पर्यटन स्थल बसंतपुर में झारखंड पार्टी द्वारा आयोजित की गई वन भोज सह मिलन समारोह

लूट-खसूट और भ्रष्टाचार के बल पर चल रही झारखंड सरकार:एनोस एक्का

पाकरटांड: प्रखंड के पर्यटन स्थल बसंतपुर में बुधवार को हसीन वादियों के बीच झारखंड पार्टी के द्वारा वन भोज सह मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का,युवा जिलाध्यक्ष सन्देश एक्का,अमन खेस,शिविर टोप्पो,आइरिन एक्का,अनूप श्रीवास्तव  मुख्य रूप से मौजूद रहे। जहां पर सभी लोगों ने नए वर्ष 2024 का स्वागत करते हुए एक दूसरे को शुभकामना देकर लजीज व्यंजन का लुफ्त उठाया। मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का ने कहा आज हम सभी यहां पर इकट्ठा हुए हैं या खुशी की बात है इसी प्रकार संगठन को मजबूत करते हुए आगामी लोकसभा और विधानसभा और नगर परिषद के चुनाव में झारखंड पार्टी सभी सीटों पर जीत दर्ज करते हुए क्षेत्र का विकास में सहभागिता देगी। आज वर्तमान समय युवाओं का है महिलाओं का है ऐसे में सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए झारखंड पार्टी बढ़-चढ़कर कार्य करेगी इसमें सभी कार्यकर्ता सहयोग करें। मौके पर झापा नेता अमजद खान ने कांग्रेस पार्टी को एवं भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह सिर्फ धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम करती है और वोट बैंक की राजनीति करती है ।ऐसी पार्टी को लोग बाय कट करें और आने वाले दिनों में झारखंड पार्टी का सहयोग कर इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने में सहयोग करें ,क्योंकि इस क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से विफल है एवं सिर्फ और सिर्फ कुछ लोगों में सिमट कर रह गई है। मौके पर पूर्व मंत्री एनोस एक्का संबोधित करते हुए नए वर्ष की शुभकामनाएं दी एवं सभी लोगों को संगठित रहते हुए झारखंड पार्टी का साथ देने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि लूट खसूट भ्रष्टाचार बल पर झारखंड सरकार चल रही है और इससे जनता पूरी तरह से त्रस्त हो गई है।सरकार सिर्फ और सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाने का काम किया है ऐसे में अब लोग झारखंड पार्टी का सहयोग करें झारखंड पार्टी इस क्षेत्र का पूरा विकास करेगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से ही कार्यकर्ता जुट जाएं और प्रत्येक घरों जाकर झारखंड पार्टी के नीति सिद्धांत को बताकर संगठन को मजबूत करने का काम करें ,क्योंकि संगठन में ही बल होता है और कार्यकर्ता के बल पर ही पार्टी काम करती है। झारखंड पार्टी जात-पात, उच्च-नीच ,अमीर-गरीब सभी चीजों की भेदभाव से ऊपर उठकर काम करती है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से क्षेत्र में झारखंड पार्टी की लोकप्रियता बढ़ रही है ऐसे में विरोधी दल में हलचल हो गया है और इसी प्रकार आगे भी आने वाले चुनाव में जनता जनार्दन के आशीर्वाद से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। मौके पर कई अन्य लोगों ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया ।इस मौके पर झारखंड पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे

