झारखंडी संस्कृति पर आधारित शॉर्ट फिल्म का निर्माण शुरू

सिमडेगा:झारखंड की समृद्ध संस्कृति, लोकजीवन और सामाजिक पहचान को सिनेमा के माध्यम से प्रस्तुत करने वाली एक नई शॉर्ट फिल्म का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यह फिल्म झारखंडी समाज की आत्मा, परंपराओं और जमीनी संघर्षों को उजागर करने का प्रयास है। फिल्म की शूटिंग पश्चिम बंगाल में की जा रही है, जबकि संवाद और गीतों की भाषा ठेठ नागपुरी और सादरी के मिश्रण में रखी गई है, जिससे झारखंड की माटी की खुशबू पर्दे पर जीवंत हो सके।फिल्म के मुख्य स्तंभ सिमडेगा निवासी सत्या महतो हैं, जो सिंगर, अभिनेता, निर्देशक और गीतकार की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उनके साथ अभिनेता के रूप में सुबास महतो नजर आएंगे। फिल्म की नायिका मोनिका महतो हैं। सिनेमैटोग्राफी की जिम्मेदारी आतिफ अकाब संभाल रहे हैं।फिल्म का विशेष आकर्षण झारखंडी संस्कृति पर आधारित गीत है, जिसकी रिकॉर्डिंग अपोमा स्टूडियो में की गई है। रिकॉर्डिंग अनुकेत द्वारा की गई है। संगीत संयोजन में पेड पर अनुकेत, बांसुरी पर सिवप्रताप और कीबोर्ड पर विशाल महली ने पारंपरिक और आधुनिक संगीत का सुंदर समन्वय प्रस्तुत किया है।फिल्म की कहानी झारखंड की मिट्टी, आम लोगों के जीवन, उनके संघर्ष और पहचान से जुड़े भावनात्मक पहलुओं पर आधारित है, जबकि इसका क्लाइमेक्स सस्पेंस में रखा गया है। वेश-भूषा में भी पारंपरिक धोती, गमछा, साड़ी और आदिवासी आभूषणों के माध्यम से झारखंडी संस्कृति को प्रमुखता से दर्शाया गया है।

जिला स्तरीय विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों का नवाचार चमकासिमडेगा

:जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सिमडेगा में जेसीईआरटी और प्राचार्य डायट के निर्देशानुसार जिला स्तरीय विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त कंचन सिंह मुख्य अतिथि थीं, जबकि विशिष्ट अतिथियों में जिला नियोजन पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा, विधायक प्रतिनिधि मो. सम्मी आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश केरकेट्टा तथा जिला शिक्षा अधीक्षक-सह प्राचार्य डायट दीपक राम मौजूद रहे।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद प्राचार्य डायट ने अतिथियों को पौधा और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। जिला शिक्षा अधीक्षक ने स्वागत भाषण दिया, वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रदर्शनी के उद्देश्य और महत्व पर विस्तृत जानकारी दी।उपायुक्त कंचन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ज्ञान ऐसी संपत्ति है जिसे कोई छीन नहीं सकता। उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा शिक्षा को मॉडल के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास उनके भविष्य को मजबूत बनाएगा। उन्होंने शिक्षकों और छात्रों से अधिक से अधिक विद्यालयों को प्रदर्शनी में शामिल करने का अनुरोध किया। उपायुक्त ने जोर दिया कि स्वयं के हाथों से बनाया गया मॉडल सीखने को स्थायी बनाता है और बच्चों में रचनात्मकता को बढ़ाता है।प्रदर्शनी में जिले के विभिन्न विद्यालयों के कुल 710 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक मंडली ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण कर मॉडल की प्रस्तुति, नवाचार और विषय की समझ के आधार पर परिणाम घोषित किए।सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को उपायुक्त और अतिथियों द्वारा मोमेंटो और उपहार देकर सम्मानित किया गया।निर्णायक मंडली में अमित चतुर्वेदी (पिरामल फाउंडेशन), पंचानन महतो (अजीम प्रेमजी फाउंडेशन), केशव तिवारी (रूम टू रीड) और डायट संकाय सदस्य सुनील कुमार गुप्ता, अनिल कुमार तथा कंचन मंगला किंडो शामिल थे।कार्यक्रम संचालन जैकब लकड़ा, मयंक शेखर दास और विवेक केरकेट्टा ने किया, जबकि डायट टीम के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।

