चैनपुर:– चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में चक्रवात ‘फेंगल’ ने क्षेत्र में बारिश की आशंका और दिनभर बादलों का डेरा डाल रखा है। दिनभर आकाश में बादल छाए रहे, जिससे किसानों की फसल कटाई में रुकावट आई है। बारिश के कारण फसलें खराब होने का खतरा बढ़ गया है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।स्थानीय किसान इस मौसम की मार से चिंतित हैं, क्योंकि उनकी मेहनत पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है। खेतों में पानी भर जाने से फसलें बर्बाद हो सकती हैं, और इससे कृषि अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।इस स्थिति के बीच, सड़कें सुनसान हैं और लोग घरों में कैद हैं। प्रशासन ने लोगों को बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है। इस चक्रवात के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है, और अब सभी की निगाहें मौसम की स्थिति पर टिकी हुई हैं।
घाघरा:– बच्चों को गुणात्मक शिक्षा मुहैया कराए जाने के उद्देश्य से सरकार अनेको नये नये प्रयोग कर रही है। वहीं घाघरा प्रखंड के दोदांग स्कूल के शिक्षक सरकार के मंसूबे पर पानी फेरने में लगे है। घाघरा के दोदांग स्थित सरकारी स्कूल के शिक्षक शिवकुमार उरांव द्वारा बर्तमान चालू सत्र में पढ़ाये जाने वाले पुस्तक को रद्दी के भाव मे कबाड़ी वाले को बेच दिया गया। घटना का खुलासा तब हुआ जब कबाड़ी वाला किताब से भरे तीन बोरी अपने टीवीएस मोपेड पर लेकर घाघरा की ओर आ रहा था। इसी क्रम में ग्रामीणों ने चांदनी चौक में उक्त कबाड़ी वाले को रोका। इसके बाद तीन बोरी में नई किताब जो सिलेबस के अनुसार चालू सत्र में बच्चों को बांटने के लिए थी। जिसे पारा टीचर शिवकुमार उरांव द्वारा किताब कक्षा एक और दो के बच्चों को न बाटकर अपने फायदे के लिए कबाड़ी वाले से ग्यारह सौ दस रुपए में बेच डाला। हालांकि घटना की जानकारी घाघरा बीडीओ दिनेश कुमार को दी गयी तत्पश्चात पुस्तक को सुरक्षित उसी स्कूल में रखवाया गया। पुराना किताब था इसलिए बेच दिया पारा शिक्षक सहायक शिक्षक शिवकुमार उरांव द्वारा दूरभाष पर पूछे जाने पर उसने कहा गया कि उक्त किताब बहुत पुरानी थी और घर में रखा हुवा था, साफ सुथरा के लिए कबाड़ में बेच दिया। इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी कविता खलखो ने पुस्तक रद्दी के भाव कबाड़ी वाले को बेचे जाने के बावत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पहले संबंधित शिक्षक से स्पष्टीकरण की माग की जाएगी और फिर आगे की कारवाई की जाएगी।
गुमला:– गुमला शहर के मेन रोड स्थित कनक ज्वेलर्स में 30 जुलाई को दिनदहाड़े लूट का असफल प्रयास करने के मुख्य सरगना मोनू सोनी उर्फ बुकिंग को छत्तीसगढ़ पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। वही इस कांड को अंजाम देने में उनके अन्य साथी जेल के सलाखों के पीछे हैं। गुमला के मेन रोड स्थित कनक ज्वेलर्स में मोनू सोनी अपने गैंग के लड़कों के साथ दुकान में लूट की योजना से घुसा था। लेकिन दुकान के संचालक प्रकाश सोनी की तत्परता और हिम्मत की वजह से लूट का प्रयास असफल रहा। वहीं प्रकाश के हाथ में गोली भी लगी थी। इसके बाद गुमला पुलिस लगातार दबिश बनाकर गढ़वा से मोनू के सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मोनू सोनी द्वारा पलामू, डालटेनगंज, रांची, हजारीबाग समेत कई जिले के ज्वैलरी दुकानों में सोना लूट कांड को अंजाम दिया था। दिल्ली से मोनू सोनू सहित उसके चार गुर्गे और उसकी गर्लफ्रेंड अंजलि को छत्तीसगढ़ राज्य के बलरामपुर थाना के पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया। वहीं गुमला पुलिस द्वारा रिमांड पर पूछताछ के लिए मोनू सोनी को गुमला भी लाया जाएगा।
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर किया फल वितरण
घाघरा:– राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर घाघरा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार पांडे के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र घाघरा के सभी वार्ड में मरीजों के बीच फल वितरण किया । सबसे पहले कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया । साथ ही उनके बताएं हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया । वहीं प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार पांडे ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए तथा स्वाधीनता संग्राम की लड़ाई में दिए गए उनके योगदान को याद करते हुए युवाओं को गांधी और शास्त्री के विचारों से प्रेरणा लेने एवं उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया । मौके पर जिला महासचिव कृष्ण कुमार लोहरा, रमेश जायसवाल, दिलबहार अंसारी सहित कई कांग्रेसी उपस्थित थे।
