जिला पुस्तकालय में क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन उत्कृष्ट प्रदर्शन पर किया गया सम्मानित

सिमडेगा: जिला पुस्तकालय में शनिवार को प्रभारी डीसी सह डीडीसी अरुण वाल्टर सांगा के निर्देश पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस दौरान पुस्तकालय में अध्ययनरत बच्चों के बीच अनेक प्रकार के सवाल जवाब किए गए जिसमें उत्कृष्ट जवाब देने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी बादल राज के द्वारा सम्मानित किया गया इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिला पुस्तकालय में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है ताकि सिमडेगा जिला के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे जो मेहनत और लगन के बल पर आगे कुछ करना चाहते हैं वैसे बच्चों को बेहतर से बेहतर तैयारी करने का माहौल मिल सके। उन्होंने बताया कि पुस्तकालय के माध्यम से अपनी पढ़ाई कर पीजीटी , जेएसएससी ,बैंक, रेलवे, और अन्य प्रशासनिक सेवा मे जाना चाहते है वह बच्चे पुस्तकालय में जाकर तैयारी कर सकते हैं जहां पर जिला प्रशासन के द्वारा पानी, समाचार पत्र, वाईफाई आदि की सुविधा के साथ-साथ पढ़ाई के लिए एसएससी, जेएसएससी, बैंक, रेलवे, जेईइ, नीट, सीटेट जैसी प्रतियोगीता परीक्षा की पुस्तके सम्मिलित है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पुस्तकालय को और भी अत्याधुनिक सुविधाओं से पूरा किया जाएगा ताकि सिमडेगा जिला पूरे राज्य में इस क्षेत्र में अव्वल स्थान प्राप्त करें और अधिक से अधिक यहां के बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करें।

सलगापोष बारिश मैदान में ईसाई आदिवासियों के द्वारा हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम बोले विधायक

ईसाई आदीवासी भाषा सांस्कृतिक परम्परा को नही भूले

ठेठईटांगर: ठेठईटांगर प्रखण्ड सलगापोष पारिश मैदान में  रविवार को मसीही समुदाय के द्वारा भाषा संस्कृति परम्परा के अनूरूप सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया।जिसमें कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी उपस्थित हुए।विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हम सभी देश के कट्टरपंथी सोच वालों के आदिवासियों के प्रति सोच और षड्यंत्र से चिंतित हैं।आज अप्रत्यक्ष रूप से हम ईसाई आदिवासियों को अधिकार और हमारे धर्मों से वंचित करने के लिए एक से एक षडयंत्र रचा जा रहा है। कभी कहा है कि जो आदिवासी समाज दुसरे धर्म को अपना लिए हैं उन्हें आदिवासी के अधिकार से वंचित किया जाए। हमारे आने वाले वंशजों को नौकरी के अधिकार से रोकने का प्रयास किया जा रहा है। ईसाई आदिवासी को डीलिस्टिंग के माध्यम से आदिवासियत से वंचित करने का सोच रखते हैं, जिससे कि हमारे कीमती जंगल और जमीन पर कब्जा किया जा सके, क्यों कि हम आदिवासियों का मूल जीविका का साधन यही हमारा जंगल और जमीन है। विरोधियों के द्वारा हम आदिवासियों को प्रताड़ित और आदिवासियत से बंचित करने के लिए बार बार कहा जाता है कि ये ईसाई समुदाय के लोग जबसे ईसाई धर्म को अपना लिए हैं तब वो अपने भाषा संस्कृति परम्परा को भूल गए हैं, जबकि ऐसा आरोप एकदम  से निराधार है कार्यक्रम में 25 समूहों के द्वारा अपने आदिवासी वेशभूषा में नाच गान ढ़ोल नगाड़ा मांदर के साथ प्रस्तुत किए। जिसे विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी के द्वारा  25 समूहों को साड़ी एव 5 समुहो को मांदर दिया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से फादर  जेम्स लकड़ा,मंच संचालन बसंत तिर्की ने किया मौके पर समी आलम, रावेल लकड़ा, प्रखण्ड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, प्रखण्ड अध्यक्ष अशफाक आलम जमीर अहमद ,जमीर हसन, मोहम्मद कारू, वाहिद आदि उपस्थित थे ।

