वन अधिकार अधिनियम 2006 पर प्रशिक्षण आयोजित, प्रखंड के 50 लोगो ने अपना अधिकार को जाना

चैनपुर:- फिया फाउंडेशन के तत्वावधान में चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के कौशल विकास भवन में मंगलवार को वन अधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत स्वयंसेवकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य वन अधिकार अधिनियम के तहत अधिकारों की जानकारी प्रदान करना था।प्रशिक्षण में बताया गया कि प्रत्येक राजस्व गांव में जहाँ वन क्षेत्र है, वहाँ वन अधिकार समिति का गठन किया जाएगा। इसके तहत विभिन्न प्रकार के अधिकारों को विस्तृत रूप से समझाया गया। इसमें व्यक्तिगत आवेदन, सामुदायिक आवेदन, वन संसाधनों के अधिकार, पर्यावास के अधिकार, और विकास के अधिकार शामिल थे।प्रशिक्षण में यह भी स्पष्ट किया गया कि व्यक्तिगत दावे के लिए कौन से पत्रों की आवश्यकता होगी और सामुदायिक अधिकारों के लिए भी आवेदन की प्रक्रिया को समझाया गया। विशेष रूप से यह जानकारी दी गई कि आदिवासी एवं अन्य पारंपरिक वन निवासियों को इस कानून के तहत 13 दिसंबर 2005 से वन भूमि पर निवास या खेती करने का अधिकार है।सामुदायिक अधिकार के लिए आवेदन में ‘प्रपत्र ख’ और ‘प्रपत्र ग’ का उपयोग किया जाएगा। ‘प्रपत्र ख’ में सामुदायिक अधिकार और निस्तार का अधिकार, जबकि ‘प्रपत्र ग’ में वन संसाधन पारंपरिक पहुंच तक के अधिकार के बारे में जानकारी दी गई।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन फिया फाउंडेशन के प्रखंड समन्वयक ललित महतो द्वारा किया गया। इस अवसर पर 15 गांवों के 50 स्वयंसेवकों ने भाग लिया, जिसमें मुख्य रूप से रामपुर मुखिया दीपक खलखो, प्रियंका असुर, पूर्व मुखिया कमल केरकेट्टा, और फिया फाउंडेशन की ऊषा मिंज, सृष्टि खलखो, संजय टोप्पो, संजीत असुर, अंतू भगत, राकेश टोप्पो, और ललिता देवी शामिल थे।यह कार्यक्रम वन अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समुदाय में सहभागिता को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

मनरेगा की समीक्षा बैठक और कार्यों का निरीक्षण, पलायन को रोकने को लेके की गई चर्चा

चैनपुर:– चैनपुर प्रखंड परिसर में शुक्रवार को मनरेगा के लोकपाल शाहबान शेख ने प्रखंड में आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लिया। इस बैठक में प्रखंड में चल रहे मनरेगा कार्यों का गहन निरीक्षण किया गया।समीक्षा के दौरान सुधीर कुजूर और मदल देवी का बिरसा सिंचाई कूप का निरीक्षण किया। इसके अलावा स्वासंती कुजूर, अमरजूस लकड़ा और विजेता लकड़ा के आम बागवानी कार्यों का भी अवलोकन किया गया। इस मौके पर लोकपाल ने सभी संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और चेतावनी दी कि यदि कार्यों में कोई गलती पाई जाती है, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।बैठक में मुख्य रूप से रोजगार सेवक मंझार सिद्दीकी, मनोज कुमार, अनीता, अनुकंपा टोप्पो, विनय, जेई सुमित टोप्पो और एई संजय उरांव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।इस प्रकार की समीक्षा बैठकें मनरेगा के कार्यों की गुणवत्ता और प्रभावशीलता को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। अधिकारियों ने सभी कार्यों को समय पर और सही तरीके से पूरा करने पर जोर दिया, ताकि ग्रामीण विकास की योजनाएं सफलतापूर्वक लागू की जा सकें।इन प्रयासों से न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, ग्रामीण क्षेत्रों में पलायन को रोके रोजगार से जोड़े,बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में भी तेजी आएगी।

घाघरा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति का शव किया बरामद ग्रामीणों में भय का माहौल

घाघरा:– घाघरा थाना क्षेत्र के सेमला गांव से घाघरा पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया। शव को जंगली जानवर और कुत्तों द्वारा कमर से नीचे का आधा भाग को खाकर खत्म कर दिया गया था। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल भेज दिया। शव की स्थिति को देख यह प्रतीत हो रहा था कि उसकी मौत लगभग चार दिन पूर्व ही हो चुकी हो।वही उक्त व्यक्ति का शव सरसों के खेत में छुपाने के ख्याल से फेंक दिया हो ।हत्या है या कुछ और संशय बना हुआ है।वही ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी तरुण कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लगभग चार दिन पूर्व ही उक्त अज्ञात व्यक्ति का मौत हो गई हो।कुत्तों द्वारा उक्त शव को खाने के कारण शव क्षत बिक्षत हो गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

