिये आया कौन था..! एक ओर पंचायत के ग्रामीण विधायक से प्रखंड कार्यालय तक सड़क बनाने की गुहार लगाते फिर रहे हैं।जब टेंडर पास हो जाती हैं तो ग्रामीणों या जनप्रतिनिधियों को भी पता नही रहता। सरकारी पैसों की बंदर बाट खुलेआम हो रही हैं।आखिर ठीकेदार स्थानीय ग्राम प्रधान, मुखिया या किसी राजनीतिक पार्टियों के सदस्यों को जानकारी क्यों नही देती।वहीं मुखिया ने खराब सड़क निर्माण कार्य को लेकर जिला उपायुक्त से गुहार लगाते हुए उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया है।
अष्टधातु की मां दुर्गा प्रतिमा बरामदगी को लेकर चरणबद्ध होगा आंदोलन
कुरडेग : प्रखंड के कदमटोली में माँ दुर्गा मंदिर प्रांगण में मंदिर समिति के अध्यक्ष विद्याधर प्रधान की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विश्व हिन्दू परिषद् के जिलाध्यक्ष कौशलराज सिंह देव जी को मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था।बैठक में अनेक सांगठनात्मक, सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दों और समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया ।और कार्ययोजना बनाई गई । वही विगत 24 अप्रैल को मंदिर से माँ की अष्टधातु प्रतिमा की चोरी की जल्द से जल्द बरामदगी हेतू चरणबद्ध तरीके से कार्य करने की बात हुई बताते चले की कुरडेग कदमटोली में माँ दुर्गा मंदिर जो प्रखंड के लोगों की प्रसिद्ध आस्था का केंद्र है । जहाँ 24 अप्रैल को असमाजिक तत्व द्वारा माँ दुर्गा की अष्टधातु की प्रतिमा चोरी कर ली गई है जिसमें ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद भी प्रतिमा को पता नहीं लगाया जा सका और न ही प्रशासन द्वारा खोज पाया गया । जिससे प्रखण्ड के आम भक्तगण में भारी दुःख और आक्रोश है। इस पर विचार करते हुए चरणबद्ध आंदोलन करने के संबंध में विचार विर्मश किया गया और मंदिर समिति के द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक को यह घटनाक्रम एवं जनता के आक्रोश और भावना की जानकारी देने की बात की गई । जिसमें माँ के प्रतिमा को जल्द से जल्द बरामदगी की मांग की गई है । इस अवसर पर विहिप अध्यक्ष ने ग्रामीणों को दुःख की घड़ी पर ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि माँ दुर्गा हमलोग को छोड़कर कहीं नहीं जा सकती है। आज नहीं तो कल वे जरूर अपने भक्तों के पास लौट आएंगी । उन्होंने कहा की हम सभी लोगों को मिलकर तलाश जारी रखनी है और माँ से प्रार्थना करनी है कि हमलोगो के पास लौट आएं उन्होंने सभी लोगों को संगठन से जुड़कर एकजुट और संगठित रहने की भी सलाह दिया । मौके पर मंदिर समिति अधिकारी, एवं गाँव के ग्रामिण सभी उपस्थित थे।
सिमडेगा :भाजपा श्रद्धानंद बेसरा ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान टैंसेरा पंचायत छुरीटांगर ग्राम पहुंचे एवं ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए।ग्रामीणों ने श्री बेसरा को बताया कि हमारे गांव में जलमिनार से नल जल योजना के तहत घर घर में कनेक्शन किया गया है,परन्तु ढेड़ साल से जलापूर्ति नहीं किया जा रहा है। गांव के सभी चापाकल खराब हो गया है जिसके कारण पानी की समस्या है। दुसरी बात गांव में विद्युत विभाग के द्वारा जगह जगह विद्युत पोल गाड़े गए हैं परन्तु अभी तक तार नहीं लगाया गया है और विद्युत बिल भी विभाग के द्वारा दिया गया है।