केरसई में 20 -20 परिवारो को बकरी एवं मुर्गी का चूजा निशुल्क वितरण 

केरसई: लीड्स संस्था के सहयोग से अंधेरी हिलफ बॉन परियोजना के अंतर्गत ग्राम कोनस्केली के समेकित पशुधन विकास केंद्र में कोनजोबा पंचायत के कोरकोटजोर, गोरारजोर एवम पकरटोली और बाघडेगा पंचायत के कोनास्केली एवम पहारसारा ग्राम के कुल 20 परिवारों को उन्नत नस्ल के दो-दो बकरियां प्रति परिवार एवम 20 परिवार को  40-40 मुर्गी का चूजा निशुल्क वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन में  पशुपालन विभाग से भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा0राखी टोप्पो, जिला परिषद सदस्य  प्रेमा बाड़ा, कोनजोबा पंचायत के मुखिया मून्स खेस, बाघड़ेगा पंचायत के मुखिया राहुल रोहित तिग्गा, उप मुखिया अनूप कुजूर के  हाथो से किया गया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य वैसे  किसान जिनका खेती के लिए जमीन बहुत कम है या नही है उनको पशुपालन के क्षेत्र में आजीविका से जोड़ कर उनके आय में वृद्धि करना और उन्हें आत्म निर्भर बनाना है।मौके पर संस्था के पशु विशेषज्ञ संदीप कुमार के द्वारा बकरियों का रख-रखाव, टीकाकरण एवम बकरियों को होने वाली बीमारियों का पहचान करना इत्यादि के बारे जानकारी दिया गया।मौके पर मो इब्राहिम, प्रदीप टोप्पो, विवेक लकड़ा, सुमीरा बड़ाईक, बिनीता लकड़ा एवम ग्रामीण उपस्थित हुए।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में जिला समन्वय एवं निगरानी समिति की हुई बैठक बोले-

सभी पीवीटीजी गांवों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ने का करे कार्य

सिमडेगा :- केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति  की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजन हुआ। 

बैठक के दौरान मंत्री के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय उच्च पथ, पेयजल एवं स्वच्छता, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, बी.एस.एन.एल, आई.टी.डी.ए., शिक्षा, कृषि, सहकारिता, ग्रामीण विकास विभाग कार्य प्रमण्डल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, जे. एस. एल. पी. एस., आपूर्ति,  भारतमाला प्रोजेक्ट, विद्युत सहित जिला सम्बध विभागों की विस्तृत समीक्षा की।उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा कर जिले के  सभी गांवों को ससमय प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जो सड़क फॉरेस्ट क्लीयरेंस के तहत लंबित है उसका निष्पादन सुनिश्चित कराते हुए शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करें। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा कर जिले में अब तक नल से जल योजना से आच्छादित गांव की जानकारी ली। कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया कि नल से जल योजना के तहत जिले के 67% गांवों जल आपूर्ति की जा रही बाकी बचे सभी गांवों को मार्च 2024 तक कर दिया जाएगा। माननीय मंत्री जी के द्वारा जिले में संचालित नल से जल आपूर्ति की सुचारू रूप से हो रहा है या नहीं इसका गांव व टोलों का भ्रमण कर जायजा लेने का निर्देश दिया। खराब पड़े जल मीनारों को भी ठीक करने की बात कहीं। आई.टी.डी.ए. की समीक्षा कर मंत्री द्वारा पीवीटीजी समुदाय के बच्चों की शिक्षा एवं उनके आजीविका के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने सभी पी.वी.टी.जी. गांवों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ने का निर्देश दिया। कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में कृषि कार्य हेतु जिले में क्या-क्या कार्य किए जा रहे हैं इसकी जानकारी ली। इसके लिए उन्होंने कृषि पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। साथ ही वनोपज से संबंधित कार्यों की जानकारी लेते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। जिले में धान अधिप्राप्ति योजना के अंतर्गत धान की खरीद का जानकारी ली। उन्होंने समय से धान की खरीद करने और किसानों को समय से भुगतान करने का निर्देश दिया। केंद्रीय मंत्री ने जिले में महिला सशक्तिकरण करने की दिशा में जेएसएलपीएस को स्वयं सहायता ग्रुप की महिलाओं के साथ समन्वय स्थापित कर विभिन्न कार्यों का प्रशिक्षण देते हुए महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करा कर उनके परिवार को सशक्त बनाने की दिशा में आवश्यक निर्देश दिए। साथी कृषि के क्षेत्र में एवं वनोपज उत्पाद को मार्केट लिंकेज करने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्देश दिया। बैठक से पूर्व केंद्रीय मंत्री के समाहरणालय पहुंचने पर उपायुक्त सिमडेग अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार एवं अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार सिन्हा ने बुके देकर स्वागत किया। डीआरडीए डायरेक्टर रवि कुमार राम के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। बैठक में सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, जिला परिषद अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग, विधायक प्रतिनिधि सिमडेगा संतोष कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि कोलेबिरा मो शामी आलम, तोरपा विधायक प्रतिनिधि, जिला स्तरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, प्रमुख एवं अन्य उपस्थित थे।