विज्ञान प्रदर्शनी (कक्षा 1–8 संवर्ग)
प्रथम: राजकीयकृत मध्य विद्यालय ठाकुर टोली
द्वितीय: उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरनाडीह सिमडेगा
तृतीय: जी आई एल मध्य विद्यालय किनकेल
विज्ञान प्रदर्शनी (उच्च विद्यालय संवर्ग)
प्रथम: राजकीयकृत उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय रामलोया पाकरटाड़
द्वितीय: सेंट मेरिज प्लस टू उच्च विद्यालय सिमडेगा
तृतीय: राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय कुरडेग
सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी (कक्षा 1–8 संवर्ग)
प्रथम: राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलडेगा
द्वितीय: राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय जयंती ग्राम अरानी
तृतीय: राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय टैंसेरा कोलेबिरा
सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी (उच्च विद्यालय संवर्ग)
प्रथम: राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय सारंगपानी
द्वितीय: राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिकरियाटांड
तृतीय: राजकीय माध्यमिक विद्यालय जितियाटोली कोलेबिरा

बानो के बीरता जलडेगा में ईद मेला का भव्य आयोजन, नागपुरी गीत-संगीत ने मोहा मन

बानो। प्रखंड क्षेत्र के बीरता जलडेगा में पारंपरिक उत्साह के साथ ईद मेला का आयोजन किया गया। मेला समिति की ओर से नागपुरी गीत-संगीत और लोकनृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा प्रखंड महामंत्री सह मेला समिति अध्यक्ष फिरू बड़ाईक, संरक्षक सन्तु सिंह तथा कोषाध्यक्ष कृष्णा सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में फिरू बड़ाईक ने कहा कि “गाँव की परंपरा और संस्कृति को बचाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। युवा पीढ़ी को आगे आकर अपनी सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखना चाहिए। मेला-जत्रा गाँव में मनोरंजन और सामाजिक एकता का माध्यम है।मेला का शुभारंभ मशहूर युवा गायक रूपेश बड़ाईक ने माता वंदना से किया। इसके बाद दिनभर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नागपुरी और लोकगीत प्रस्तुत कर दर्शकों को झुमाया। कार्यक्रम में जदुरा नाच और नागपुरी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया।ग्रामीणों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से गांव की संस्कृति जीवंत रहती है और लोगों को आपसी मेलजोल का अवसर मिलता है।

राजकीय रामरेखा महोत्सव 2025 के प्रचार-प्रसार को लेकर मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित

सिमडेगा: जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सिमडेगा के द्वारा गुरुवार को जिले के सभी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ब्यूरो चीफ एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी राजकीय रामरेखा महोत्सव 2025 के प्रचार-प्रसार की रणनीति तय करना था।बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष रामरेखा धाम मेला का आयोजन 4 से 6 नवंबर 2025 तक किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा इसे राजकीय मेला घोषित किया गया है। 4 एवं 5 नवंबर (कार्तिक पूर्णिमा) को रामरेखा धाम परिसर में भव्य राजकीय रामरेखा महोत्सव आयोजित होगा। उन्होंने सभी मीडिया प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे इस आयोजन के प्रचार में सक्रिय भूमिका निभाएं, ताकि अधिक से अधिक लोग इस ऐतिहासिक आयोजन से जुड़ सकें।बैठक के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों ने रामरेखा क्षेत्र में नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या और प्रेस कर्मियों के लिए पास व आईडी कार्ड की व्यवस्था की आवश्यकता पर बल दिया।डीपीआरओ ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से अपील की कि वे यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से रामरेखा धाम से जुड़ी जानकारियाँ साझा करें। उन्होंने बताया कि महोत्सव में छऊ नृत्यपाइका नृत्य और अन्य लोकनृत्य प्रस्तुत होंगे। इसके अलावा शालिनी दुबे, पूजा चटर्जी, राधा श्रीवास्तव, रविन्द्र जोनी, मुकुंद नायक और जगदीश बड़ाईक जैसे कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।बैठक में जिले के सभी प्रमुख मीडिया प्रतिनिधि एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उपस्थित रहे।

गुमला जिले के बसिया, कामडारा और पालकोट के विश्वकर्मा कारीगरों को मिलेगा कौशल उन्नयन प्रशिक्षण

