महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक सहित जिले के अन्य वरीय अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दिया।

गुमला: बुधवार, 2 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 155वीं जयंती के अवसर पर गाँधी पार्क में स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महत्तो, अपर समाहर्ता, एसडीओ सदर, डीसीएलआर गुमला, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला खेल पदाधिकारी, और जिला पंचायती राज पदाधिकारी सहित अन्य कई विभागीय पदाधिकारियों ने मिलकर माल्यार्पण किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर सभी उपस्थित अधिकारियों ने महात्मा गांधी जी के जीवन और कार्यों का स्मरण करते हुए उनके आदर्शों और सिद्धांतों को याद किया, जिनका आज भी समाज पर गहरा प्रभाव है। इस आयोजन ने महात्मा गांधी जी के योगदान और उनके द्वारा समाज में फैलाई गई शांति, सत्य, और अहिंसा की शिक्षाओं को पुनः उजागर किया। सभी ने उनके विचारों को अपनाने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

बितरी जाने वाले रास्ते में बने पुल दुर्घटना को आमंत्रित,घंटो परेशानी होने के बाद बस को गढ्ढे से बाहर निकाला

जारी:- चैनपुर अनुमंडल के जारी प्रखंड से बितरी जाने वाले रास्ते में बने पुल दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है।आज दोपहर के समय बीतरी से रांची तक चलने वाली सवारी से भरी बिट्टू नामक बस दुर्धटना होते होते बच गयी।घंटो परेशानी होने के बाद बस को गढ्ढे से बाहर निकाला गया।बताते चलें कि पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। और इस रास्ते से दो चक्का व चार चक्का वाहनों का आवागमन होता है।पुल क्षतिग्रस्त होने से चालक जान जोखिम में डाल कर पार करते हैं।पुल का निचला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त है।ग्रामीण नीलम वेक,निहिमियस कुजूर, पॉल लकड़ा,तिंतीयुस तिर्की ने बताया कि पुल लगभग 20 से 30 वर्ष पहले बना था।अब वह जर्जर हो गया है।प्रशासन इस पुल पर ध्यान नहीं दिया, तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।ग्रामीणों को चैनपुर,गुमला व रांची जाना होता है,तो बितरी गांव से निकल कर जारी गांव आकर बस चढ़ने के लिए मजबूर हैं।ग्रामीणों ने कहा कि इस पुल पर प्रशासन ध्यान दे और यहां पर एक नया पुल बनायें, ताकि ग्रामीणों को कोई परेशानी न हो।अगर प्रशासन ध्यान नहीं देगा।तो हमलोग मिल कर आंदोलन करेंगे।

घाघरा के चुन्दरी गांव में जितिया त्योहार मनाने आए युवक का नहाने के क्रम में तालाब में डूबने से हुआ मौत एक दिन बाद पुलिस ने शव किया बरामद

घाघरा:– घाघरा थाना क्षेत्र के चुंदरी गांव में जितिया करमा पर्व पर मेहमान आए 39 वर्षीय युवक साजिद अंसारी का शनिवार को चुन्दरी स्थित जतरा टोंगरी स्थित तालाब में नहाने के क्रम में डूबने से मौत हो गया । घटना की मिली जानकारी के अनुसार मृतक साजिद अंसारी ग्राम सिलदिरी, थाना ओरमांझी जिला रांची का रहने वाला है । वह जितिया करमा पर्व पर अपने दोस्त के लिए शनिवार लगभग 10:00 बजे चुन्दरी गाँव आया हुआ था । जिसके बाद खाना पीना खाकर जितिया मेला देखने जाने के लिए शनिवार को लगभग 2:00 बजे दो अन्य लोगों के साथ नहाने तालाब गया था । वहीं मृतक के साथ गए एक व्यक्ति कपड़ा धो रहा था एवं दूसरा अपने बच्चों को नहला रहा था । इस दौरान साजिद अंसारी साबुन लगाकर तालाब में डुबकी लगाया लेकिन बाहर नहीं निकल पाया जिसके तुरंत बाद मृतक के साथ गए लोगों ने अगल-बगल नहा रहे अन्य लोगों की मदद से तालाब में उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया । परंतु ढूंढने में असफल रहे इसके बाद इसकी सूचना पुलिस प्रशासन एवं उनके परिजनों को दिया गया । सूचना पाकर थाना प्रभारी तरुण कुमार घटनास्थल पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से शाम तक शव को ढूंढने का काफी प्रयास किया गया इसके बावजूद भी शव को निकलने में असफल रहे । इसके बाद एक दिन बाद आज रविवार की सुबह घाघरा पुलिस प्रशासन एवं मृतक के परिजनों की उपस्थिति में मछुआरों को बुलाकर जाल फेंकवाया गया । तब जाकर बड़ी मशक्कत के बाद शव को निकला गया । इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु गुमला भेज दिया गया ।