अवैध रूप से बालू उठाव को रोकने के लिए,नदी किनारे जारी पुलिस के द्वारा ट्रेंच गड्ढा खोदा

जारी:– चैनपुर अनुमंडल अन्तर्गत जारी प्रखंड में अवैध रूप से बालू उठाव को रोकने के लिए जारी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत अंतर्गत कमलपुर बालू घाट,घाट में नदी किनारे जारी पुलिस के द्वारा ट्रेंच गड्ढा खोदा गया।बुधवार सुबह जारी पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से ट्रेंच खोदा गया।साथ ही थाना प्रभारी आदित्य कुमार ने कहा कि अवैध रूप से बालू का उठाव पूर्ण रूप से बंद ही इसके लिए यह कदम उठाया गया है।यदि चोरी छुपे कोई व्यक्ति बालू का अवैध उठाव किसी प्रकार कर लेते हैं।और पकड़े जाते है।तो उनलोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।साथ ही बालू घाटों में ट्रेंच खोदे जाने की सूचना पर बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।बताते चले की इन सभी घाटों से चोरी छुपे बालू निकालकर बालू माफिया छत्तीसगढ़ के जसपुर जिला में हाई रेट पर बेचा करते थे।जिसकी सूचना पर प्रखंड प्रशासन कई बार बालू घाटों का निरीक्षण कर चुके हैं।इसके बाद ही आज ट्रेंच खोदा गया है।जिसके बाद बालू माफिया की लाख कोशिश करने के बाद भी अब बालू का उठाओ संभव नहीं है।क्योंकि नदी का आधा हिस्सा झारखंड और आधा हिस्सा छत्तीसगढ़ में पड़ता है। तो झारखंड का हिस्सा में पानी पूरी तरह से सूख चुका है।वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के हिस्से में पानी का बहाव आज भी तेज गति से बह रहा है।तो बालू का उठाव झारखंड का हिस्सा से ही बालू माफिया बड़ी चतुराई के साथ किया करते थे।इन बालू घाटों पर अवैध रूप से बालू उठाव को लेकर जारी प्रखंड प्रशासन के द्वारा बालू नही उठाव करने को लेकर बोर्ड लगाया गया था।लेकिन बालू माफियाओ के द्वारा बोर्ड को छतिग्रत कर दिया गया है।और तत्काल में बोर्ड का नामोनिशान तक नही है।ज्ञात हो कि बालू माफिया चोरी छिपे इन बालू घाटों से बालू निकालकर भेजते है।और बदले में ट्रेक्टर मालिको से प्रति गाड़ी 200 रुपये का उगाही करते है।उगाही करने को लेकर गोविंदपुर,तिगरा, कमलपुर गांव के माफिया कई बार आपस मे मार पीट भी कर चुके है।जिसका मामला थाना तक भी पहुंच चुका था।फिलहाल में इस कार्य मे जशपुर के निवासी ज्योति गुप्ता पैर जमाने का कोशिस में लगे हुए थे।इस कार्य को देख रेख भी कर रहे थे।और ज्योति गुप्ता का कहना है।कि हम सभी बालू घाटों का टेंडर ले लिए है।और हमारे पास सारा कागजात भी है।कागजात का बात सही है य गलत है।यह तो जांच का विषय है।और सबसे बड़ी बात तो यह है की बालू माफिया बहुत ही चतुराई के साथ कार्य करते हैं।बालू घाट और गोविंदपुर की दूरी 3 किलोमीटर है।बालू माफिया अपना एक आदमी गोविंदपुर चौक के पास खड़े रखते हैं। ताकि प्रशासन जैसे ही गोविंदपुर पहुंचे।तो गोविंदपुर चौक में खड़े बालू माफिया के लोग बालू माफिया को इसकी सूचना दे दिया करते है।इसके बाद बालू माफिया अपने आप संभल जाते हैं।और बालू का उठाव बंद करने के साथ साथ ट्रेक्टर को भी हटा देते है।