उपरोक्त दोनों समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंताओं से श्री बेसरा ने बातचीत किया और ग्रामीणों की समस्यायों को समाधान करने का आग्रह किया। पेयजल स्वच्छता प्रमंडल सिमडेगा कार्यपालक अभियंता ने कहा कि बाधित जलमिनार से जलापूर्ति के लिए स्टीमेट बनाया गया और जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा। साथ ही जो भी चापाकल खराब है उसे सप्ताहांत दुरूस्त कर दिया जाएगा।वहीं विद्युत कार्यपालक अभियंता सिमडेगा ने बताया कि जहां-जहां अधुरे विद्युतीकरण हुए हैं, कंपनी के द्वारा अंचार संहिता समाप्ति के पश्चात उन गांवों में विद्युतीकरण कार्य किया जाएगा। मौके पर सेवई मंडल महामंत्री सतीश प्रसाद , एसटी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गजानंद बेसरा,पंचायत संयोजक जयमंगल यादव , बुथ अध्यक्ष रंजीत यादव, वार्ड सदस्य नापेश्वर यादव, आंगनबाड़ी सेविका सुमन देवी, बुथ समिति सदस्य सिकंदर यादव, ठनकु यादव इत्यादि अनेक ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।
बानो:बानो रेलवे स्टेशन में राउरकेला हटिया पैसेंजर से उतरने के क्रम में एक युवती ट्रेन से गिर कर घायल हो गयी।घायल युवती को जीआरपी पुलिस की मदद से इलाज हेतु बानो स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।जीआरपी थाना बानो के एसआई राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि घायल युवती का इलाज बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में किया जा रहा है।युवती विरगांव रायपुर निवासी 18 वर्षीय दीप्ति मौर्य है तथा युवती राऊरकेला से रांची की ओर जा रही थी।इसी क्रम बानो स्टेशन में उतरने के क्रम में गिर कर घायल हो गयी।
युवती को जम्मूतवी एक्सप्रेस से पुनः रायपुर की ओर जाना था ,जब पैसेंजर ट्रेन बानो पहुँची तब जम्मूतवी सम्बलपुर एक्सप्रेस खुल चुकी थी । इसी जल्दबाजी में युवती ट्रेन से गिर पड़ी ।ट्रेन से गिरने पर बेहोश हो गई।घटना के बाद युवती के परिजनों से मोबाइल पर बात कर घटना के बारे जानकारी दे दी गई है।
सिमडेगा:हॉकी सिमडेगा द्वारा हॉकी झारखंड,जिला प्रशासन और जय टेंट के सहयोग से हॉकी की नर्सरी सिमडेगा जिला में ग्रासरूट स्तर से हॉकी को बढ़ाने और बाल अवस्था से हॉकी खिलाड़ियों में प्रतियोगी क्षमता लाने के लिए नन्हे मुन्ने हॉकी खिलाड़ियों के लिए आयोजित पहली हॉकी सिमडेगा मिनी सब जूनियर बालक एवं बालिका ग्रास रूट डेवलपेंट हॉकी प्रतियोगिता 2024 में खिलाड़ियों में काफी उत्साह है। अभी दूध के दांत भी नही टूटे है और छोटे छोटे बच्चे हाथो में हॉकी स्टिक लेकर अपने गांव की टीम से प्रतियोगिता में भाग लेकर खेल रहे है।इन नन्हे मुन्ने खिलाड़ियों के उत्साह को और अधिक बढ़ाने के लिए हॉकी सिमडेगा यथा संभव पुरुस्कार देकर प्रोत्साहित कर रहा है। इनमे से प्रमुख रूप से करिश्मा कुल्लू, शबनम लकड़ा,मिस्टी लकड़ा, इशांत प्रधान , लतेश्वर मांझी, रितेश मांझी, सचिन महतो, मनसु मिंज, इत्यादि खिलाड़ियों को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मैच में नव युवक संघ हॉकी एसोसिएशन कुडपानी, आसनबेडा के अध्यक्ष विजय कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर अहले सुबह पहले मैच का प्रारम्भ कराया।