बाल विवाह तस्करी यौन उत्पीड़न को लेकर किया गया प्रशिक्षण आयोजन

सिमडेगा: जिले के बीरू पंचायत के भेडिकुदर गांव एवं ठेठईटांगर प्रखंड के कोरोमियाँ पंचायत भवन में छोटा नागपुरी कल्याण निकेतन संस्था द्वारा बाल विवाह, तस्करी, यौन उत्पीड़न एवं बाल श्रम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया बताया गया कि इसकी जानकारी जल्द से जल्द हमलोगों को दें ताकि ऐसा गलत कार्य पूरे जिले में न हों। साथ ही कार्यक्रम में सभी लोगों को जागरूक किया गया एवं कहा गया पंचायत समन्वयक को सूचना दें  चाइल्ड हेल्पलाइन – 1098 या बचपन बचाओ आंदोलन हेल्पलाइन 18001027222 में तुरंत कॉल करें। मौके पर बाल विवाह होने से नुकसान पर भी जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में ठेठईटांगर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने ग्रामीणों से कहा कि यह सभी कोई आपके लिए आये हैं इन्हें आपको सहयोग करना है साथ ही इनका साथ देना है अगर इस प्रकार की घटना कंही सुनाई देती है तो आपलोग प्रशासन के साथ साथ इन्हें भी जानकारी अवश्य दे सकतें हैं। उन्होंने कहा कि बाल विवाह अपराध है अगर कोई करता है या करवाता है तो उन पर भी कार्रवाई होगी। इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार, पंचायत सचिव कृष्णा सिंह, रोजगार सेवक सतीश कुमार साहा, त्रितया महतो के साथ साथ छोटा नागपुरी कल्याण निकेतन संस्था के प्रतिनिधि प्रियंका सिन्हा, जिला संयोजक निरजंन कुमार, जिला प्रखंड सह संयोजक मनोज कुमार विलेज मोबिलजर महादेव प्रसाद, भरत सिंह, अनुज गोप, शशि कुजुर, असीसन बिलुंग, विभा ज्योति कुमारी, सारदा देवी, आयुष्मान तिर्की, नीलम कुमारी आदि उपस्थित हुए 

बन्दोंजोर गाँव मे वन अधिकार कानून के तहत किया गया बोर्ड लगाने का कार्य

सिमडेगा :सदर प्रखंड के बन्दोंजोर राजस्व ग्राम में  परंपरागत सीमा के अंतर्गत ग्राम सभा का अधिसूचना बोर्डगड़ी ग्राम सभा अध्यक्ष बेंजामिन तिर्की के नेतृत्व में गांव के पहान धनसाय नायक द्वारा विधिवत पूजन करते हुए किया गया।इस शुभ अवसर पर झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन जनसंगठन समर्पण सुरिन,खुशीराम कुमार,तेलेस्फोर तोपनो, अनूप लकड़ा एवं सुनील मिंज को बिशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।इस अवसर पर खुशीराम कुमार ने कहा कि वनाधिकार कानून 2006 एक केंद्रीय कानून है जो जम्मू और कश्मीर को छोड़कर सम्पूर्ण भारत में लागू है।अब हमारे लोगों को कानून की जानकारी रखना होगा और अपने अधिकारों को बढ़ चढ़ कर लेना होगा। जल जंगल जमीन हमारे पूर्वजों के द्वारा दिया हुआ विरासत है इसे हमें हर हाल में बचाकर रखना होगा चूँकि जंगल हमारी आजीविका के साथ साथ संस्कृति भी है।पृथ्वी और पानी को बचाने के लिए जंगलों को रहना जरूरी है इसलिए पेडों की कटाई को रोकना होगा। मौके पर अनूप लकड़ा ने कहा कि वन पट्टा अभी तक सरकार और सरकारी पदाधिकारियों द्वारा निर्गत नहीं करना यह बहुत बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है ऐसा लगता है कि यहाँ के लोगों को उनके अधिकारों से वंचित रखने की मानसिकता को दर्शाता है। जो एक तरह से आदिवासियों एवं अन्य वन क्षेत्र में निवास करने वालों को शोषण करने का काम किया जा रहा है।अगर सरकार और पदाधिकारियों अपने कर्तव्यों को ठीक से निर्वाहन नहीं करते हैं तो हमें मजबूरन उलगुलान करना पड़ेगा।इस अवसर पर समर्पण सुरिन ने कहा कि ग्राम सभा की अधिसूचना बोर्ड गड़ी हमारे अधिकार के क्षेत्रों को उपयोग, सरंक्षण एवं प्रबंधन करने का अधिकार प्राप्त है।इसलिए अपने क्षेत्रों में बोर्ड गड़ी कार्यक्रम किया जाता है।कभी कभी देखा जाता है है कि कुछ दलाल किस्म के लोगों के द्वारा गाँव की एकता को अपने स्वार्थ के लिए तोड़ने का प्रयास किया जाता है इससे बचना होगा और अपने एकता बरकरार रखना होगा।मौके पर तेलेस्फोर तोपनो ने हमारी पूर्वजों के इतिहास के बारे में बताया।इस कार्यक्रम में हेरमोन्न कुल्लु, चोंहास कुजुर, मैंतन बाड़ा, संदीप कुल्लु, अल्बर्ट सोरेंग, अनिल कुजुर, राजेश बड़ाईक, थॉमस तिर्की, रघुनाथ नायक, बंधनु नायक सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

