मुख्तार आलम ने दिव्यांग मरीज को दी आर्थिक मदद, किया हाल-चाल का जायजा

गुमला:– मुख्तार आलम, जिलाध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस और 20 सूत्री सदस्य, अपनी टीम के साथ गांव छप्पर टोली पंचायत, कसीरा प्रखंड में दिव्यांग मरीज कर्मा खड़िया के घर पहुंचे। उन्होंने मरीज की तबीयत का जायजा लिया और आर्थिक मदद प्रदान की।मुख्तार आलम ने बताया कि कर्मा खड़िया कई दिनों से बीमार थे और इलाज के लिए पैसे की कमी से जूझ रहे थे। आलम ने कहा, “मुझे पहले ही जानकारी मिली थी कि उन्हें इलाज में कठिनाई हो रही है। मैंने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत दो दिन पहले उनकी मदद की व्यवस्था की।”आलम और उनकी टीम ने मरीज के परिवार को आश्वासन दिया कि वे हर परिस्थिति में उनके साथ हैं। उन्होंने बताया कि झारखंड में गठबंधन सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं सक्रिय हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में कई जरूरतमंद लोग इनका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। मुख्तार आलम ने कहा, “हम जल्द ही प्रखंड पंचायत में जाकर एक अभियान चलाएंगे ताकि इन योजनाओं की जानकारी हर जरूरतमंद तक पहुंच सके और कोई भी लाभ से वंचित न रहे।”इस अवसर पर नौशाद आलम, पुष्पा कुमारी, विनोद खड़िया, कमलेश खड़िया, बलका भगत, बिरसी देवी समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।

लायंस क्लब गुमला द्वारा आदिम जनजाति बिरोहर के बीच कम्बल वितरण

गुमला: लायंस क्लब गुमला ने रविवार को पालकोट प्रखण्ड के जलडेगा गांव में आदिम जनजाति बिरोहर के बीच ठंड के प्रकोप को देखते हुए 70 कम्बल का वितरण किया। इस आयोजन का उद्देश्य गरीब और असहाय लोगों की मदद करना था।कम्बल पाकर स्थानीय लोगों ने क्लब के सदस्यों को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि जरूरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण करना सौभाग्य की बात है और इस तरह के आयोजनों से मानव सेवा की प्रेरणा मिलती है।क्लब के सचिव अशोक जयसवाल ने बताया कि लायंस क्लब पिछले कई वर्षों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभा रहा है। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में कम्बल वितरण के अलावा, मेडिकल कैम्प, पौधा वितरण और नेत्र शिविर जैसे अनेक कार्य किए जा रहे हैं।अगला कार्यक्रम 5 जनवरी को लायंस क्लब गुमला में नेत्र जांच शिविर का आयोजन है। इस मौके पर क्लब के अन्य सदस्य जैसे पूर्व अध्यक्ष शंकर लाल जजोदीया, पीआरओ योगेंद्र प्रसाद साहू, अरुण कुमार केसरी, मुरलीमनोहर प्रसाद, संजय अग्रवाल, शिव कुमार लाल, बृजकिशोर पोगला, बिजय अग्रवाल और बसंत गुप्ता भी मौजूद थे।इस तरह के सामाजिक कार्यों से लायंस क्लब गुमला की प्रतिबद्धता और मानवता के प्रति सेवा भाव को दर्शाता है।

जारी प्रखंड में जन शिकायत शिविर का आयोजन लांस नायक अल्बर्ट एक्का की जयंती पर नागरिकों को योजनाओं का लाभ