गुमला – जिले के बसिया, कामडारा, और पालकोट क्षेत्रों के कारीगरों को मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर विकास उद्यम बोर्ड के तहत कौशल उन्नयन प्रशिक्षण दिया जाएगा। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर ब्रास कारीगरों को हॉट मेटल डोकरा, पालकोट के टाँगरिया ग्राम में म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट मंदार कला, और कामडारा के SFURTI क्लस्टर उद्योगिनी में लाह बेंगल का प्रशिक्षण शुरू किया गया है।जिला उद्यमी समन्वयक ने बताया कि मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर विकास योजना के तहत कारीगरों को टूल किट, कौशल प्रशिक्षण, और कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC) जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। बसिया के रामजरी में CFC का निर्माण अंतिम चरण में है और अगले 7-10 दिनों में इसे शुरू कर दिया जाएगा। रॉ मटेरियल की उपलब्धता को देखते हुए बांस की खेती को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।अब तक जिले में आठ हजार विश्वकर्माओं का पंजीकरण प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत हो चुका है। प्रथम चरण में 1200 बांस कारीगरों, 250 माटी शिल्पकारों, और 130 ब्रास कारीगरों का पंजीकरण पूर्ण हो चुका है। इन कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण और उत्पादन केंद्रों की सुविधाएं दी जाएंगी।कारीगरों का पंजीकरण पंचायत भवनों में VLE के माध्यम से हो रहा है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा पहचान पत्र, प्रमाण पत्र, ₹15,000 की टूल किट राशि, और ₹1 लाख का क्रेडिट लिंकज 5% ब्याज दर पर दिया जाएगा।

विश्व ओजोन दिवस पर मयूरी ट्रस्ट द्वारा पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

गुमला के शबरी आश्रम में मयूरी ट्रस्ट द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, ओजोन परत संरक्षण पर बल

गुमला – विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर मयूरी ट्रस्ट, गुमला द्वारा शबरी आश्रम में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पेंटिंग प्रतियोगिता में मनीषा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सुमरिता खड़िया दूसरे और सुशांति कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं। निबंध प्रतियोगिता में नमिता कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि लक्ष्मी रानी कुमारी और अलमा असूर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बनवासी कल्याण केंद्र गुमला के संगठन मंत्री खेदू नायक ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से हो रहे विनाश के पीछे ओजोन परत की क्षति एक बड़ा कारण है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण और हमारी लापरवाही से ओजोन परत को गंभीर नुकसान हो रहा है, जिसे रोकने के लिए हमें जागरूक और जिम्मेदार बनना होगा।मयूरी ट्रस्ट की सचिव चैताली सेन गुप्ता ने बताया कि 16 सितंबर 1987 को मॉन्ट्रियल में ओजोन परत की रक्षा के लिए एक अंतरराष्ट्रीय समझौता हुआ था, जो ओजोन परत को नुकसान पहुंचाने वाले रसायनों के उपयोग को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम था। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विश्व ओजोन दिवस 2024 की थीम “मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल: जलवायु कार्यवाही को आगे बढ़ाना” है, जो ओजोन परत की रक्षा और जलवायु सुधार की दिशा में प्रगति को दर्शाता है।कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों में बनवासी कल्याण केंद्र की महिला प्रमुख ललिता कुमारी, सुजाता मुंडा, लक्ष्मी कुमारी, चंपा देवी, वसंत कुमार गुप्ता और अन्य सदस्य शामिल थे।

गुमला के टेंगरिया में 50 दिवसीय लोक वाद्य यंत्र कार्यशाला का शुभारंभ

पारंपरिक धरोहरों के संरक्षण और स्वरोजगार को मिलेगा बढ़ावा

गुमला – मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, गुमला और भारतीय लोक कल्याण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में अनुसूचित जातियों के पारंपरिक वाद्ययंत्र निर्माण के कौशल विकास हेतु 50 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन 12 सितंबर 2024 को ग्राम टेंगरिया, प्रखंड पालकोट, गुमला में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कौशल उन्नयन योजना के तहत किया गया, जिसका उद्देश्य पारंपरिक वाद्ययंत्र निर्माण के माध्यम से अनुसूचित जातियों के लाभुकों को आत्मनिर्भर बनाना और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है।कार्यशाला का उद्घाटन महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र गुमला, प्रखंड विकास पदाधिकारी पालकोट, जिला उद्यमी समन्वयक, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। अपने संबोधन में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे और लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनने का मार्ग मिलेगा।कार्यशाला में उपस्थित सर्किल पोस्ट ऑफिस पोस्ट पेमेंट कार्यकारिणी ने कारीगरों को डिजिटल पेमेंट के महत्व के बारे में बताया और जिले में कारीगरों के लिए पोस्ट पेमेंट अकाउंट खोलने की प्रक्रिया पर जोर दिया।प्रशिक्षण के दौरान लाभुकों को आवश्यक टूलकिट, स्टेशनरी और बैग भी प्रदान किए गए। कार्यशाला में कुल 50 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं, जिनकी सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम को सफल बनाने में भारतीय लोक कल्याण संस्थान की प्रमुख भूमिका रही।कार्यक्रम को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ऐतिहासिक बताते हुए इसे पारंपरिक धरोहरों के संरक्षण और उनके विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