गांधी मैदान में लगे हस्त शिल्प व्यापार मेला की 21 मई तक तिथि बढ़ी

सिमडेगा: सिमडेगा गांधी मैदान में आयोजित गांधी शिल्प व्यापार मेला की अवधि विस्तार कर दी गई है यह मेला अब 21 मई तक लगातार सिमडेगा के लोगों की लगातार बढ़ती भीड़ के बीच अवधि विस्तार की गई है जानकारी देते हुए संचालक हितेश कुमार पाठक ने बताया कि गाँधी शिल्प व्यापार मेला में भारत वर्ष के हस्त शिल्पकारों द्वारा 15 से 20 राज्यों द्वारा 70 से 80 स्टॉल लगाए गए है जिसमे उत्तर प्रदेश मेरठ के खादी के कपड़े पानीपत का पर्दा, किचन वैयर ,कोलकाता हैंडलूम के कपड़े ,बनारसी साड़ी ,भागलपुर सूट ड्रेस मैटेरियल, राजस्थानी अचार, उत्तर प्रदेश भदोई का कारपेट डॉर्मेट कालीन लेडीज पर्स ,लुधियाना कॉटन सॉक्स ज्वाला ,खादी ग्रामोउद्योग क़ी दवाईयां ,खुर्जा क़ी क्रॉकरी, ब्रांडेड पेंट सर्ट ,बॉम्बे बाजार क़ी लेडीज चप्पल, फिरोजाबाद कांच क़ी चूड़ियाँ ,जयपुर माउथ फ्रेशनर ,बच्चों के लिए अनेक प्रकार के खिलोने ,महिलाओ के लिए सौन्दर्य प्रशाधान के सामान आदि घरेलु उपयोग में आने वाले सामानो क़ी खरीदारी एक ही छत के नीचे कर सकेंगे बाजार सुबह 11 बजे से रात्रि 09 बजे तक खुला रहेगा।

संत फ्रांसिस जेवियर चर्च जितुटोली में काथलिक सभा का आयोजन

बानो :प्रखण्ड के संत फ्रांसिस जेवियर चर्च जितुटोली में काथलिक सभा का आयोजन किया गया लचरागढ़ भिखरिएट काथलिक सभा का23वां वार्षिक अधिवेशन 2023  विधि पूर्वक सन्त फ्रांसिस जेवियर गिरजाघर में आयोजन किया गया है।कार्यक्रम में भिखरिएट के डीन फ़ा जोसेफ एरिक कुल्लू मुख्य अनुष्ठाता रहे ।मिस्सा पूजा अनुष्ठान में फ़ा राजेश केरकेट्टा, फादर अलेक्जेंडर, फ़ा जेवियर सोरेंग ,फादर एग्नेस टोप्पो, फ़ा अरबिंद खाखा व फ़ा ज्योतिष खाखा ने सहयोग किया ।डीन फादर जोसेफ एरिक कुल्लू ने कहा ईश्वर से प्रेम करें। खुद प्रभु ईसा मसीह ने कहा था कि पड़ोसी से प्रेम करें।आप कौन हैं? अपने परिवार के हर सदस्य की महत्ता है।परिवार में आपसी भागीदारी, जिम्मेदारी, प्रेम ,सहन छमता हो और प्रभु में विस्वास करते हुए आगे बढ़े।कार्यक्रम में जितुटोली महिला समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।मौके पर प्रमुख सुधीर डांग ,अजित कंडुलना, सुनील कंडुलना, आमुस कंडुलना, सुचिता जोजो ,सुलेमान समद ,बिमल बागे ,मुनुरेन बागे आदि लोग उपस्थित थे।