जारी: चैनपुर अनुमंडल के जारी प्रखंड में लांस नायक अल्बर्ट एक्का की जयंती के अवसर पर एक जिला स्तरीय जन शिकायत शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर आयोजित हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने की, जिन्होंने शिविर में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों और नागरिकों से संवाद स्थापित किया। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के स्टॉल का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।शिविर में कई विभागों ने अपनी योजनाओं की जानकारी दी और नागरिकों को मौके पर लाभ प्रदान किया। कृषि, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, शिक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता, बैंकिंग, मनरेगा, पशुपालन, मत्स्य, ग्रामीण विकास, और उद्योग विभाग ने प्रमुख रूप से भाग लिया। उपायुक्त ने सभी शिकायतों और आवेदनों के शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया।स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की, जिसमें सिकल सेल एनीमिया की विशेष प्राथमिकता दी गई। JSLPS के स्वयं सहायता समूह (SHG) द्वारा लगाए गए स्टॉल में उपायुक्त ने महिलाओं को उनके उत्पादों को बेहतर ढंग से विपणन करने के लिए प्रेरित किया।पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को प्रखंड के सभी खराब जलमीनारों की सूची तैयार कर सुधारने का निर्देश दिया गया। बैंक ऑफ इंडिया द्वारा केवाईसी और केसीसी के कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए कहा गया।उपायुक्त ने जारी प्रखंड कार्यालय परिसर में निर्मित अल्बर्ट एक्का पुस्तकालय और नव निर्मित पीएचसी सेंटर का निरीक्षण किया और इनका शीघ्र उद्घाटन कर प्रखंडवासियों को सौंपने का निर्देश दिया।कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त ने परमवीर चक्र विजेता लांस नायक अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस शिविर से सैकड़ों नागरिक लाभान्वित हुए, जिनमें 60 विद्यार्थियों को साइकिल और एक PVTG नागरिक को ट्रैक्टर वितरित किया गया। अन्य कई योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए ऑन-द-स्पॉट सहायता प्रदान की गई।इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, निदेशक DRDA, SDO चैनपुर पूर्णिमा कुमारी, चैनपुर भू अर्जन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा, अंचल अधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता, बीपीओ कांति कुमारी समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।यह जन शिकायत शिविर स्थानीय नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था, जिसने उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और अपनी समस्याओं के समाधान का अवसर प्रदान किया।

माहौल बिगाड़ता है ,तो उसके साथ सख्ती से कार्यवाई की जाएगी माहौल बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं :– थाना प्रभारी वि के चेतन

कुरूमगढ़ थाना परिसर में दुर्गा पुजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

चैनपुर:– कुरूमगढ़ थाना परिसर में शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता चैनपुर इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली ,एस एस बी कुरूमगढ़ के अस्सिटेंट कमांडेंट ईशांत त्रिपाठी, कुरूमगढ़ थाना प्रभारी बी के चेतन के द्वारा किया गया मौके पर इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली ने कहा कि दुर्गा पूजा हम सभी क्षेत्र वासियों का त्योहार है।जिस तरह पुर्व में सभी त्योहारों को एक जुट होकर एक दूसरे का सहयोग कर त्योहार मनाते आए हैं। उसी प्रकार आगे भी सहयोग करते रहें।सभी लोग आपसी एकता और सौहार्द पूर्वक त्योहार को मनाएं।वहीं थाना प्रभारी बी के चेतन ने कहा कि आगामी पर्व के मद्देनजर किसी को कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय सूचना मिले तो वे इसकी जानकारी प्रशासन को दें।शांति व्यवस्था रखने में प्रशासन का सभी सहयोग करें अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। आपसी भाइचारे के साथ त्योहार मनाएं अगर कोई भ्रामक सामग्री सोशल मिडिया में भेजकर माहौल बिगाड़ने का या किसी प्रकार का अफवाह फैलाने का प्रयास करता है।और माहौल बिगाड़ता है।तो उसके साथ सख्ती से कार्यवाई की जाएगी माहौल बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं है।आगामी दिनों आने वाला है आप सभी को आने वाले पर्व की शुभकामनाएं एवं धन्यवाद देते हैं पर्व को शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाए।बैठक में कुरूमगढ़ क्षेत्र के सभी गणमान्य लोग एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

जारी थाना परिसर में दुर्गा पुजा को लेकर हुई बैठक सोशल मीडिया में महौल बिगड़ने पर होगी कड़ी करवाई : थाना प्रभारी