नव अभिषिक्त पुरोहित को विधायक भूषण बाड़ा ने दी बधाई

सिमडेगा:रेंगारी के पाइकपारा रूगरीटोली में नव अभिषिक्त पुरोहित फादर सेलेस्टिन मिंज ने  प्रथम धन्यवादी ख्रीस्तयान मिस्सा बलिदान चढ़ाया। मौके पर मिस्सा पूजा के माध्यम से  ईश्वर के प्रति धन्यवाद प्रकट किया। मौके पर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा एवं जिप सदस्य जोसिमा खाखा भी धन्यवादी ख्रीस्तयाग में शामिल होकर नव अभिषिक्त फादर को बधाई दी। विधायक ने कहा कि पुरोहित का जीवन जीना बहुत कठिन है। इसके बाद भी हमारी धर्मबहने एवं पुरोहित शिक्षक, धर्मगुरु सहित अनेकों रूप में मानव सेवा कर रहे हैं। समाज को एक नई दिशा देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फादर सेलेस्टिन मिंज ने ईश्वर के बुलावे पर मानव सेवा एवं ईश्वर की सेवा के लिए पुरोहित का मार्ग चुना है। वहीं जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि पुरोहित ईश्वर का चरवाहे होते हैं। जिनका सारा जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित होता है। जोसिमा खाखा ने ईश्वर से फादर सेलेस्टिन मिंज को मानव सेवा एवं एवं ईश्वर के संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए शक्ति देने की भी दुआ मांगी।इधर कांग्रेस के वरीय उपाध्यक्ष अजीत लकड़ा,प्रमिला कुजूर, उर्मिला केरकेट्टा,नीला नाग,मिनी नाग,संगीता लकड़ा,समीर किंडो आदि ने भी नव अभिषिक्त पुरोहित को बधाई दी।

175

राजाबासा में कोलेबिरा विधायक ने मद से बने शौचालय का उद्घाटन

ठेठईटांगर :प्रखंड के राजाबासा पंचायत में विधायक मद से निर्मित शौचालय का सोमवार को विधायक नमन विक्सल कोंनगाडी के द्वारा उद्घाटन किया गया।ग्रामीणों में कहा विधायक द्वारा अपने मद से शौचालय का निर्माण कराए जाने पर ग्रामीणों ने कहा कि इस जगह पर शौचालय का निर्माण होने से बहुत ही सुविधा होगी। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक नमन बिक्सल कोनगाडी ने कहा कि क्षेत्र में विकास व ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण उनकी प्रमुखता है।क्षेत्र में जो भी समस्या हैं उनके समाधान के लिए क्षेत्र की आम जनता के लिए उनका द्वार 24 घंटे खुला हुआ है तथा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी इसके लिए तत्पर है। कोलेबिरा विधानसभा अंतर्गत जितने भी गांव हैं उनमें सभी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि हम सभी एकजुट हो और अपने समाज के विकास के लिए अपना सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम से पूर्व  महिलाओं ने पारम्परिक तरीकों से नाच गान कर अतिथियों का स्वागत किया।

127

भाजपा नेता ने किया गुप्तेश्वर धाम का दर्शन, क्षेत्र वासियों को दी मकर संक्रांति की बधाई

पाकरटांड: प्रखंड के अन्धारीखम्हन गुप्तेश्वर धाम में भाजपा नेता श्रद्धानंद बेसरा एवं प्रखंड सांसद प्रतिनिधि दीप नारायण दास मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य में गुप्तेश्वर महादेव बाबा का दर्शन सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ किया। एवं श्री बेसरा ने सभी श्रध्दालुओं को मकर संक्रांति पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।मकर संक्रांति मौके पर गुप्तेश्वर धाम समिति के द्वारा अखंड कीर्तन एवं मेला का भी आयोजन किया गया।शिव शिष्य परिवार की  महिलाओं के द्वारा शिव चर्चा का महिमा मंडन भी किया गया। धाम के पुजारियों ने श्री बेसरा को धाम के संबंध में जानकारी दिया और धाम के विकास के लिए चर्चा किया।मकर संक्रांति  महोत्सव के सफल आयोजन में धाम समिति के साथ ग्रामीणों के प्रयास से सैकड़ों श्रद्धालुओं  दर्शन कर पुन्य के भागी बने।

117

मकर संक्रांति के मौके पर भैरो बाबा पहाड़ी में 13 से धार्मिक कार्यक्रम एवं मेला का होगा आयोजन