बानो प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बांकी पंचायत क्षेत्र का किया दौरा

बानो -प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नईमउद्दीन अंसारी ने प्रखण्ड के बांकी पंचायत का दौरा कर पंचायत में चल रहे बिकास योजना की जानकारी ली साथ ही पंचायत में प्रधानमंत्री आवास का भी निरीक्षण किया ।प्रखंड विकास पदाधिकारी बानो के द्वारा बांकी पंचायत में अपूर्ण आवास का निरीक्षण किया गया एवं सभी लाभुको को एक सप्ताह के अंदर आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पंचायत सचिव को आवास निर्माण में हो रही परेशानियों का समाधान करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने जिस उद्देश्य के साथ गरीबों को मकान दे रही है उसी उद्देश्य को समझते हुए लाभुक जल्द से जल्द आवास निर्माण कार्य को पूरा करें ताकि सरकार का लक्ष्य पूरा हो ,बाकी बचे हुए लोगों को भी योजनाओं का लाभ दिया जा सके ।लाभुक लापरवाही ना  करे।बांकी मुखिया को भी निर्देश दिया गया कि  लाभुकों से मिल कर समस्या का निराकरण कराएं।

सिमडेगा एसपी ने मासिक क्राइम गोष्ठी का किया आयोजन ,एसपी ने दिये निर्देश

दुर्गा पूजा में सादे लिबास एवं ड्रोन के माध्यम से रखी जाएगी शहर में नजर:एसपी

सिमडेगा: एसपी सौरभ ने  मंगलवार को आगामी पर्व त्यौहार को लेकर एसपी कार्यालय सभागार में मासिक क्राइम गोष्ठी का आयोजन किया। क्राइम गोष्ठी का आयोजन करते हुए उन्होंने विभिन्न  बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने अपराध नियंत्रण अनुसंधान नियंत्रण आगामी पर्व त्यौहार को लेकर विधि व्यवस्था सहित कई बिंदुओं पर थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।एसपी सौरभ ने कहा दुर्गा पूजा को लेकर विभिन्न थाना प्रभारी को किसी प्रकार की समस्या में किस प्रकार से पहल करने पर चर्चा की। इसके अलावा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के सत्यापन जेल से छूटे हुए लोगों का सत्यापन एवं जमानतदारो का सत्यापन आदि चीजों को लेकर चर्चा हुई।उन्होंने बताया कि सिमडेगा पुलिस टेक्निकल आगे बढ़ने का प्रयास कर रही है ।और इसके लिए बीआइटी रांची की टीम यहां आकर काम कर रही है ताकि आने वाले दिनों में टेक्नोलॉजी के माध्यम से सिमडेगा पुलिस हर बिंदुओं पर बेहतर साबित हो सके। उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर सिमडेगा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। ड्रोन कैमरा एवं सादे निवास के माध्यम से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जाएगी ।जो भी पूजा के दौरान किसी प्रकार की गलत कार्य करते हुए पाए जाएंगे ।उनके विरुद्ध विभिन्न धाराओं के साथ कार्रवाई होगी। पिछले महीने किए गए दर्ज कांडों में अब तक किए गए निष्पादन ट्रायल एवं अन्य बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी को सम्मानित किया। उन्होंने कहा की पूजा के दौरान सिमडेगा जिला सीमावर्ती क्षेत्र छत्तीसगढ़ और उड़ीसा बॉर्डर पर भी बारीकी से नजर रखी जाएगी ,ताकि किसी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना ना हो। इस मौके पर लोक अभियोजक के द्वारा पिछले महीने न्यायालय के माध्यम से आरोपियों को मिली सजा ,लंबित कांड ,केस डायरी निष्पादन ,गवाहों की बयान आदि कई विषयों पर विस्तार पूर्वक थाना प्रभारियों के साथ चर्चा की। एसपी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से थानावर विभिन्न बिंदुओं पर भी समीक्षा किया ।मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस अंचल निरीक्षक एवं सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।