जारी-जारी थाना परिसर में बुधवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड प्रमुख उर्मिला केरकेट्टा,थाना प्रभारी आदित्य कुमारकी अध्यक्षता में किया गया।प्रमुख उर्मिला केरकेट्टा ने कहा कि हम सभी क्षेत्र वासियों का त्योहार है।जिस तरह पुर्व में सभी त्योहारों को एक जुट होकर एक दूसरे का सहयोग कर त्योहार मनाते आए हैं। उसी प्रकार आगे भी सहयोग करते रहें।सभी लोग आपसी एकता और सौहार्द पूर्वक त्योहार को मनाएं।वहीं थाना प्रभारी आदित्य कुमार ने कहा कि आगामी पर्व के मद्देनजर किसी को कहीं भी किसी प्रकार की सूचना मिले तो वे इसकी जानकारी प्रशासन को दें।शांति व्यवस्था रखने में प्रशासन का सभी सहयोग करें अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। आपसी भाइचारे के साथ त्योहार मनाएं अगर कोई भ्रामक सामग्री सोशल मिडिया में भेजकर माहौल बिगाड़ने का या किसी प्रकार का अफवाह फैलाने का प्रयास करता है।और माहौल बिगाड़ता है।तो उसके साथ सख्ती से कार्यवाई की जाएगी माहौल बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं है।आगामी दिनों आने वाला है आप सभी को आने वाले पर्व की शुभकामनाएं एवं धन्यवाद देते हैं पर्व को शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाए।बैठक में मुख्य रुप से रमेश महतो,अरुण पांडे,रजनी मिंज,भलेंन मिंज,चाजरेंन मिंज,रोशन कंडुलना,विजय कुमार,चिरकन टोप्पो,शैलेन्द्र कुमार,नारायण मंडल,सहित कई लोग उपस्थित थे।

भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता सोनू एक्का ने चलाया जनसंपर्क अभियान।क्रिश्चियन समाज के लोगों ने सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात लिया संकल्प।

विधानसभा चुनाव के बाद होगा क्षेत्र का समुचित विकास : सोनू एक्का

पालकोट:– पालकोट प्रखंड अंतर्गत कुल्लू खेड़ा पंचायत स्थित दामकारा मुरई टोली गांव के चर्च में रविवार को भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता सोनू एक्का ने परिवर्तन पदयात्रा के दौरान चलाया जनसंपर्क अभियान।इस अवसर पर क्रिश्चियन समाज के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।जनसंपर्क अभियान के निमित्त सोनू एक्का ने दामकारा मुरई टोली के क्रिश्चियन समाज के लोगों से उनकी और उनके गांव की सारी समस्याओं से अवगत हुये।इस अवसर पर लोगों ने सोनू एक्का को बताया। की गांव में सिंचाई की व्यवस्था नहीं है।जिसके कारण लोगों को खेती-बड़ी करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।गांव तक जाने के लिये सड़क की उचित व्यवस्था नहीं है।लोग वर्षों से इसकी परेशानी झेल रहे हैं।गांव में एक स्कूल है।जो मरम्मती के अभाव में बादहाल है।मौजूद ग्रामीणों की सारी समस्याओं से अवगत होने के बाद भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता सोनू एक्का ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव के दौरान आप सभी सिमडेगा विधानसभा से सभी ग्रामीण भरपूर तरीके से भाजपा का सहयोग करें।और एक निष्पक्ष एवं ईमानदार विधायक का चयन करें।ताकी पालकोट प्रखंड क्षेत्र का बेहतर तरीके से विकास हो सके।लोगों को रोजगार मिले।जिससे गांव का बेरोजगारी दूर हो सके।और लोग खुशहालियों का जीवन व्यतीत कर सकें।सोनू एक्का ने कहा कि आप सभी की जितनी सारी समस्याएं हैं।विधानसभा चुनाव के बाद सारी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करुंगा।इसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 114 वां कडी मन की बात कार्यक्रम को सुना गया।और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्देशित सभी कार्यों को सशक्त रुप से करने का संकल्प लिया गया।इस अवसर पर इब्राहिम खाखा,बालमकुंद महतो,सुबोध लकड़ा,विनोद किस्पोट्टा,संतोषी किस्पोट्टा,गुलाब लता किस्पोट्टा,सलोनी लकड़ा,रोशनी लकड़ा,जयमंती मिंज,अनोरबा मिंज,अनामिका किस्पोट्टा,सन्नी एक्का,अवधेश साईं सहित सैकड़ो की संख्या में क्रिश्चियन समुदाय के लोग उपस्थित थे।