सिमडेगा:मकर संक्रांति पर्व काे लेकर श्रद्धालुओं में बहुत उत्साह है। संक्रांति के मौके पर जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर सिमडेगा-रांची मार्ग पर स्थित भैरव धाम मंदिर फूलवाटाँगर को सजाया संवारा गया है।मकर संक्रांति पर 13 जनवरी एवं 14 को लगने वाले मेले में हजारों लोग जुटेंगे तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। अखंड हरिकीर्तन में भी कई समितियां शामिल हाेंगी। बताया बताया गया की 13 जनवरी को यहां पर 24 घंटे का अखंड हरी कीर्तन प्रारंभ होगा जो की 14 जनवरी तक ।पहाड़ के बीच चट्टानों से बनी भैरव बाबा की मुखाकृति को भी संवारा गया है। गांव के दो नौजवान अपनी जान हथेली पर रखकर रस्सियों के सहारे लटकते हुए पहाड़ पर बनी भैरव बाबा की मुखाकृति को रंग भरा है। बाबा के चेहरे का आकार इतना विशाल है कि रंग करने के क्रम में दोनों कलाकार उनके होठों पर खड़े होकर रंग भरते नजर आए। भैरव बाबा मंदिर की समिति 2003 में गठित हुई थी तथा समिति में जाति-धर्म का भेद नहीं रखते हुए सभी धर्मों के लोगों को पदधारी बनाया जाता रहा है। धाम में भगवान महादेव, भगवान गणेश, बजरंग बली, मां वैष्णव देवी की प्रतिमाएं स्थापित हैं। गुफाओं के भीतर काफी स्थान है और गुफाओं में एक साथ सौ श्रद्धालु बैठ सकते हैं। समिति के घनश्याम सिंह ने बताया कि भैरव बाबा मंदिर तक पहुंच पथ पक्का नहीं होने तथा सामुदायिक भवन नहीं बनने को लेकर स्थानीय ग्रामीण को नाराजगी है। लोगों की मांग है कि पथ के अलावा डीप बाेरिंग, शौचालय, सोलर लाइटिंग और रसोई का निर्माण यहां कराया जाना चाहिए। हालांकि पूर्व विधायक विमला प्रधान द्वारा यहाँ कीर्तन शेड एवं फिलहाल में कुछ दूर तक पीसीसी पथ बनाया गया वही वहां पर बिजली पानी आदि सभी प्रकार की सुविधा समिति की ओर से आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही है।

सिमडेगा कॉलेज में आयोजित वन अधिकार अधिनियम कार्यशाला में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अंर्जुन मुंडा