चैनपुर:– चैनपुर में अगामी दुर्गा पूजा को लेकर प्रखंड मुख्यालय के बस स्टैंड, अल्बर्ट एक्का चौक, सोहन चौक,एमएलए रोड, पीपल चौक सहित विभिन्न जगह प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी एव चैनपुर मुखिया शोभा देवी ने संयुक्त रूप से भ्रमण कर साफ सफाई को लेकर नाली एवं सड़क का निरीक्षण किया। वहीं विभिन्न जगहों पर नाली में मिट्टी डाल दिया गया था। मिट्टी डालने से नाले का पानी बाहर बह रहा है। जिसको देख प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारी के द्वारा फटकार लगाकर बोला गया की दुर्गा पूजा से पहले नाली को जल्द से जल्द सफाई कराया जाए। वही एमएलए रोड में गंदे पानी का बहाव हो रही थी। उसे तुरन्त बंद करने तथा उसे रोड में नहीं बहाने की बात कही वही अधिकारियों ने कहा कि रोड में घर या नाले का पानी न बहाए अन्यथा कारवाई की जाएगी वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पीपल चौक में रोड में मिट्टी जमने के कारण मूर्ति विसर्जन में काफी दिक्कत होती है उसको लेकर भी निरीक्षण किया और रोड में जमी मिट्टी को जल्द साफ कराने का निर्देश दिया इस मौके पर मुख्य रूप से चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी, एसआई दिनेश कुमार, चैनपुर मुखिया शोभा देवी , सहित दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी मौजूद थे।
चैनपुर:– परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज चैनपुर में 55वां राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) स्थापना दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्वच्छता और सामुदायिक सेवा पर ध्यान केंद्रित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य फादर इनोसेंट कुजूर दीप प्रज्वलन एवम पौधा रोपण कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया फिर फिर स्वयसेवको ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए,कार्यक्रम अधिकारी अमित कुमार ने एनएसएस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों से सामुदायिक कल्याण में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया। अपने संबोधन में उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवकों की समाज सेवा में भूमिका को रेखांकित किया और स्वच्छता अभियानों सहित अन्य सामाजिक पहल में छात्रों की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया।भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने व्यक्तिगत और सामुदायिक जीवन में स्वच्छता के महत्व पर अपने विचार साझा किए और स्वच्छता ही सेवा अभियान से प्रेरणा लेते हुए स्वच्छता की ओर जागरूकता का संदेश दिया।कार्यक्रम के अंत में अंजना कुजूर ने धन्यवाद करते हुए सभी प्रतिभागियों तथा आयोजन समिति के सदस्यों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। इस आयोजन ने स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाने के प्रति एक नई प्रतिबद्धता और राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
चैनपुर:– चैनपुर थाना परिसर में रविवार को परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज के एनएसएस इकाई ने चैनपुर थाना के जवानों के साथ सफाई अभियान चलाया ये अभियान स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत किया गया ।इस अभियान के दौरान पहले स्वच्छता शपथ दिलाया गया फिर छात्रों ने थाना परिसर और पोस्ट ऑफिस के आस-पास के क्षेत्रों की सफाई की। थाना प्रभारी कुन्दन चौधरी ने स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए इस पहल की सराहना की और विद्यार्थियों को प्रोत्शाहित किया प्रोग्राम ऑफिसर अमित कुमार ने थाना के सभी स्टाफ को धन्यवाद दिया और कहा कि स्वच्छता एक सामूहिक जिम्मेदारी है और इसे हर किसी को निभाना चाहिए । मौके पर चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी,मदन शर्मा,मिथलेश दुबे ,अरुण कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
चैनपुर:– चैनपुर मुख्यालय के मड़ईकोना जड़ी बूटी से निर्मित टीवी बीमारी का दवा बनाकर खाने व दूसरे को खिलाने से दो लोगो यथा 40 वर्षीय वैध सुधीर तिर्की व बसंत तिर्की 39 वर्ष की मौत हो गई।जबकि चार लोग यथा मृतक बसंत की पत्नी सुषमा तिर्की, बेटा शशि तिर्की,बादल टोप्पो व सुजीत तिर्की गंभीर हो गए।सभी गंभीर लोगो का सदर अस्प्ताल में डॉक्टरों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है।इनमे अत्यंत गंभीर स्थिति देख डॉक्टरों ने सुजीत तिर्की को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है।मगर परिजन उसे रिम्स नही ले जाकर शहर के ही एक प्राइवेट क्लिनिक में भर्ती कराए है।जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।बताया जाता है कि सुजीत ही टीवी रोग से ग्रसित है। और वह सीलफड़ी गांव का रहने वाला है। जड़ी बूटी का दवा खाने के बाद उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई है।इधर दो लोगो की मौत की सूचना के बाद सदर थाना की पुलिस शवो को कब्जे में कर पोस्मार्टम के उपरांत परिजनों को सौप दिया।और जीरो एफआईआर यूडी का मामला दर्ज कर मामला को चैनपुर पुलिस के पास रेफर कर दिया गया।अब पूरे मामले को लेकर पुलिस हर पहलुओं को सामने रखकर जांच में जुट गई है।