गृह रक्षा वाहिनी सिमडेगा इकाई की हुआ चुनाव सुनील टेटे बने जिला अध्यक्ष

सिमडेगा: सिमडेगा डाक बंगला में गृह रक्षा वाहिनी लोक सेवक संघ झारखंड सिमडेगा इकाई की जिला समिति का रविवार को  गठन हुआ जहां मुख्य रूप से पर्यवेक्षक के रूप से ठेठईटांगर प्रखंड प्रमुख विपिन पंकज मिंज मौजूद रहे। जहां पर सर्व समिति से चुनावी प्रक्रिया को संपन्न करवाते हुए जिला अध्यक्ष सुनील टेटे,

जिला सचिव सुरेश कुमार मांझी,उपाध्यक्ष अजय होरो को बनाया गया वही कार्यकारी अध्यक्ष देवनारायण दास,कोषाध्यक्ष बंधु कांसी ,संगठन सचिव संजय सुनानी,

कार्यालय सचिव विक्टोर खेस,महिला जिला अध्यक्ष संगीता कुमारी,जिला सचिव रीता देवी,उपाध्यक्ष रोशनी कुमारी,एवं संगठन सचिव सोनी कुमारी को बनाया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को माला पहनकर स्वागत किया गया साथ ही सभी लोगों को संगठन मजबूत करते हुए होमगार्ड के विभिन्न समस्याओं को पूरे जोर-शोर के साथ प्रशासन और सरकार के बीच मांग रखने की बात कही गई एवं उनके हक अधिकार के लिए हमेशा लड़ाई लड़ने की बात कही।मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अमर तिरिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष हरेराम सिंह, प्रदेश  प्रदेश संगठन सचिव दिनेश कुमार यादव, एवं जुनास खेस‌‌‌, प्रदेश सचिव शिवा बड़ाईक,,उपसचिव सत्यनारायण बिरवा, एवं बिरसा भेंगरा, एवं भारी संख्या में महिला पुरुष जवानों एवं सुरक्षा बल पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मॉडल डिग्री कॉलेज बानो में नए सत्र 2023-2027 का हुआ शुभारंभ 

बानो: मॉडल डिग्री कॉलेज बानो सिमडेगा में नए सत्र 2023-2027 के विद्यार्थियों का कॉलेज प्रशासन ने जोरदार स्वागत किया नए विद्यार्थियो में भी बहुत ज्यादा उत्साह देखा गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम कुमार प्रसाद ने नए विद्यार्थियो का स्वागत करते हुए छात्र छात्राओं को उनके लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने तथा शिक्षक और विद्यार्थियो के मध्य मधुर संबंध स्थापित करने पर जोर दिया ।साथ ही साथ कॉलेज में पढ़ाई का माहौल तैयार कर उज्वल भविष्य निर्माण पर जोर दिया। असिस्टेंट प्रोफेसर उत्तम रॉबर्ट गुड़िया ने महाविद्यालय को परिवार की संज्ञा देते हुए छात्र छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना की।साथ ही साथ असिस्टेंट प्रोफेसर कुमारी शिप्रा ने भी विद्यार्थियो को जीवन में आगे बढ़ने एवम सफल होने का मंत्र दिया। डॉ नीलम कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।इस मौके पर प्राचार्य डॉ राम कुमार प्रसाद, असिस्टेंट प्रोफेसर उत्तम रॉबर्ट गुड़िया, कुमारी शिप्रा , डॉ नीलम कुमारी, पमीना बाड़ा, अश्विन , संजीव कुमार सिंह,गीता कुजूर, अंजना केरकेट्टा, आदि लोग उपस्थित थे।

मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा अंतराज्जीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ उदघाटन

सिमडेगा:जलडेगा प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा अंतराज्जीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन हुआ। नवयुवक संघ एवं मोटिया संघ जलडेगा द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का उदघाटन झापा के केन्द्रीय उपाध्यक्ष ओपी अग्रवाल, झापा जिलाध्यक्ष मतियस बागे, ओलिवर लकड़ा, समिति के संरक्षक सुभाष साहु आदि ने फिता काटकर प्रतियोगिता का उदघाटन किया। प्रतियोगिता का उदघाटन मैच एससीएस गांगुटोली बनाम नवागांव लोहंडा के बीच खेला गया। जिसमें गांगुटोली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नवागांव की टीम को 6-0 से पराजित किया। मौके पर अपने संबोधन में अतिथियो ने बेहतर आयोजन के लिए समिति को धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियो को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। हॉकी की तरह ही फुटबॉल में भी जिले का नाम रोशन करने की बात कहते हुए अतिथियों ने सभी खिलाड़ियो को शुभकामना दी। प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग देने वाले पूर्व मंत्री एनोस एक्का, संदेश एक्का के प्रति भी आभार व्यक्त किया गया। मौके पर उम्बलन कंडुलना, अनिमा टोपनो, बालमुनि लुगुन, विनोद बड़ाईक, रोयन टोपनो, नितेन्द्र प्रसाद, जोगेश्वर प्रधान, नरेश नायक, जंयती बड़ाईक, आकाश साहु, आशीष साहु, चिराग बाड़ा, रवि बड़ाईक सहित कई लोग उपस्थित थे।