कोलेबिरा के धवईटांड में तीन दिवसीय आत्मिक प्रार्थना महोत्सव हुआ सपन्न

परमेश्वर की बातों को अनुसरण कर मनुष्य जीवन में बढ़ सकता है आगे:सन्देश एक्का

सिमडेगा:कोलेबिरा प्रखंड के धवईटांड में तीन दिवसीय आत्मिक प्रार्थना महोत्सव का शुक्रवार को समापन हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का उपस्थित रहे। इस मौके पर आयोनकर्ता रे०राजेश कोवर ब्रदर मुकेश,ब्रदर अब्राहम,ब्रदर पौलुस,ब्रदर मुकुट मुख्य रूप से उपस्थित है। वहीं बंगाल से मुख्य रूप से पास्टर राजू हरि एवं पास्टर फिरोज हरि उपस्थित हुए। कार्यक्रम में  सन्देश एक्का का पारंपरिक तरीके से महिलाओं ने स्वागत किया जिसके बाद चर्च में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे।

मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मैं मनुष्य भागदौड़ की जीवन में परमेश्वर को याद नहीं कर रहा है जिसके कारण कई प्रकार की परेशानियों से जूझ रहा है हमें परमपिता परमेश्वर के बातों को अनुसरण करते हुए जीवन में आगे बढ़ने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि अच्छा जीवन जीने के लिए हमें तन मन से पापों को हटाने की आवश्यकता है क्योंकि परमेश्वर सबसे ज्यादा हमें पापों से मुक्ति दिलाता है और हम इंसान पाप करते रहते हैं इसलिए हमें परोपकार की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि जीवन में अच्छाई और इमानदारी बढ़ता रहे। उन्होंने सभी लोगों को अध्यात्म की ओर बढ़ते हुए गलत कार्य को बढ़ावा ना देने तथा युवाओं को नशा पान एवं समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने की बात कही। साथियों ने कहा कि झारखंड पार्टी लगातार सभी जगहों पर सभी धर्मों का सम्मान करने के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं ताकि क्षेत्र का संपूर्ण विकास हो सके और जिस विश्वास से आप लोग आगे बढ़ रहे हैं। वह विश्वास है भविष्य में भी खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर झापा प्रखंड अध्यक्ष सुघड़ जरिया,जिला उपाध्यक्ष सामूवेल धनवार, संध्या डांग सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन

कोलेबिरा.:सीबीएसई 12वीं के परीक्षाफल की घोषणा के साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। एक ओर जहां कला संकाय में राज प्रधान ने 87.4 फीसदी अंक हासिल कर विद्यालय में टॉप किया, वहीं दूसरी ओर कामरान अंसारी ने 84.8 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय में विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्राचार्य बी पी गुप्ता ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस साल बारहवीं की परीक्षा में कुल 64 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें शत प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। 12वीं के नतीजे की घोषणा के साथ ही विद्यालय कर्मियों ने विद्यालय के बेहतर परिणाम के लिए एक दूसरे के बीच मिठाईयां बांटीं।

राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति में बानो स्कूल के 3 छात्रों ने मारी बाजी