सिमडेगा भारत सरकार के माननीय केन्द्रीय, जनजातीय कार्य एवं कृषि और किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुण्डा जी ने सिमडेगा कॉलेज ऑडिटोरियम पहुंच वन अधिकार अधिनियम कार्यशाला -सह- प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। माननीय केन्द्रीय मंत्री जी का उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह ने पौधा भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, उपायुक्त महोदय अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग, सिमडेगा विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह, कोलेबिरा विधायक प्रतिनिधि मो. समी आलम आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम में आईटीडीए निदेशक अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने लोगो का स्वागत करते हुए जनजातीय लोगों को दिए जाने वाले वन अधिकार अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उपायुक्त ने कार्यशाला -सह- प्रशिक्षण कार्यक्रम में माननीय मंत्री सहित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए वन अधिकार अधिनियम कार्यशाला के उद्देश्य को बताया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम, 2006 एवं बाद में भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय की 2008 एवं 2012 की अधिसूचना को संक्षिप्त रूप में वन अधिकार कानून, 2006 कहते हैं। यह कानून एक ऐतिहासिक विधान है, जिसका मूल मकसद अनुसूचित जनजाति और अन्य परम्परागत वन निवासियों के साथ हुए ऐतिहासिक अन्याय को मिटाना है। स्वतंत्र भारत में भी इस एक्ट के पूर्व फॉरेस्ट राइट की मान्यता नहीं दी गई थी। किन्तु विगत वर्षों में यह पाया गया है कि इस कानून के क्रियान्वयन में स्टेकहोल्डर के बीच जागरूकता की कमी, प्रक्रियात्मक विलम्ब एवं जिम्मेवार व्यक्तियों की कमतर रूचि के फलस्वरूप इसका लाभ लक्षित समूह को नहीं दिया जा सका है। 30 जून, 2023 तक के देशभर आंकड़ों को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि झारखण्ड राज्य में भी इस कानून का अधिकतम लाभ लक्षित समूह को प्रदान नहीं किया जा सका है। इस तारीख तक जहां छत्तीसगढ़ में 4.57,145 तथा ओडिसा में 4,56,923 व्यक्तिगत वन पट्टा निर्गत किया गया है, वहीं इस राज्य में वन अधिकार कानून बनने के बाद से अब तक मात्र 59,866 वन अधिकार अधिनियम पट्टा ही निर्गत किया गया है। सामुदायिक वनपट्टा के मामले में जहाँ छत्तीसगढ़ में 45,965 पट्टे निर्गत किये गये हैं वहीं झारखण्ड में अब तक मात्र 2,104 सामुदायिक वनपट्टा निर्गत किया गया है। अन्य समस्याओं के अतिरिक्त इस कानून के निर्बाध क्रियान्वयन में सरकारी एवं वन अधिकार समितियों के बीच कानूनी प्रावधानों की कम समझ भी शामिल है।

राजस्व पंचायत स्तरीय राजस्व कर्मी एवं वन कर्मियों की भूमिका इस कानून के सफल क्रियान्वयन के लिए अनिवार्य है। राज्य सरकार द्वारा विगत दिनों इससे निपटने का व्यापक प्रयास किया गया है और “अबुआ बीर दिशोम अभियान” के माध्यम से ग्रामसभा के द्वारा वन अधिकार समिति का पुनर्गठन करते हुए वनोपज आश्रित आदिवासी तथा अन्य परम्परागत वन निवासियों को उनकेकब्जे की कृषि और आवासीय भूमि तथा कृषि संबंधी अन्य क्रियाकलापों जैसे बथान, खलिहान, बनोपज आदि की जमीन पर उनके अधिकारों को मान्य करने का प्रयास किया गया है। आदिवासी कल्याण आयुक्त के कार्यालय द्वारा एक एंड्रॉइड एप्लिकेशन तैयार कर वैयक्तिक एवं सामुदायिक वनपट्टा से संबंधित दावों की फाईलिंग एवं ट्रैकिंग के लिए झारफ्रा आवेदन पत्र तैयार किया गया है। जिसके सफल संचालन के माध्यम से वन अधिकार कानून का सिमडेगा जिले में सफल क्रियान्वयन हेतु आज इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देना आवश्यक है कि वन अधिकार कानून के अंतर्गत सिमडेगा जिले में वन अधिकार कानून के तहत 2021-22 तक कुल 9681 व्यक्तिगत वन पट्टा का वितरण किया गया है तथा 83 सामुदायिक वन पट्टा का वितरण किया गया है। जिसमें 10,434.29 एकड़ भूमि सम्मिलित है। विगत दिनों प्रत्येक वन ग्रामों में वन सभा का आयोजन कर कुल 438/454 वन अधिकार समिति का पुनर्गठन कर लिया गया है। इन वन अधिकार समितियों द्वारा पूर्व में प्राप्त वैयक्तिक एवं सामुदायिक दावों के निष्पादन के साथ-साथ नये दावों को भी प्राप्त कर नियमानुसार उसके निष्पादन की कार्रवाई प्रारम्भ की जा चुकी है। कार्यक्रम में लोगो को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने वन अधिकार अधिनियम कानून की जरूरत और इसके महत्व को बताते हुए कहा कि जनजातीय समुदाय को पहचान दिलाने के लिए वन अधिकार अधिनियम के माध्यम से वन पट्टा दिया जाना है। जंगल के महत्व को उन्होंने सभी उपस्थित लोगो को बड़े ही रोचक ढंग से बताया। सरकार के द्वारा आदिवासियों के हक एवम समृद्धि के लिए किए जा रहे प्रयासों को भी साझा किया।उन्होंने कहा की जंगल हमारा है और हम जंगल के हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से कहा कि ग्राम सभा गठित करते हुए जनजातीय समुदाय को चिन्हित करते हुए वन पट्टा निर्गत करें। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सिमडेगा जिला सबसे पहले इसे संपादित करे। जिससे यह जिला एक उदाहरण बने।मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी सरस्वती कच्छप अन्य पदाधिकारीगण एवं कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