जबकि दूसरे मैच में भारतीय सेना में कार्यरत राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मुकेश लकड़ा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया।आज दूसरे दिन अभी तक 07 मैच खेले गए,एक मैच वारिश के कारण हुआ स्थगित। जिसमे बालिका वर्ग में गोंडवाना क्लब सिमडेगा और आर सी प्राथमिक विद्यालय कोचेडेगा के बीच खेले गए मैच गोल रहित बराबरी पर रहा जब एक और मैच में डे बोर्डिंग हॉकी प्रशिक्षण केंद्र करंगागुड़ी ने आर सी उत्क्रमित मध्य विद्यालय करंगागुड़ी को 2-0 से, गोंडवाना क्लब ने पैकपरा को 11-00 से, आर सी उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ने जामबहर को 6-0 से पराजित कर पूरे अंक हासिल किए। वन्हीं बालक वर्ग में गोंडवाना क्लब सिमडेगा ने आर.सी प्राथमिक विद्यालय कोचेडेगा को 1-0 से पराजित किया।जबकि आत्म निर्भर हॉकी प्रशिक्षण केंद्र कुरकुरा बनाम आर सी उत्क्रमित मध्य विद्यालय करंगागुड़ी तथा पैकपारा बनाम जामबहार के बीच खेले गए मैच गोल रहित बराबरी पर रही।प्रतियोगिता को सफल बनाने में हॉकी सिमडेगा के मनोज कोनबेगी, पंखरासियूस टोप्पो, सुनील तिर्की, कमलेश्वर मांझी, तारिणी कुमारी, वेद प्रकाश, करिश्मा परवार, कुनूल भेंगरा, मनसुख जोजो,सुशीला कुजूर, रीना कुमारी, मनीषा मिंज, सुनैना कुमारी, सदर हॉस्पिटल सिमडेगा के स्वास्थ्य कर्मी इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका है।
सिमडेगा: बस स्टैंड सिमडेगा में गुरुवार की सुबह मृत अवस्था में सोमरा मांझी नामक बस खलासी का पुलिस ने शव बरामद किया है। मृतक ठेठईटांगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डूमरटोली गांव निवासी था। इधर मौत की सूचना पर आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।मौके पर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सिमडेगा सदर अस्पताल भेजा एवं परिजनों की इसकी जानकारी दी,परिजनों ने बताया कि वह बस स्टैंड सिमडेगा आसपास रहकर बसों में खलासी का काम करता था। इधर मौत के कारणों पता नहीं चल पाया। कयास लगाया जा रहा है कि नशे का सेवन की वजह से उसकी मौत हुई है। हालांकि पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली कारणों पता चल सकेगा ।इधर परिवार वालों को जानकारी मिली तब वह सदर अस्पताल पहुंचे और उनका रो-रोकर बुरा हाल था।
पानी नही तो वोट नही,पानी की वजह से नही हो रहा शादी
विकास साहू
सिमडेगा:लोकसभा चुनाव 2024 का बिंगुल चुका है और 13 मई को सिमडेगा जिले में मतदान होना है ऐसे में सभी पार्टियों अपने विकास के दावे कर रही है ।तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में विकास के दावे पूरी तरह से जीरो दिखाई देती है भले केंद्र एवं राज्य सरकार हर घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने का दावा करती है लेकिन कई क्षेत्रों में आज भी पीने की पानी की समस्या का दंश झेल रहे है। भीषण गर्मी चिलचिलाती धूप में जहां एक और लोग प्यास की तरफ से तड़प रहे तो वह दूसरी और पानी को लेकर लोग परेशान है। मामला पाकरटांड प्रखंड के कैरबेड़ा पंचायत अंतर्गत धानघरा गांव की है जहां पर आज भी लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। चारों ओर जंगल एवं पहाड़ों से घिरा हुआ इस गांव में करीब 20 से 25 परिवार रहते हैं लेकिन इन्हें देखने वाला कोई नहीं है। गांव का मुख्य सड़क पगडंडी है जिसके सहारे लोग आवागमन करते हैं। गांव का मुख्य मुद्दा पीने की पानी की है जिसको लेकर गांव में कई बार लड़ाई झगड़ा और कई बार आपसी मन मुटाव होती है। गांव में पीने की पानी को लेकर ग्रामीण रात 2:00 बजे से ही संघर्ष करते हैं तब जाकर उन्हें पीने की पानी मिलती है। मामले की जानकारी मिलने पर राष्ट्रीय नवीन मेल ग्राउंड जीरो पर रिपोर्टिंग करने के लिए पहुंची जहां पर सत्य पाया।
