तेज बारिश एवं आंधी आने से एक विशालकाया पेड़ गिर जाने से सड़क किनारे खड़ी ओमनी को अपने चपेट में ले लिया जिससे गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई

घाघरा:– घाघरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया में अचानक बारिश एवं तेज आंधी के कारण विशालकाय पेड़ गिरने से साप्ताहिक हाट में रोड के किनारे खड़ी मारुति ओमनी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया जिससे गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई एवं साप्ताहिक हाट में लगे दुकान के सभी दुकानदार अपने दुकान छोड़कर भाग गए जिसके कारण बाल बल बचे ।वहीं एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार अभी दिन के 2.10 के करीब गम्हरिया हाट के समीप अचानक तेज बारिश और आँधी में कई सारे पेड़ गिर गये। वही वाहन मालिक छोटू गोसाई पिता मीनू गोसाई जो नवडीहा के रहने वाले हैं ने बताया कि मेरा पूरा परिवार बाजार पर ही आश्रित हैं यदि प्रशासन के द्वारा मदद नही मिलती हैं तो हमारे पास परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो जाएगा उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी हैं।

चैनपुर में एस एस बी के जवानों ने चलाया स्वच्छता अभियान शहर को स्वच्छ बनाने की लोगों से की अपील

चैनपुर:– सशस्त्र सीमा बल 32 वीं वाहिनी गुमला के कमांडेंट के निर्देशानुसार असिस्टेंट कमांडेंट अपूर्व आनंद के दिशा-निर्देश पर चैनपुर के सी०सी०ओ०बी के उपनिरीक्षक रवि कुमार धानका के द्वारा चैनपुर मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहों में एस एस बी के जवानों तथा ग्रामीणों ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान चलाते हुए मुख्यालय के बस स्टैंड,बस पड़ाव सहित कई जगहों पर साफ सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया वहीं सफाई अभियान को देखकर लोगों ने भी एस०एस०बी कंपनी का आभार प्रकट किया मौके पर उपनिरीक्षक रवि कुमार धानका ने कहा कि शहर एवं मुहल्ले को स्वच्छ रखना हंस सभी लोगों की जिम्मेदारी है।आप हमेशा अपने घर और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखें गंदगी का अंबार लगने से शहर का वातावरण प्रदूषित तो होता ही है साथ में गंदगी से कई प्रकार की बिमारियों के फैलने का भी खतरा बना रहता है इसलिए हम सभी आमजनों का फर्ज है कि अपने आस पास के क्षेत्रों को हमेशा स्वच्छ बनाए रखें अपने घर , दुकान का जमा कचड़ा हमेशा कूड़ादान में ही डालें और अपने पड़ोस के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें तभी हमारे देश में स्वच्छ भारत मिशन का अभियान सफल हो पाएगा इस मौके पर मुख्य रूप से मुख्य आरक्षी अजय कुमार राय ,राजन कुमार, आरक्षी अमित कुमार सिंह, शैलेश कुमार यादव,सचितानंद, शशि कुमार सिंह, विनोद डबेरिया सहित एस एस बी के जवान मौजूद थे।

चैनपुर थाना और परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज के एनएसएस छात्रों द्वारा चलाया गया सफाई अभियान

चैनपुर:– चैनपुर थाना परिसर में रविवार को परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज के एनएसएस इकाई ने चैनपुर थाना के जवानों के साथ सफाई अभियान चलाया ये अभियान स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत किया गया ।इस अभियान के दौरान पहले स्वच्छता शपथ दिलाया गया फिर छात्रों ने थाना परिसर और पोस्ट ऑफिस के आस-पास के क्षेत्रों की सफाई की। थाना प्रभारी कुन्दन चौधरी ने स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए इस पहल की सराहना की और विद्यार्थियों को प्रोत्शाहित किया प्रोग्राम ऑफिसर अमित कुमार ने थाना के सभी स्टाफ को धन्यवाद दिया और कहा कि स्वच्छता एक सामूहिक जिम्मेदारी है और इसे हर किसी को निभाना चाहिए । मौके पर चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी,मदन शर्मा,मिथलेश दुबे ,अरुण कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

चैनपुर थाना के जवान
कोयल नदी के बीच मे फसा युवक रेस्क्यू कर नदी से सुरक्षित निकल गया