चैनपुर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चैनपुर:–चैनपुर के दुर्गा मंदिर परिसर में गणेश पूजा के 25 वें वर्ष पूरे होने पर समिति के लोगों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चैनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमिता लकड़ा, सहित चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी,जिला परिसद सदस्य मेरी लकड़ा,चैनपुर मुखिया शोभा देवी दुर्गा मंदिर के संरक्षक चन्देस्वर साह ने सामूहिक रूप से फिता काट कर प्रोग्राम का शुभारम्भ किया वहीं समिति के लोगों के द्वारा सभी अतिथियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में बाहर से आए कलाकारों के द्वारा एक से एक भक्ति गीत, नागपुरी गीत एवं नृत्य पेश किया गया वहीं दर्शकों ने भी कार्यक्रम का जज्ञकर लुत्फ उठाया खासकर युवा वर्ग नागपुरी गाने में जमकर झूमते नजर आए इधर कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर चैनपुर पुलिस अलर्ट मोड में दिखी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो जिसको लेकर जगह जगह जवान तैनात किए गए थे वहीं मेन रोड में सड़क सुरक्षा को देखते हुए पुलिस के द्वारा बैरेकेटिंग भी लगाया गया था।

दूध के दांत अभी टूटे भी नहीं है पर हॉकी स्टिक लेकर बच्चे पहुंचने लगे मैदान

सिमडेगा:हॉकी सिमडेगा द्वारा हॉकी झारखंड,जिला प्रशासन और जय टेंट के सहयोग से हॉकी की नर्सरी सिमडेगा जिला में ग्रासरूट स्तर से हॉकी को बढ़ाने और बाल अवस्था से हॉकी खिलाड़ियों में प्रतियोगी क्षमता लाने के लिए नन्हे मुन्ने हॉकी खिलाड़ियों के लिए आयोजित पहली हॉकी सिमडेगा मिनी सब जूनियर बालक एवं बालिका ग्रास रूट डेवलपेंट हॉकी प्रतियोगिता 2024  में खिलाड़ियों में  काफी उत्साह है। अभी दूध के दांत भी नही टूटे है और छोटे छोटे बच्चे हाथो में हॉकी स्टिक लेकर अपने  गांव की टीम से प्रतियोगिता में भाग लेकर खेल रहे है।इन नन्हे मुन्ने खिलाड़ियों के उत्साह को और अधिक बढ़ाने के लिए हॉकी सिमडेगा यथा संभव पुरुस्कार देकर प्रोत्साहित कर रहा है। इनमे से प्रमुख रूप से करिश्मा कुल्लू, शबनम लकड़ा,मिस्टी लकड़ा, इशांत प्रधान , लतेश्वर मांझी, रितेश मांझी, सचिन महतो, मनसु  मिंज, इत्यादि खिलाड़ियों को  इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मैच में नव युवक संघ हॉकी एसोसिएशन कुडपानी, आसनबेडा  के अध्यक्ष विजय कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर अहले सुबह पहले मैच का प्रारम्भ कराया।जबकि दूसरे मैच में भारतीय सेना में कार्यरत राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मुकेश लकड़ा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया।आज दूसरे दिन अभी तक 07 मैच खेले गए,एक मैच वारिश के कारण हुआ स्थगित। जिसमे बालिका वर्ग में  गोंडवाना क्लब सिमडेगा और आर सी प्राथमिक विद्यालय कोचेडेगा के बीच खेले गए मैच गोल रहित बराबरी पर रहा जब एक और मैच में डे बोर्डिंग हॉकी प्रशिक्षण केंद्र करंगागुड़ी  ने आर सी उत्क्रमित मध्य विद्यालय करंगागुड़ी को 2-0 से, गोंडवाना क्लब ने पैकपरा को 11-00 से,  आर सी उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ने जामबहर को 6-0 से पराजित कर पूरे अंक हासिल किए। वन्हीं बालक वर्ग में गोंडवाना क्लब सिमडेगा ने आर.सी प्राथमिक विद्यालय कोचेडेगा को 1-0 से पराजित किया।जबकि आत्म निर्भर हॉकी प्रशिक्षण केंद्र कुरकुरा बनाम आर सी उत्क्रमित मध्य विद्यालय करंगागुड़ी तथा पैकपारा बनाम जामबहार के बीच खेले गए मैच गोल रहित बराबरी पर रही।प्रतियोगिता को सफल बनाने में हॉकी सिमडेगा के मनोज कोनबेगी, पंखरासियूस टोप्पो, सुनील तिर्की, कमलेश्वर मांझी, तारिणी कुमारी, वेद प्रकाश, करिश्मा परवार, कुनूल भेंगरा, मनसुख जोजो,सुशीला कुजूर, रीना कुमारी, मनीषा मिंज, सुनैना कुमारी, सदर हॉस्पिटल सिमडेगा के स्वास्थ्य कर्मी इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका है।