शिक्षक अभिभावक बैठक सह बाल शोध मेला का आयोजन किया

जारी:– चैनपुर अनुमंडल अन्तर्गत जारी प्रखंड अन्तर्गत राजकीय उत्क्रमित उच्च वि जारी मे शिक्षक अभिभावक बैठक सह बाल शोध मेला का आयोजन किया गया।बाल शोध मेला के मुख्य अतिथि बीपीएम सरफराज अन्सारी रहे।मौके पर बच्चों के द्वारा विभिन्न विषयों के स्टॉल लगाये गये थे जिसमे चार्ट पेपर के माध्यम से तथा मॉडल के माध्यम से दिखाया गया। हिन्दी,गणित,अंग्रेजी इबीएस के साथ साथ गाँव मे किये गये शोध डाटा भी प्रस्तुत किया गया।वहीं मौके पर उपस्थित बीपीएम सरफराज अन्सारी ने शिक्षक अभिभावक बैठक और बाल शोध मेला मे उपस्थित अभिभावकों एवं बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर अपने.बच्चों का सर्वागीण विकास करना है तो शिक्षक अभिभावक का समय समय पर बैठक होना चाहिए और बच्चों का मूल्यांकन करना चाहिए ताकि बच्चों के कमी बेसी को जाना जा सके अगर किसी बच्चे मे कमी होती है तो शिक्षक उनके ऊपर विशेष ध्यान दे।वहीं बाल शोध मेला के विषय मे कहा कि बच्चों ने अपना क्षमता के अनुसार विभिन्न तरह का मॉडल बनाकर प्रस्तुत कर रहे हैं ये सराहणीय कार्य है।बच्चों को चित्र बनाने मे आनन्द आता है और खेल एवं चित्र के माध्यम से बच्चे ज्यादा सीखते हैं।इस कार्य मे सहयोग करने वाले अजीम प्रेमजी फाऊण्डेशन के कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि इस तरह बच्चों एवं शिक्षको को मार्गदर्शन करते रहे ताकि बच्चा सही शिक्षा ग्रहण कर सके।मौके पर अजीम प्रेमजी फाउन्डेशन के सौरभ ,सोनालिका,मुन्नवर,ओम प्रकाश,बन्दना, महताब शिक्षक राजीव कुमार, अशोक केरकेट्टा, तस्लीम रजा,राजेन कुजूर,विक्टोरिया एक्का,अमिता तिर्की ,रोशन बखला, जोसेफा टोप्पो,बसन्ती केरकेट्टा, अन्जू रेणु खेस,कान्ता ग्रेस जोजवार,दीपशिखा बाखला,नवीन कुमार सिंह,अशोक कुमार खलखो,आभा एक्का,सरोज तिर्की सहित अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

एसडीओ का दौरा छात्रों की शैक्षणिक यात्रा को मजबूत करने पर जोर

चैनपुर:– शिक्षा कर भेट के तहत चैनपुर के एसडीओ पूर्णिमा कुमारी ने झारखंड आवासीय विद्यालय का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों से मुलाकात की और उनके पाठ्यक्रम से संबंधित विषयों पर चर्चा की।एसडीपीओ ने छात्रों के प्रश्नों का समाधान करते हुए उनकी शैक्षणिक यात्रा को और सशक्त बनाने पर जोर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सही मार्गदर्शन और मेहनत से वे अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं।

इसके साथ ही, पूर्णिमा कुमारी ने विद्यालय की आवश्यक सुविधाओं और व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया, ताकि शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाया जा सके। इस दौरे से छात्रों में उत्साह और आत्मविश्वास की वृद्धि देखने को मिली।

चक्रवात ‘फेंगल’ का असर,किसानों के लिए संकट दिनभर आकाश में बादल छाए रहे

चैनपुर:– चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में चक्रवात ‘फेंगल’ ने क्षेत्र में बारिश की आशंका और दिनभर बादलों का डेरा डाल रखा है। दिनभर आकाश में बादल छाए रहे, जिससे किसानों की फसल कटाई में रुकावट आई है। बारिश के कारण फसलें खराब होने का खतरा बढ़ गया है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।स्थानीय किसान इस मौसम की मार से चिंतित हैं, क्योंकि उनकी मेहनत पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है। खेतों में पानी भर जाने से फसलें बर्बाद हो सकती हैं, और इससे कृषि अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।इस स्थिति के बीच, सड़कें सुनसान हैं और लोग घरों में कैद हैं। प्रशासन ने लोगों को बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है। इस चक्रवात के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है, और अब सभी की निगाहें मौसम की स्थिति पर टिकी हुई हैं।

शिक्षक का कारनामा बच्चों को पढ़ाए जाने वाले पुस्तक को शिक्षक ने कबड्डी के भाव में बेचा