बानो : झारखंड एकेडेमिक कौंसिल द्वारा घोषित राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति 2023 की परीक्षा में रामवि बानो के तीन बच्चों ने बाजी मारी। इनमे पहला चाँद फाराना , दूसरा वर्षा कुमारी तीसरा आदित्य कुमार मिश्रा हैं। विद्यालय से 8 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया था इनमेसे 3 बच्चों को सफलता मिली। इसके पूर्व वर्षों में भी लगातार इस विद्यालय के बच्चे इस परीक्षा में पास करते रहे  हैं। पूरे विद्यालय परिवार खुशी और उल्लास से भरा है कि तीन तीन बच्चों को सफलता मिली है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक  स्मिथ कु सोनी ने बताया कि तीनों बच्चे काफी तेज हैं। विद्यालय के अन्य बच्चे भी काफी होनहार हैं। विद्यालय की वर्ग शिक्षिका  मंजू एरिका कंडुलना ने कहा कि ये पूरे विद्यालय परिवार की मेहनत का फल है। आज पूरा विद्यालय परिवार तीनो बच्चों को सम्मानित कर रहा है। इस अवसर पर सहायक शिक्षक  नवीन कुमार ने कहा कि हमारा पूरा विद्यालय  हमारे प्रधानाध्यापक  स्मिथ कुमार सोनी के नेतृत्व में उतरोतर  आगे  बढ़ रहा है।

आज इस विद्यालय की ख्याति राज्य ही नही बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर हो रही है। उन्होंने कहा कि हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हम इस विद्यालय के एक सदस्य हैं। चाँद फाराना की माता से जब संपर्क किया गया और पूछा गया कि आपकी बच्ची को राष्ट्रीय मेधा छात्रवृति मिली है कैसा लग रहा है तो उन्होंने कहा कि ये सब विद्यालय के शिक्षकों के बेहतर कार्य और मेहनत का फल है। उन्होंने कहा कि रामवि के प्रधानाध्यापक रोज सव्वेरे 3 बजे से बच्चों को पढ़ने के लिए फोन कर उठाते हैं। वे  घर घर  जाकर अभिभावकों और बच्चों को समझाते हैं।  उनका व्यवहार बच्चों के साथ मित्रवत होता है। वर्षा कुमारी के अभिभावकों ने भी कहा कि सोनी सर रोज 3 बजे सवेरे और 6 बजे संध्या पढ़ने के लिए प्रेरित करते है और फीडबैक भी लेते है। विद्यालय के विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

जीईएल चर्च बोंगराम पास्टोरेट महिला संघ की 21 वा शिक्षा सम्मेलन हुई संपन्न

समाज को संगठित करने में महिलाओं की प्रमुख भूमिका:एनोस एक्का

सिमडेगा-कोलेबिरा प्रखंड के जीईएल चर्च बोंगराम पास्टोरेट महिला संघ की 21 वा शिक्षा सम्मेलन करमघाट मंडली में हुई संपन्न । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड सरकार में पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री एनोस एक्का  उपस्थित रहे। महिला संघ के द्वारा पूर्व मंत्री का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया जिसके बाद मुख्य आराधना पादरी जय प्रकाश जॉन गुड़िया फादर वटवेल लुगुन प्रचारक अमृत टेटे सुरेश टूडू नमन लुगुन के द्वारा किया गया। मौके पर पादरी द्वारा मसीह समाज में पति और पत्नी एक दूसरे के प्रति क्या जिम्मेदारी है इन सभी चीजों को लेकर तथा कलीसिया समुदाय में आर्थिक व्यवस्था में महिलाओं का योगदान सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। पूर्व मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा महिलाओं की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका है। क्योंकि परिवार और समाज को जोड़ने में महिला का योगदान रहता है एक महिला एक परिवार को समेट कर रखती है। तो उस परिवार का भरण पोषण का भी जिम्मेदारी उस पर होता है सभी महिलाएं संगठित रहें और समाज का निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान निभाए। पूर्ण आगे कहा कि 15 वर्षों के बाद आपका बेटा एक बार फिर से इस क्षेत्र में सेवा के लिए आया है तो इस क्षेत्र का विकास निश्चित ही अब तेज गति के साथ आगे बढ़ेगी मैं मंत्री या विधायक ना होते हुए भी क्षेत्र में उसी प्रकार कार्य करूंगा जैसे कि पूर्व में होता है इस चित्र में विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा बरगला कर लोगों को आदिवासी ईसाई समाज के बीच भ्रम जाल पैदा कर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं लेकिन उनकी बातों में नहीं आना है और संगठित रहकर समाज के निर्माण में योगदान देनी है। इधर झापा युवा जिला अध्यक्ष सन्देश एक्का ने भी अपने पिता के राह पर चलकर इस क्षेत्र में विकास की सभी संभावनाओं को तलाश करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक लोगों की सेवा करने की बात कही। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Translate »
error: Content is protected !!