चैनपुर के बसईर टोली में भारी बारिश से विशाल पेड़ घर पर गिरा एक को लगी चोट

चैनपुर:– चैनपुर थाना क्षेत्र के बसईर टोली गांव में शुक्रवार की अहले सुबह 6 बजे एक विशाल इमली का पेड़ गांव के विगना रौतिया के घर पर गिर गया जिससे विगना का पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया वहीं घर के अंदर रखे उपयोगी समान भी नष्ट हो गए वहीं इस घटना में विगना रौतिया के भाई अजय रौतिया को हल्की चोटे भी लगी है घटना के संबंध में विगना रौतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि रात से तेज बारिश हो रही थी सुबह हमलोग घर पर ही थे तभी घर के बगल में स्थित इमली के पेड़ की टूटने की आवाज सुनाई दी जिसके बाद हमलोग तुरंत घर से बाहर निकल आए फिर देखते ही देखते इमली का पेड़ घर के उपर गिर गया वहीं भागने के क्रम में अजय रौतिया को हल्की चोटे लग गई इधर पेड़ गिरने से पूरा घर ध्वस्त हो गया और घर में रखे बर्तन सहित अन्य समान भी नष्ट हो गया इधर पिड़ित परिवार ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।

दो किमी की सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी,डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बनी थी

जारी-चैनपुर अनुमंडल के जारी प्रखंड के डुमरटोली गांव से लेकर सिकरी गांव तक बनी दो किमी की सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है!यह सड़क दो साल पूर्व डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बनी थी!परंतु सड़क बनने के साथ ही कई जगहों पर बरसात में सड़क बह गयी. सड़क बहने से प्रखंड के ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय आने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।दो किमी सड़क पर दो जगहों पर जानलेवा गड्ढे बन चुके हैं।एक आधा सड़क बह गयी व दूसरी तरफ हो गया गड्ढा।जगह सड़क का आधा हिस्सा गायब हो चुका है।तो दूसरी ओर पुलिया में सिर्फ छड़ लटक रहा है।इस सड़क में तो कार या बाइक की बात छोड़ दीजिये।पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है।सड़क ठीक रहने पर सिकरी,रेंगनी टोली, लाहटोली,पाकर टोली,खुंटीटोली,आंवराटोली, बिरकेरा,तिल्हौटोली,पगुरा के ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय पहुंचने में पांच किमी दूरी कम होती थी.लेकिन अब ग्रामीणों को अंबाटोली, बुमतेल घूम कर प्रखंड मुख्यालय आना पड़ता है.ग्रामीण पांडु यादव, आलम खान,अरशद खान, प्रवीण खेरवार,सुशील मिंज, रामप्रकाश गोप ने कहा कि इस सड़क पर चल कर स्कूली बच्चे पैदल या साइकिल से स्कूल जाते हैं। किसी दिन किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो जाये इस बात का डर परिवार वालों को सताते रहता है।कई बार जन प्रतिनिधियों को बोला गया कि इस मामले को जिले तक पहुंचाया जाये।लेकिन किसी ने मामले को ऊपर तक नहीं पहुंचाया.

चैनपुर के द्वारा मालम पंचायत में युवा आजसू सम्मेलन का आयोजन किया गया

युवाओं को भ्रमित करने का काम किया है जो युवाओं खासा नाराजगी देखने को मिल रहा है:– बोनीफास कुजुर