थाना प्रभारी के नेतृत्व सुनील रवि दास की सूझबूझ से बचा लिया गया।

बसिया:– बसिया दक्षिणी कोयल नदी के बीच में फसे युवक को थाना प्रभारी सुनील रवि दास की सूझबूझ से बचा लिया गया।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के होंजर निवासी पास्कल इंदवार उम्र 30 वर्ष शुक्रवार को कोनबीर बाजार गया था।जहाँ उसने शराब पी ली उसके बाद घर लौटने के क्रम में रास्ता भूल कर कोयल नदी में उतर गया ।पानी का बहाव तेज होने के कारण बहते हुए खझई स्थित एक चट्टान में फस गया।रात भर चट्टान में रात गुजरना पड़ा सुबह जब ग्रामीणों की नजर उक्त पानी के बीच मे फसे युवक पर पड़ी।तो इसकी सूचना बसिया थाना को दी गई।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में दल बल के साथ घटना स्थल पहुचे।और ग्रामीणों की मद्दद से उसे बाहर निकाल कर बसिया थाना लाया गया।भूख के कारण एवम डर से काफी सहमा हुआ था।थाना प्रभारी ने उसे खाना खिलाया।

JGGLCCE-2023 की परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से परीक्षा केंद्रों का किया गया निरीक्षण

गुमला: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निर्धारित परीक्षा 2023 के सफल आयोजन एवं विधि व्यवस्था की तैयारीयों की समीक्षा हेतु आज शुक्रवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधिक्षक द्वारा भरनो स्थित राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय, भरनो गुमला , संत तुलसीदास +2 उच्च विद्यालय सिसई, गुमला, माघी बालिका उच्च विद्यालय, सिसई गुमला, संत इग्नासियुस उच्च विद्यालय, गुमला, डॉन बास्को स्कूल, गुमला, कार्तिक उरांव महाविद्यालय, गुमला, उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय गुमला, संत पैत्रिक उच्च विद्यालय, गुमला, संत अन्ना उच्च विद्यालय दाउदनगर पुग्गू गुमला, सहित विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया एवं वहां की अंतिम तैयारियों जा जायजा लिया गया। नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति अपर समाहर्ता गुमला द्वारा सभी विद्यालयों अंतर्गत परीक्षा के दृष्टिकोण से उपलब्ध व्यवस्थाओं की जांच की गई। उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि परीक्षा केंद्रों के अंदर अभियार्थियों सहित किसी भी व्यक्ति को मोबाइल फोन एवं अन्य गैजेट लेकर जाने की अनुमति नहीं है। उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा की तैयारियों के निमित किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं अधिकारियों को सतर्कता पूर्वक तरीके से अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त द्वारा सभी विधि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, सभी कमरों का निरीक्षण किया गया एवं वहां की व्यवस्थाओं को देखा गया। सभी परिक्षा केंद्रों के अंर्तगत कक्षाओं में CCTV कैमरा के अधिस्ठापन जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए गए।वहीं उपायुक्त द्वारा परीक्षा केंद्रों अंर्तगत साफ सफाई, पेयजल की सुविधा, शौचालय की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, फर्स्ट एड बॉक्स, बायो मैट्रिक सहित अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं की अद्यतन स्थिति का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं पुलिस कर्मियों को परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के दिन पूर्वाह्न 5 बजे से पूर्व तैनात रहने का निर्देश दिया गया एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों अंतर्गत कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्रों के अंदर जैमर लगाएं जाएंगे मोबाइल नेटवर्क की सुविधा बाधित रखी जाएगी। शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा के सफल आयोजन हेतु उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को सजगता से अपनी ड्यूटी निभाने की बात कही। इस दौरान कई परीक्षा केंद्रों अंतर्गत प्रतिनियुक्त शिक्षकों से भी उन्होंने मुलाकात की एवं परीक्षा दिवस के दिन उनके दायित्वों से उन्हें अवगत करवाया गया। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा अन्य कई आवश्यक निर्देश दिए गए।

इस दौरान मुख्य रूप से संबंधित परीक्षा केंद्रों में प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी,गशती दंडाधिकारी, परीक्षा ऑब्जर्वर,जोनल दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी एवं संबंधित पुलिस पदाधिकारी तथा सभी केंद्रा अधीक्षक एवं वीक्षक मौजूद रहें।

चोरों ने किया चोरी का प्रयास गश्ती पुलिस टीम को देखकर हुए फरार

बसिया:– बसिया प्रखंड के कोनबीर रेफरल अस्पताल के सामने सुमित साहू की गुमटी में बुधवार रात्रि करीब 11:30 बजे चोरों ने चोरी का प्रयास किया। चोर गुमटी का ताला तोड़ ही चुके थे की तभी सुमित एवं उसके बड़े भाई वहां पहुंच गए मौके पर बसिया पुलिस की गश्ती टीम भी वहां पहुंच गई जिसे देखकर चोर दौड़ कर भागने लगे, गश्ती पुलिस ने चोरों को दौड़ाया भी पर चोर अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकले। इधर इस घटना के बाद व्यापारियों ने प्रशासन से गश्ती बढ़ाने की मांग की।