इंडियन स्वच्छता लीग में शौर्य सिमडेगा का प्रतिनिधित्व कर रही श्री सत्य ठाकुर ग्रुप

सिमडेगा:स्वच्छता को लेकर चल रहे के शहर के बीच स्वच्छ प्रतिस्पर्धा इंडियन स्वच्छता लीग जिसमें  सिमडेगा शहर शौर्य सिमडेगा के नाम से भाग ले रहा है। यह स्वच्छता पखवाड़ा 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम में सत्या ठाकुर ग्रुप द्वारा स्वच्छता का संदेश अपने पारंपरिक नागपुरी संगीत एवं नृत्य के माध्यम से लोगों के बीच फैलाया जा रहा है। संबंध में प्रशासक नगर परिषद सिमडेगा के द्वारा अपील की गई कि अपने आसपास सफाई बनाए रखें यत्र तत्र न फेंके। सफाई कार्यो में एजेंसी का सहयोग करें। गिला एवं सूखा कचरा का विभाजन करें अलग-अलग कूड़ेदान का उपयोग करें। शहर को मुक्त बनाने में सहयोग करें। आपके सहयोग से ही शौर्य सिमडेगा कामयाब होगा।

केरसई टोंगरीटोली में पहान द्वारा किया गया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

केरसई-केरसई प्रखण्ड के टोंगरीटोली में पिछले दो महीनों से ट्रांसफार्मर खराब थी।जिससे टोंगरीटोली के करीब 40 परिवार विगत दो महीनों से अंधेरा में रहने को विवश थे।ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि रवि गुप्ता को दी, सांसद प्रतिनिधि ने बिजली विभाग से समन्वय बना कर टोंगरी टोली के ग्रामीणो को 25केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया।और गाँव के पहान तुलसी बड़ाईक के द्वारा विधिवत नारियल फोड़कर एवं पिता काटकर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया।मौके पर सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है हर परिवार को घर हर घर को नल, हर घर को बिजली, हर घर को बुनियादी सुविधाएं मिले, इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का यह प्रयास रहता कि गांवों में बिजली पानी स्वास्थ्य या अन्य कोई समस्या हो उसका समाधान प्रशासन से मिलकर जल्द हो।दो महीना के बाद गांव में बिजली जलने से ग्रामीणों में खुशी की लहर थी एवं उन्होंने सांसद प्रतिनिधि का आभार जताया।मौके पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गौतम कुमार तुलसी बड़ाईक मोरिस बिलुंग पोनसियन केरकेट्टा जेवियर बड़ा जसिंता टोप्पो अनिमा बिलुंग बिनीता बिलुंग अलीशा बड़ा मौजूद थे

आत्महत्या रोकथाम हेतु सहभागी कंप्यूटर एजुकेशन में किया गया कार्यक्रम

सिमडेगा:अंतर्राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के स्वास्थ्य विभाग में सहभागी कंप्यूटर एजुकेशन में किया कार्यक्रम आयोजन मौके पर छात्र-छात्राओं को आत्महत्या रोकथाम को लेकर विशेष जागरूकता अभियान के चलाया गया बतायया गया कि आत्महत्या से पूर्व सामान्य लक्षण मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियां, मानसिक स्वास्थ्य चिताओं पर चर्चा, बाहरी तनाव एवं आत्महत्या जैसे अभिशाप से बचाव के तरीकों से अवगत कराया गया शर्मिला बड़ाइक के ने कहा कि किसी भी परिस्थिती में आत्महत्या नहीं करनी चाहिए अगर आपको लगता हैं कि आप किसी मुसीबत में फांस गए हैं। तो आप तुरंत अपने से बढ़े या परिवार के सदस्य को समस्या से अवगत कराएं। इस अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के सदस्य शर्मिला बड़ाइक, संतु बड़ाइक ,माधुरी कुमारी एवं संस्थान के संचालक विपुल कुमार के अलावे अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी

Translate »
error: Content is protected !!