चैनपुर:–चैनपुर प्रखंड रविवार को मालम पंचायत में आजसू पार्टी चैनपुर में युवा प्रखंड अध्यक्ष अफ्फाज खान के नेतृत्व में युवा आजसू सम्मेलन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आजसू पार्टी केंद्रीय सचिव सह गुमला विधानसभा प्रभारी बोनीफास कुजूर जिला उपाध्यक्ष नीतीश बैगा जिला सचिव सद्दाम हुसैन शामिल हुऐ।इस बैठक में सरकार की नाकामी और जो वादा है। इस बैठक में बोनिफास कुजुर ने बताया की यह भी निर्णय लिया गया कि हमारी सरकार आती है तो हम लोग किस तरह से अपने क्षेत्र का विकास करेंगे। राज्य में जेएमएम सरकार ने अपने इस लॉलीपॉप लोक लुभावन मईयासमान योजना को धरातल पर उतरने का काम कर रहा है जो एक चुनावी समर के लिए है ।हेमंत सरकार ने लगभग 400 वादों में से एक भी वादा सही ढंग से पूरा नहीं किया है और तो और गुमला विधानसभा में झामुमो के माननीय विधायक भूषण तिर्की ने क्षेत्र में युवाओं को भ्रमित करने का काम किया है जो युवाओं खासा नाराजगी देखने को मिल रहा है ।उन्होंने कहा है कि हम क्षेत्र के तमाम युवाओं के साथ जुड़कर के जो काम किया है वह किसी सरकार ने नहीं की है। हम गुमला विधानसभा झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार की विधायक माननीय भूषण तिर्की से पूछना चाहता है।कि आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के नाते इस क्षेत्र में क्या विकास हुआ है आपने क्या-क्या योजनाओं को धरातल पर उतरने का काम किया है इससे यहां की जनता बिल्कुल मुखर तौर पर इस बार जवाब देना चाहती है। और इस बार गुमला विधानसभा बदलाव भी चाह रही है। जो आगे देखने को मिलेगा इस बैठक में मुख्य रूप से फैयाज खान, जफीर खान,उप मुखिया इनाम असुर अमित एक्का,आकाश सिंह,मनीष कुमार सिंह, पूर्व पंचायत समिति जोहन मिज, उस्मान खान, नजीबुल्लाह खान, छात्र संघ अध्यक्ष इरशाद खान, निर्भय टोप्पो, मार्सेल कुजूर के साथ सैकड़ों कार्यकर्त्ता युवा उपस्थित हुए।

चैनपुर थाना और परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज के एनएसएस छात्रों द्वारा चलाया गया सफाई अभियान

चैनपुर:– चैनपुर थाना परिसर में रविवार को परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज के एनएसएस इकाई ने चैनपुर थाना के जवानों के साथ सफाई अभियान चलाया ये अभियान स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत किया गया ।इस अभियान के दौरान पहले स्वच्छता शपथ दिलाया गया फिर छात्रों ने थाना परिसर और पोस्ट ऑफिस के आस-पास के क्षेत्रों की सफाई की। थाना प्रभारी कुन्दन चौधरी ने स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए इस पहल की सराहना की और विद्यार्थियों को प्रोत्शाहित किया प्रोग्राम ऑफिसर अमित कुमार ने थाना के सभी स्टाफ को धन्यवाद दिया और कहा कि स्वच्छता एक सामूहिक जिम्मेदारी है और इसे हर किसी को निभाना चाहिए । मौके पर चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी,मदन शर्मा,मिथलेश दुबे ,अरुण कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

चैनपुर थाना के जवान
जड़ी बूटी से टीवी बीमारी का दवा बनाकर खाने व खिलाने से दो की मौत,चार गंभीर

चैनपुर:– चैनपुर मुख्यालय के मड़ईकोना जड़ी बूटी से निर्मित टीवी बीमारी का दवा बनाकर खाने व दूसरे को खिलाने से दो लोगो यथा 40 वर्षीय वैध सुधीर तिर्की व बसंत तिर्की 39 वर्ष की मौत हो गई।जबकि चार लोग यथा मृतक बसंत की पत्नी सुषमा तिर्की, बेटा शशि तिर्की,बादल टोप्पो व सुजीत तिर्की गंभीर हो गए।सभी गंभीर लोगो का सदर अस्प्ताल में डॉक्टरों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है।इनमे अत्यंत गंभीर स्थिति देख डॉक्टरों ने सुजीत तिर्की को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है।मगर परिजन उसे रिम्स नही ले जाकर शहर के ही एक प्राइवेट क्लिनिक में भर्ती कराए है।जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।बताया जाता है कि सुजीत ही टीवी रोग से ग्रसित है। और वह सीलफड़ी गांव का रहने वाला है। जड़ी बूटी का दवा खाने के बाद उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई है।इधर दो लोगो की मौत की सूचना के बाद सदर थाना की पुलिस शवो को कब्जे में कर पोस्मार्टम के उपरांत परिजनों को सौप दिया।और जीरो एफआईआर यूडी का मामला दर्ज कर मामला को चैनपुर पुलिस के पास रेफर कर दिया गया।अब पूरे मामले को लेकर पुलिस हर पहलुओं को सामने रखकर जांच में जुट गई है।