झामुमो जिला समिति ने मनाया दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 80 वां जन्मदिन

सिमडेगा:गुरुवार को स्थानीय वन विश्रामागार में दिशोम गुरु  शिबू सोरेन का 80 वां जन्म दिन जिला तथा तथा प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी की उपस्थिति में मनाया गया।मौके पर जन्मदिन का केक जिलाध्यक्ष  अनिल कंडुलना एवं जिला सचिव मो सफीक खान द्वारा काटकर हर्षोल्लास के साथ तालिया के गड़गड़ाहट से गुरूजी शिबू सोरेन जियो हजारों साल के गानों की धुन पर मनाया। मौके पर कंबल वितरित किया गया ।एवं अस्पताल में मरीजो के बीच फल का वितरण किया।जिलाध्यक्ष  अनिल कंडुलना  ने अपने वक्तव्य में कहा कि  शिबू सोरेन के संघर्ष का नतीजा ही जो हम लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा के साया में अलग झारखंड राज्य के सपनों को साकार कर जीवन व्यतीत कर रहे हैं। सचिव मो सफीक खान ने कहा गुरूजी शिबू सोरेन के अलग झारखण्ड का सपना और इस राज्य का सर्वांगीण विकास ही गुरूजी का सपना है और था l

इसी प्रकार केंद्रीय सदस्य फिरोज अली एवं मोहम्मद शाहिद ने अपने  वक्तव्य में  शिबू सोरेन की जीवनी के बारे विस्तृत जानकारी दी ।धन्यवाद ज्ञापन सदर प्रखंड अध्यक्ष सुमन मिंज ने किया।मौके पर उपाध्यक्ष अनिल तिर्की एवं ऑस्कर डांग, कोषाध्यक्ष नुवास केरकेट्टा, जिला संगठन सचिव बिपीन कुल्लू ,जिला संगठन सचिव कल्याण मिंज जिला सह सचिव सिकेन्दर बरवा जैनूल अंसारी सहित सभी नेता मौजूद थे।

केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा का सिमडेगा दौरा कल

केंद्रीय कृषि मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा आज  सिमडेगा दौरा में रहेंगे ।केंद्रीय मंत्री के जिला सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए कहा की माननीय मंत्री  कल 11 बजे सिमडेगा प्रखंड के खिजरी में हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम में भाग लेंगे व 1 बजे सिमडेगा कॉलेज में वनाधिकार अधिनियम पर आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेंगे। वहीं 2:30बजे जलडेगा प्रखंड के पतिअम्बा में हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम में भाग लेंगे साथ ही 3:45 में लचरागढ़ में आम जन एवं कार्यकर्ताओं से मिलकर संवाद करेंगे।जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने आह्वान किया है।

झारखंड पार्टी के सहयोग से ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया 2 किलोमीटर जर्जर सड़क