इंदिरा गांधी चौक के सुंदरीकरण कार्य का विधायक भूषण बाड़ा ने किया निरीक्षण

सिमडेगा:विधायक भूषण बाड़ा ने केरसई प्रखंड मुख्‍यालय स्थिति इंदिरा गांधी चौक में हो रहे सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इंदिरा गांधी चौक का निर्माण विधायक मद से हो रहा है। मौके पर विधायक ने संवेदक को कार्य में गुणवत्‍ता का ख्‍याल रखने का निर्देश दिया। उन्‍होंने कहा कि स्‍व इंदिरा गांधी के नाम पर जिले का एकमात्र चौक केरसई में है। लेकिन दुर्भाग्‍य की इस चौक का सुंदरीकरण अब तक नहीं हो पाया था। मौके पर विधायक ने ग्रामीणों के साथ मुलाकात करते हुए उनकी समस्‍याएं भी सुनी। उन्‍होंने ग्रामीणों को भरोसा जताया कि जल्‍द उनकी सभी समस्‍याओं का समाधान किया जाएगा। वहीं विधायक ने प्रखंड में एक भी पीएचसी अथवा सीएचसी नहीं रहने से लोगों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सेवा नहीं मिल पा रही है। इसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। उन्‍होंने कहा कि विधानसभा सत्र में भी इसके लिए आवाज उठा चुके हैं। साथ ही सरकार से भी केरसई प्रखंड मुख्‍यालय में स्थित स्‍वास्‍थ्‍य उपकेन्‍द्र को सीएचसी में तब्‍दील कराते हुए पर्याप्‍त मात्रा में चिकित्‍सक एवं स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कराने की मांग कर चुके हैं। साथ ही अस्‍पताल में कई जरुरी जांच सहित अन्‍य कई सुविधाएं बहाल करने की सरकार से मांग की जा चुकी है। मौके पर जिप सदस्‍य जोसिमा खाखा ने भी अपने विचार रखे। उन्‍होंने कहा कि विधायक के पहल पर इंदिरा गांधी चौक का सुंदरीकरण किया जाना सराहनीय पहल है। मौके पर जिप सदस्य प्रेमा बड़ा,प्रखंड अध्यक्ष जेफरेन केरकेट्टा,प्रखंड अध्यक्ष सह जिला उपाध्यक्ष अजीत लकड़ा,सिमडेगा विधान सभा क्षेत्र युवा अध्यक्ष सोनल लकड़ा,विधायक प्रतिनिधि माइकल खरिया,विधायक प्रतिनिधि मूँश खेस,विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र प्रसाद,विधायक शशि प्रसाद,जिला महासचिव  सम्भू प्रसाद,मनोहर प्रसाद,अनूप लकड़ा,कृष्णा प्रसाद,फादर बोनीफास डुंगडुंग,बसारत अंसारी,अशोक प्रसाद,अजय कुमार,थाना प्रभारी नवीन कुमार,पंचायत अध्यक्ष नुवेल मिंज,ग्रेगोरी कुल्लू,अनिल केरकेट्टा,नीला नाग,सुशील टोप्पो,जॉन,महिला प्रखंड अध्यक्ष मधुचंद खलखो,अशरानी,लेलशन केरकेट्टा,रूपफेनिश डुंगडुंग,यूथ के सागर,जॉनी,राहुल, अरबिंद आदि उपस्थित थे।

Translate »
error: Content is protected !!