टेंपो और मोटरसाइकिल की सीधी भिडंत में एक की हुई मौत, आधा दर्जन लोग हुए घायल

घाघरा:–घाघरा थाना क्षेत्र के अरंगी दुलकी नदी पुल के समीप बुधवार को दिन के 4 बजे मोटरसाइकिल व टेंपो के सीधी भिड़ंत में एक की मौत व आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार टेंपो सवारी लेकर घाघरा से अरंगी की ओर जा रही था।वहीं विपरीत दिशा से मोटरसाइकिल में दो युवक सवार होकर घाघरा को ओर आ रहे थे। जहा दोनो की सीधी भिड़ंत हुई। घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामूदायिक स्वस्थ केंद्र घाघरा लाया गया। जहां मोटरसाइकिल सवार सलगी चापी निवासी लगभग 25 वर्षीय गौतम महली को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वही घायलों में जरगाटोली निवासी 22 वर्षीय छोटू उरांव, अरंगी निवासी 35 वर्षीय प्रतिमा देवी, 40 वर्षीय धनेश्वर सिंह, 28 वर्षीय बिरसई उरांव, 24 वर्षीय मनिता देवी व उसका बेटा 9 माह का निशांत उरांव के नाम शामिल है। वहीं चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु प्रतिमा देवी और धनेश्वर सिंह को गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया।घटना की सूचना मिलने पर घाघरा पुलिस घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच घटना की जानकारी ली।

पालकोट प्रखंड के कोडकेरा में अज्ञात अपराधियों ने किया पहान की हत्या

पालकोट:– पालकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत डहु पानी पंचायत के कोडकेरा गांव में लगभग 50 वर्षीय पहान सोम मुंडा की शनिवार रात्रि अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर बेरहमी से पत्थर से कूच कूच कर हत्या कर दी। पहान के सिर में कई बार पत्थरों से मारा गया था जिसके कारण पहान की मौत हो गई.सोम पहान अपने घर में अकेले रहता था प्राप्त सूचना के अनुसार शनिवार की रात में वह खाना खाने के बाद सो गया था। इसके बाद रविवार को ग्रामीणों ने उसके घर का दरवाजा काफी देर तक बंद देख कर उसके घर गए। ग्रामीणों जब दरवाजा खोल कर अंदर घुसे तो घर के अंदर देखें की पहान सोम मुंडा मृत पड़ा है इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पालकोट पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पालकोट पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है पालकोट पुलिस हत्या के मामले की छानबीन में जुट गई है।

Oplus_131072
बेंदोरा के समीप मोटरसाइकिल लदा वाहन पलटा कोई हताहत नहीं

चैनपुर:– चैनपुर थाना क्षेत्र के बेंदोरा गांव के समीप चार पहिया छोटा हाथी पिकप वाहन अनियंत्रित होकर गड्डे में पलट गया हालांकि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं लगी है पिकप के डाला में मोटरसाइकिल लदा हुआ था जो पलटने से क्षतिग्रस्त हो गया है घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि पिकप वाहन चैनपुर से मोटरसाइकिल लोड कर गुमला की ओर जा रहा था तभी बेंदोरा पंचायत भवन के सामने टर्निंग में ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया और गाड़ी गड्डे में जाकर पलट गई और ड्राइवर मौके से फरार हो गया वहीं लोगों के बताया कि ड्राइवर नशे में धुत्त था जिसके कारण उसने गाड़ी से संतुलन खो दिया वहीं मौके पर सूचना मिलते ही चैनपुर थाना के ए एस आई मदन शर्मा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पंहुच कर मामले की जानकारी ली।

चैनपुर थाना परिसर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चैनपुर:–चैनपुर थाना परिसर में मंगलवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आमजनों की समस्याओं को सुनते हुए उनका समाधान जल्द करने की बात कही गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चैनपुर अनुमंडल पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी के साथ चैनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमिता लकड़ा ने उपस्थित सभी ग्रामीणों की समस्याओं को सुना जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में कुल 18 मामले आए जिसमें अधिकतर मामले जमीन विवाद से जुड़े हुए थे। और कुछ लोगों यौन शोसन सहित बैंक पासबुक संबंधित मामले भी रखा जिसपर सभी समस्याओं को सुनते हुए पदाधिकारीयों ने जल्द मामले का निष्पादन करने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चैनपुर मुखिया शोभा देवी, कातिंग मुखिया मधुरा मिंज, जिप सदस्य मेरी लकड़ा, सीओ दिनेश कुमार,चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी, कुरूमगढ़ थाना प्रभारी कुमार चेतन ,एस आई दिनेश कुमार, अरूण सिंह, सहित सभी थाना स्टाफ एवं आमजन उपस्थित थे।

Translate »
error: Content is protected !!