कोलेबिरा:प्रखंड के जोन्हा टोली से बरसलोया तक झारखंड पार्टी एवं ग्रामीणों के सहयोग से सोमवार को श्रमदान कर 2 किलोमीटर तक जर्जर सड़क की मरम्मत की गई। मौके पर युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का मौजूद रहे।बताया गया सड़क की स्थिति खराब होने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती थी। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री एनोस एक्का व संदेश एक्का से की थी जिस पर संदेश एक्का ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या देखने के बाद श्रमदान के माध्यम से सड़क मरम्मत करने का निर्णय लिया सोमवार की अहले सुबह से ही बरसलोया ग्राम के सड़क पर स्थित गढ्ढों पर ट्रैक्टर से मिट्टी लाकर भरा गया, तत्पश्चात बरसलोया पंचायत के मुखिया संदीप मुंडा की उपस्थिति में ग्रामीणों के साथ श्रमदान कर सड़क की मरम्मती की गई। सड़क की मरम्मती कर झारखण्ड पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का ने फीता काटकर इसका उद्घाटन भी किया। उद्घाटन के बाद संदेश एक्का ने कहा कि आज जिस प्रकार आप सबों का जन समर्थन मिला, उसी प्रकार आप सबों के आशीर्वाद से विधायक बनता हूं तो पूरे सड़क को कालीकरण सड़क बनाया जाएगा। आपकी परेशानी को  जरूर साझा करें यथासंभव आपकी परेशानियों को दूर करने का प्रयास करेंगे झारखंड पार्टी सदैव आपके साथ है। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

देख लो सरकार! जिस गांव में बिजली के खंभे तक नहीं लगे वहां घरों में लगा दिए गए हैं मीटर

सेमेरिया के ग्रामीण बिजली के लिए करेंगे वोट बहिष्कार

जलडेगा: प्रखंड के सेमरिया गांव में एक अजीबो-गरीब वाक्या सामने आया है। लमडेगा पंचायत अंतर्गत आने वाले इस गांव में आज तक बिजली नहीं पहुंची, लेकिन वहां के ग्रामीणों को बिजली के मीटर थमा दिए गए हैं। ग्रामीण अपने हाथों में मीटर लिए खड़े हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा की वह इसका करेंगे क्या। चारो ओर जंगलों से घिरे आदिवासी बहुल गांव के लोग आज भी बिजली के लिए टकटकी लगाए हुए हैं। आज भले ही जगह-जगह विकास यात्रा निकाली गई, लेकिन यह गांव आज भी विकास से कोसों दूर है। बता दें कि गांव में आजादी के बाद से आज तक बिजली सप्लाई लाइन नहीं पहुंची है। यहां के लोग कई साल से गांव को बिजली से जोड़ने की मांग हर स्तर पर करते आ रहे हैं। ग्रामीणों ने पंचायत स्तर पर मुखिया, जिले के उपायुक्त और स्थानीय विधायक से भी शिकायत की लेकिन हर जगह ग्रामीणों को सिर्फ आश्वाशन ही हाथ लगी। यहां तक की बिजली विभाग ने भी इन ग्रामीणों से मजाक कर दिया। गांव में न तो बिजली के पोल लगाए गए, न ही बिजली सप्लाई लाइन तार बिछाए गए हैं।ग्रामीण कृष्णा बड़ाईक, मुकेश बड़ाईक, इंद्रजीत बड़ाईक, सुरेश बड़ाईक, रतन बड़ाईक, घुरन बड़ाईक, तपेश्वर बड़ाईक, राजा बड़ाईक, रीता देवी, बसंती देवी, झरियो देवी, बितनी देवी, सावित्री देवी, सोनिया कुमारी, संतोष बड़ाईक आदि ने बताया कि सेमरिया गांव में लगभग 160 परिवार हैं और वर्ष 2020 में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों के परिवार के मुखिया के आधार कार्ड का संग्रह कर लिया और कहा कि जल्द ही आपके घर बिजली लगा दी जाएगी। इसके बाद बिजली विहीन इन परिवारों के लिए बिजली के मीटर भी थमा दिए गए। जिसके बाद लोगों ने निर्णय लिया की आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले यदि गांव में बिजली नहीं पहुंचेगी तो गांव के एक भी मतदाता अपना मतदान नहीं करेंगे। सबने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है।

Translate »
error: Content is protected !!