डूमरी में 5 दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन

डुमरी प्रखंड में 90 आंगनवाड़ी केंद्र की सेविकाओं के लिए।

डूमरी: जिले के आकांक्षी प्रखंड डुमरी में 90 आंगनवाड़ी केंद्रों की सेविकाओं के लिए 5 दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण स्वास्थ्य, पोषण और अर्ली चाइल्ड केयर (ईसीसी) से संबंधित है, जिसे तीन बैच में आयोजित किया जा रहा है। जिला समाज कल्याण विभाग और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 सितंबर से शुरू होकर 8 अक्टूबर तक चलेगा।आज गुरुवार को प्रथम बैच का प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य डुमरी प्रखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना और आंगनवाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षित करना है, ताकि वे अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचा सकें। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी ने कहा कि नियमित रूप से ऐसे प्रशिक्षणों के आयोजन से सेविकाओं की क्षमता में वृद्धि होती है, जिससे वे अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकेंगी।

चैनपुर के द्वारा मालम पंचायत में युवा आजसू सम्मेलन का आयोजन किया गया

युवाओं को भ्रमित करने का काम किया है जो युवाओं खासा नाराजगी देखने को मिल रहा है:– बोनीफास कुजुर

चैनपुर:–चैनपुर प्रखंड रविवार को मालम पंचायत में आजसू पार्टी चैनपुर में युवा प्रखंड अध्यक्ष अफ्फाज खान के नेतृत्व में युवा आजसू सम्मेलन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आजसू पार्टी केंद्रीय सचिव सह गुमला विधानसभा प्रभारी बोनीफास कुजूर जिला उपाध्यक्ष नीतीश बैगा जिला सचिव सद्दाम हुसैन शामिल हुऐ।इस बैठक में सरकार की नाकामी और जो वादा है। इस बैठक में बोनिफास कुजुर ने बताया की यह भी निर्णय लिया गया कि हमारी सरकार आती है तो हम लोग किस तरह से अपने क्षेत्र का विकास करेंगे। राज्य में जेएमएम सरकार ने अपने इस लॉलीपॉप लोक लुभावन मईयासमान योजना को धरातल पर उतरने का काम कर रहा है जो एक चुनावी समर के लिए है ।हेमंत सरकार ने लगभग 400 वादों में से एक भी वादा सही ढंग से पूरा नहीं किया है और तो और गुमला विधानसभा में झामुमो के माननीय विधायक भूषण तिर्की ने क्षेत्र में युवाओं को भ्रमित करने का काम किया है जो युवाओं खासा नाराजगी देखने को मिल रहा है ।उन्होंने कहा है कि हम क्षेत्र के तमाम युवाओं के साथ जुड़कर के जो काम किया है वह किसी सरकार ने नहीं की है। हम गुमला विधानसभा झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार की विधायक माननीय भूषण तिर्की से पूछना चाहता है।कि आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के नाते इस क्षेत्र में क्या विकास हुआ है आपने क्या-क्या योजनाओं को धरातल पर उतरने का काम किया है इससे यहां की जनता बिल्कुल मुखर तौर पर इस बार जवाब देना चाहती है। और इस बार गुमला विधानसभा बदलाव भी चाह रही है। जो आगे देखने को मिलेगा इस बैठक में मुख्य रूप से फैयाज खान, जफीर खान,उप मुखिया इनाम असुर अमित एक्का,आकाश सिंह,मनीष कुमार सिंह, पूर्व पंचायत समिति जोहन मिज, उस्मान खान, नजीबुल्लाह खान, छात्र संघ अध्यक्ष इरशाद खान, निर्भय टोप्पो, मार्सेल कुजूर के साथ सैकड़ों कार्यकर्त्ता युवा उपस्थित हुए।