JGGLCCE-2023 की परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से परीक्षा केंद्रों का किया गया निरीक्षण

गुमला: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निर्धारित परीक्षा 2023 के सफल आयोजन एवं विधि व्यवस्था की तैयारीयों की समीक्षा हेतु आज शुक्रवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधिक्षक द्वारा भरनो स्थित राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय, भरनो गुमला , संत तुलसीदास +2 उच्च विद्यालय सिसई, गुमला, माघी बालिका उच्च विद्यालय, सिसई गुमला, संत इग्नासियुस उच्च विद्यालय, गुमला, डॉन बास्को स्कूल, गुमला, कार्तिक उरांव महाविद्यालय, गुमला, उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय गुमला, संत पैत्रिक उच्च विद्यालय, गुमला, संत अन्ना उच्च विद्यालय दाउदनगर पुग्गू गुमला, सहित विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया एवं वहां की अंतिम तैयारियों जा जायजा लिया गया। नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति अपर समाहर्ता गुमला द्वारा सभी विद्यालयों अंतर्गत परीक्षा के दृष्टिकोण से उपलब्ध व्यवस्थाओं की जांच की गई। उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि परीक्षा केंद्रों के अंदर अभियार्थियों सहित किसी भी व्यक्ति को मोबाइल फोन एवं अन्य गैजेट लेकर जाने की अनुमति नहीं है। उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा की तैयारियों के निमित किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं अधिकारियों को सतर्कता पूर्वक तरीके से अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त द्वारा सभी विधि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, सभी कमरों का निरीक्षण किया गया एवं वहां की व्यवस्थाओं को देखा गया। सभी परिक्षा केंद्रों के अंर्तगत कक्षाओं में CCTV कैमरा के अधिस्ठापन जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए गए।वहीं उपायुक्त द्वारा परीक्षा केंद्रों अंर्तगत साफ सफाई, पेयजल की सुविधा, शौचालय की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, फर्स्ट एड बॉक्स, बायो मैट्रिक सहित अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं की अद्यतन स्थिति का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं पुलिस कर्मियों को परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के दिन पूर्वाह्न 5 बजे से पूर्व तैनात रहने का निर्देश दिया गया एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों अंतर्गत कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्रों के अंदर जैमर लगाएं जाएंगे मोबाइल नेटवर्क की सुविधा बाधित रखी जाएगी। शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा के सफल आयोजन हेतु उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को सजगता से अपनी ड्यूटी निभाने की बात कही। इस दौरान कई परीक्षा केंद्रों अंतर्गत प्रतिनियुक्त शिक्षकों से भी उन्होंने मुलाकात की एवं परीक्षा दिवस के दिन उनके दायित्वों से उन्हें अवगत करवाया गया। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा अन्य कई आवश्यक निर्देश दिए गए।

इस दौरान मुख्य रूप से संबंधित परीक्षा केंद्रों में प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी,गशती दंडाधिकारी, परीक्षा ऑब्जर्वर,जोनल दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी एवं संबंधित पुलिस पदाधिकारी तथा सभी केंद्रा अधीक्षक एवं वीक्षक मौजूद रहें।

रागी उत्पाद World Food India 2024 में होंगे प्रदर्शित, राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने की ओर कदम

गुमला:– गुमला जिले के लिए गर्व का पल आया है, जब जिले के रागी उत्पाद विश्व खाद्य भारत 2024 में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित किए जाएंगे। Ragi Mission Gumla के अंतर्गत जिले के रागी उत्पादक समूह (FPO) 19 से 22 सितंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। श्रीमती अनीता देवी बिशुनपुर की सरवेश्वरी महिला मंडल से पलाश ब्रांड के अंतर्गत जिले के रागी उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी।यह आयोजन न केवल गुमला के कृषि उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान दिलाएगा, बल्कि जिले की ग्रामीण महिलाओं के उद्यमशीलता प्रयासों को भी प्रोत्साहन देगा।

Translate »
error: Content is protected !!