घाघरा:– बच्चों को गुणात्मक शिक्षा मुहैया कराए जाने के उद्देश्य से सरकार अनेको नये नये प्रयोग कर रही है। वहीं घाघरा प्रखंड के दोदांग स्कूल के शिक्षक सरकार के मंसूबे पर पानी फेरने में लगे है। घाघरा के दोदांग स्थित सरकारी स्कूल के शिक्षक शिवकुमार उरांव द्वारा बर्तमान चालू सत्र में पढ़ाये जाने वाले पुस्तक को रद्दी के भाव मे कबाड़ी वाले को बेच दिया गया। घटना का खुलासा तब हुआ जब कबाड़ी वाला किताब से भरे तीन बोरी अपने टीवीएस मोपेड पर लेकर घाघरा की ओर आ रहा था। इसी क्रम में ग्रामीणों ने चांदनी चौक में उक्त कबाड़ी वाले को रोका। इसके बाद तीन बोरी में नई किताब जो सिलेबस के अनुसार चालू सत्र में बच्चों को बांटने के लिए थी। जिसे पारा टीचर शिवकुमार उरांव द्वारा किताब कक्षा एक और दो के बच्चों को न बाटकर अपने फायदे के लिए कबाड़ी वाले से ग्यारह सौ दस रुपए में बेच डाला। हालांकि घटना की जानकारी घाघरा बीडीओ दिनेश कुमार को दी गयी तत्पश्चात पुस्तक को सुरक्षित उसी स्कूल में रखवाया गया।
पुराना किताब था इसलिए बेच दिया पारा शिक्षक
सहायक शिक्षक शिवकुमार उरांव द्वारा दूरभाष पर पूछे जाने पर उसने कहा गया कि उक्त किताब बहुत पुरानी थी और घर में रखा हुवा था, साफ सुथरा के लिए कबाड़ में बेच दिया।
इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी कविता खलखो ने पुस्तक रद्दी के भाव कबाड़ी वाले को बेचे जाने के बावत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पहले संबंधित शिक्षक से स्पष्टीकरण की माग की जाएगी और फिर आगे की कारवाई की जाएगी।

चैनपुर थाना क्षेत्र के बेंदोरा गांव में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत

चैनपुर:– चैनपुर थाना क्षेत्र के बेंदोरा गांव में बुधवार को हुए तेज बारिश के साथ वज्रपात होने से बेंदोरा गांव निवासी तेलेस्फोर बेक की मौत हो गई घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि बुधवार को तेलेस्फोर घर से भैंस चराने के लिए निकला था तभी शाम पांच बजे तेज़ बारिश के साथ बिजली चमकने लगी फिर वह भैंसों को लेकर वापस घर लौट रहा था तभी रास्ते में अचानक वज्रपात हो गई जिसके चपेट में आने से तेलेस्फोर की मौत हो गई इस घटना की जानकारी गांव वालों ने हमें दी तब जाकर हमने इसकी सूचना बेंदोरा पंचायत के मुखिया शुशील दीपक मिंज को दी इधर घटना की सूचना पर चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पंहुच कर मामले की जानकारी ली और शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गुमला भेज दिया।

चैनपुर क्षेत्र में खस्सी चोर सक्रिय दिवाल तोड़कर 18 खस्सी ले उड़े चोर

कुछ दिन पहले टिंगटांगर क्षेत्र में भी चोरों के द्वारा कई घरों से रात में खस्सी बकरी की चोरी कर ली गई थी

चैनपुर:– चैनपुर क्षेत्र में खस्सी चोरों का आतंक बढ़ गया है आए दिन खस्सी बकरी की चोरी की घटनाएं सामने आ रही है ताजा मामला मंगलवार रात का है जहां चोरों ने छतरपुर कोलेज मोड़ स्थित प्रताप तिर्की के घर के दिवाल तोड़कर 18 खस्सी की चोरी कर ली घटना के संबंध में जानकारी देते हुए प्रताप तिर्की ने बताया कि मंगलवार के दिन कुछ लोग खस्सी खरीदने के लिए मेरे घर आए थे लेकिन सही दाम नहीं मिलने पर बात नहीं बनी फिर बुधवार सुबह को देखा तो दिवाल टूटा हुआ है और 18 खस्सी भी गायब है इधर घटना की सूचना पर बेंदोरा पंचायत के मुखिया शुशील दीपक मिंज ने जाकर पूरे मामले की जानकारी लेते हुए थाने को सूचित किया मौके पर चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी भी मौके पर पंहुच कर पूरे मामले की जानकारी ली इधर मुखिया शुशील दीपक मिंज ने कहा कि बेंदोरा पंचायत क्षेत्र में खस्सी चोरों का आतंक बढ़ गया है।कुछ दिन पहले टिंगटांगर क्षेत्र में भी चोरों के द्वारा कई घरों से रात में खस्सी बकरी की चोरी कर ली गई थी पिड़ित प्रताप तिर्की ने प्रशासन से चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

Translate »
error: Content is protected !!