बसिया में कांग्रेस कमेटी की बैठक कर सिसई विधानसभा के उम्मीदवारों का किया गया चयन

बसिया:– झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने हेतु सभी विधानसभा से उम्मीदवारों से आवेदन मांगा गया था जिसमे बहुत जगहों से बहुत लंबी लिस्ट है उन सूची को प्रखण्ड स्तर से स्क्रीनिंग कर पांच नामो पर सहमति बनाकर सूची की मांग किया गया है सिसई विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से अपनी उम्मीदवारी छः लोगों ने किया है शनिवार को काग्रेस कमिटी की आंतरिक बैठक बसिया पंचायत के पीछे आदिवासी कला संस्कृति भवन प्रांगण में आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष बिकास साहू ने किया और बैठक को संबोधन करते हुए कहा की आज विधानसभा क्षेत्र में दस साल से कांग्रेस का विधायक नही है गठबंधन के विधायक रहते हुए भी क्षेत्र का बिकास नही हुआ है लोग कांग्रेस की ओर आशा से देख रहे हैं कांग्रेस कमिटी भी अपने स्तर से सभी विधानसभा में चुनाव की तैयारी कर रहा है इसी लिए बैठक संभावित उम्मीदवार के चयन हेतु किया गया था जिसमे कुल पांच दावेदारों का नाम क्रमश चयन करना था जिसमे बसिया प्रखण्ड पर्यवेक्षक विजय ठाकुर ने सभी कांग्रेस से उम्मीदवार का नाम पड़कर सुनाए और पदाधिकारियों से एक एक कर रायशुमारी किया गया जिसमे जो पांच नाम का सुझाव दिया गया है उसे आलाकमान के पास सूची सौंपी जाएगी ।
सिसई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडने हेतु सबसे प्रबल दावेदारों में पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, पूर्व जिला अध्यक्ष रोशन बरवा,वर्तमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष चैतू उरांव, भानुप्रताप बड़ाइक,आदिवासी कांग्रेस से लोहारा उरांव और युवा कांग्रेस से फ्लोरा केरकेट्टा ने अपना आवेदन सौंपा है।कांग्रेस से अपनी दावेदारी और गठबंधन के तहत सिसई सीट पर मजबूती से दावा किया है और अपनी पूरी तैयारी शुरू कर दिया है आगामी 27सितंबर को छह पंचायत का बूथ स्तरीय कार्यशाला कुम्हारी में आयोजित किया गया है 30सितंबर को तीन पंचायत का बूथ स्तरीय कार्यशाला दलमदी में आयोजित किया गया है और 3अक्तूबर को छः पंचायत का बूथ स्तरीय कार्यशाला कोनबीर एनएचपीसी मैदान में आयोजित किया गया है।बैठक में पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, प्रदेश कांग्रेस सचिव रोशन बरवा,जिला अध्यक्ष चैतु उरांव, भानुप्रताप बड़ाइक, पपू होता,आजाद अंसारी,मुंतजिर खान, जगदेव नायक,घुरान साहू,सहदेव राम,डेविड बरवा,अजय साहू,मुमताज खान जसिंता बारला, पीटर मिंज,मरियम मिंज,तारा उरांव,ओरियानी बड़ा,सरोजनी उरांव,कृपा कुल्लू,इस्लीसाबा डुंगडुंग, निरोज टेटे,गौरीशंकर चौधरी,फुलेश्वर सिंह,मंगलदेव उराव, चामा राम,रामरतन भगत,प्रेमप्रकाश उरांव,प्रेमप्रकाश सुरीन,ज्ञानप्रकाश , उदित टोप्पो बैबूल अंसारी ,मुमताज खान, तानीस टोप्पो,प्रमोद देवघरियाआदि शामिल थे।

कदाचार मुक्त वातावरण में जेएसएससी प्रतियोगिता परीक्षा का हुआ समापन

गुमला:–जिले में शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में (JSSC) झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का हुआ समापन,आज 5820 में से पहले एवं दूसरे पाली में 2898 एवं तीसरे पाली में 2888 परीक्षार्थी हुएं शामिल।उक्त के संबंध में विशेष प्रेस वार्ता का आयोजन करते हुए जन समान्य को सूचित किया गया। कल भी जिले के सभी 17 केंद्रों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा एवं 5820 परीक्षार्थी होंगे शामिल ।

Translate »
error: Content is protected !!