गुमला: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निर्धारित परीक्षा 2023 के सफल आयोजन एवं विधि व्यवस्था की तैयारीयों की समीक्षा हेतु आज शुक्रवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधिक्षक द्वारा भरनो स्थित राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय, भरनो गुमला , संत तुलसीदास +2 उच्च विद्यालय सिसई, गुमला, माघी बालिका उच्च विद्यालय, सिसई गुमला, संत इग्नासियुस उच्च विद्यालय, गुमला, डॉन बास्को स्कूल, गुमला, कार्तिक उरांव महाविद्यालय, गुमला, उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय गुमला, संत पैत्रिक उच्च विद्यालय, गुमला, संत अन्ना उच्च विद्यालय दाउदनगर पुग्गू गुमला, सहित विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया एवं वहां की अंतिम तैयारियों जा जायजा लिया गया। नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति अपर समाहर्ता गुमला द्वारा सभी विद्यालयों अंतर्गत परीक्षा के दृष्टिकोण से उपलब्ध व्यवस्थाओं की जांच की गई। उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि परीक्षा केंद्रों के अंदर अभियार्थियों सहित किसी भी व्यक्ति को मोबाइल फोन एवं अन्य गैजेट लेकर जाने की अनुमति नहीं है। उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा की तैयारियों के निमित किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं अधिकारियों को सतर्कता पूर्वक तरीके से अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त द्वारा सभी विधि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, सभी कमरों का निरीक्षण किया गया एवं वहां की व्यवस्थाओं को देखा गया। सभी परिक्षा केंद्रों के अंर्तगत कक्षाओं में CCTV कैमरा के अधिस्ठापन जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए गए।वहीं उपायुक्त द्वारा परीक्षा केंद्रों अंर्तगत साफ सफाई, पेयजल की सुविधा, शौचालय की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, फर्स्ट एड बॉक्स, बायो मैट्रिक सहित अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं की अद्यतन स्थिति का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं पुलिस कर्मियों को परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के दिन पूर्वाह्न 5 बजे से पूर्व तैनात रहने का निर्देश दिया गया एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों अंतर्गत कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्रों के अंदर जैमर लगाएं जाएंगे मोबाइल नेटवर्क की सुविधा बाधित रखी जाएगी। शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा के सफल आयोजन हेतु उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को सजगता से अपनी ड्यूटी निभाने की बात कही। इस दौरान कई परीक्षा केंद्रों अंतर्गत प्रतिनियुक्त शिक्षकों से भी उन्होंने मुलाकात की एवं परीक्षा दिवस के दिन उनके दायित्वों से उन्हें अवगत करवाया गया। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा अन्य कई आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस दौरान मुख्य रूप से संबंधित परीक्षा केंद्रों में प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी,गशती दंडाधिकारी, परीक्षा ऑब्जर्वर,जोनल दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी एवं संबंधित पुलिस पदाधिकारी तथा सभी केंद्रा अधीक्षक एवं वीक्षक मौजूद रहें।
गुमला सदर अस्पताल में शिक्षा विभाग, कारा मंडल, अग्निशमन, और पुलिस विभाग के अधिकारी व प्रमुख शिक्षकों को प्रशिक्षण का आयोजन।
गुमला: गुमला स्वास्थ्य समिति द्वारा आज सदर अस्पताल में एक दिवसीय CPR (Cardio Pulmonary Resuscitation) प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, कारा मंडल, अग्निशमन, और पुलिस विभाग के अधिकारी व प्रमुख शिक्षकों ने भाग लिया। उद्यान निदेशक फैज अक अहमद मुमताज और उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों ने CPR देने की तकनीक और इसके महत्व पर जानकारी दी, जिससे हार्ट अटैक के दौरान रोगी की जान बचाई जा सके। सभी प्रतिभागियों को इस प्रशिक्षण को आगे प्रसारित करने का निर्देश भी दिया गया, ताकि जिला स्तर पर ही नहीं, बल्कि हर व्यक्ति को इसका लाभ मिल सके।