क्या है मामला
बताया गया कि गांव चारों ओर जंगल पहाड़ों से घिरा हुआ है जहां पर करीब डेढ़ वर्ष पूर्व एक जल मीनार लगाया गया है लेकिन आज तक उसे शुरू नहीं किया गया है इसके अलावा गांव में दो चापानला था जिसमें एक खराब है और 1 से पानी नहीं के बराबर निकलती है। ऐसे में ग्रामीण गांव के ही एक खेत में बने कुआं पर निर्भर हैं जिसका गंदा पानी पीने के लिए रोज रात को करीब 2:00 से ही लोगों को मेहनत करना पड़ता है। गांव की ओर उर्सला बिलुंग,सावित्री देवी,शंकर महतो , शहीद गांव के करीब 20 से 25 महिलाओं ने सामूहिक रूप से बताया कि पानी लाने के लिए गांव के लोग पहले सुबह पहुंच जाते हैं और जिस कुआं से पानी लाते हैं वहां पर भी भीषण गर्मी की वजह से पानी ज्यादा नहीं रहता है ऐसे में गांव वाले सभी लोग बराबर हिस्से में पानी का बंटवारा करते हैं ताकि सबका घर का चूल्हा चौकी जल सके। गांव के लोगों से बात करने पर उन्होंने बताया कि कई बार इसकी शिकायत की गई लेकिन आज तक कोई सुनने वाला नहीं है गांव में सड़क नहीं है लेकिन गांव के लोग इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया लेकिन पीने की पानी को लेकर समस्या को राष्ट्रीय नवीन मेल के समक्ष रखा। मौके पर गांव के युवक ने बताया कि सरकार द्वारा आवास तो मिला है लेकिन पानी की वजह से आवास बनाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर पानी लाने जाना पड़ता है जिसके बाद आवास का काम होता है ऐसे में आवास मिलना नहीं मिलना बराबर है।
पानी नहीं तो वोट नहीं का लिया संकल्प
गांव की महिलाओं ने बताया कि प्रत्येक बार होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को वोट देते हैं लेकिन आज तक इस गांव में प्रत्याशी कभी नहीं आया है और ना ही लोग इस गांव में पहुंचते हैं और ना इस गांव के शुध लेते हैं ।ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार किसी भी प्रत्याशी को हम चुनाव में वोट नहीं करेंगे, क्योंकि प्रत्याशी जीत तो जाते हैं लेकिन गांव की समस्या को कोई नहीं देखता है ऐसे में हम इस बार वोट बहिष्कार करेंगे। जहां एक और जिला प्रशासन 80% चुनाव को लेकर प्रयास करें तो वहीं दूसरी ओर गांव के द्वारा इस प्रकार का विरोध कहीं ना कहीं प्रशासन के इस मनसूबे को पानी फेर सकता है।
पानी की वजह से गांव के बेटों की नहीं हो रही है शादियां
गांव की महिला ने बताया कि गांव में बेटों की शादी करने के लिए कई बार रिश्ते आते हैं, लेकिन गांव में जब पानी की समस्या सुनते हैं तो वे लोग रिश्ता करने से मना कर देते हैं। सभी लोगों का कहना है कि गांव में पीने के पानी की समस्या है ऐसे में गांव में बेटी को देने से उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इधर इस मामले में पेयजल और स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार ने कहा है की प्राथमिकता के आधार पर गांव में खराब पड़े चापानला को बनवा दिया जाएगा ताकि लोगों को पीने की पानी की समस्या उत्पन्न न हो।